प्रभारी मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह ने की जिले के विकास कार्यों की समीक्षा अंडर-16 नेशनल फुटबाल चैम्पियनशिप का आगाज सरपंच के उपचुनाव में झांगुल से केशवप्रसाद व गुदमा से मालती वरकड़े निर्वाचित बालाघाट जिले के प्रभारी मंत्री एवं स्कूल शिक्षा मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह ने 26 जुलाई को कलेक्ट्रेट कार्यालय में अधिकारियों की बैठक लेकर विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने अटल पेंशन आयुष्मान कार्ड जल गंगा संरक्षण मनरेगा सीएम हेल्पलाइन धरती आबा ग्राम उत्कर्ष जनमन अभियान स्वरोजगार और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में उत्कृष्ट कार्य के लिए जिला प्रशासन की सराहना की। मंत्री ने कहा कि जिले को आगे भी योजनाओं में अग्रणी बनाना है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी योजनाओं के क्रियान्वयन में जनप्रतिनिधियों को विश्वास में लें उनके सुझावों को शामिल करें और उनसे निरंतर संवाद बनाए रखें। बालाघाट में 26 जुलाई को मुलना स्टेडियम में जूनियर बॉयज़ नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप बीसी राय ट्रॉफी 2025-26 का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में प्रभारी मंत्री उदय प्रताप सिंह उपस्थित रहे। उन्होंने खिलाड़ियों से अनुशासन में रहते हुए श्रेष्ठ प्रदर्शन करने का आह्वान किया और कहा कि यह आयोजन जिले के लिए बड़ी उपलब्धि है। प्रतियोगिता से खिलाड़ियों को राष्ट्रीय टीम में चयन का अवसर मिलेगा। पहले दिन ग्रुप ए में उत्तरप्रदेश ने त्रिपुरा को 5-1 से हराया अंडमान बनाम हिमाचल का मैच बारिश से रद्द हुआ। ग्रुप सी में पांडेचेरी ने आंध्रप्रदेश को 3-2 से और मध्यप्रदेश ने गुजरात को 2-1 से हराकर जीत दर्ज की। परसवाड़ा जनपद की ग्राम पंचायत गुदमा और झांगुल में सरपंच पद के उपचुनाव के लिए 22 जुलाई को मतदान हुआ जिसकी गणना 26 जुलाई को जनपद कार्यालय में की गई। शांतिपूर्ण प्रक्रिया के बाद परिणाम घोषित किए गए। ग्राम पंचायत झांगुल से केशवप्रसाद मर्सकोले और गुदमा से श्रीमती मालती वरकड़े विजयी घोषित हुए। रिटर्निंग ऑफिसर एसडीएम प्रदीप कौरव ने विजेताओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए। इस अवसर पर समर्थकों ने ढोल-नगाड़ों आतिशबाजी और मिठाइयों के साथ जश्न मनाया। रिटर्निंग ऑफिसर ने बताया कि दोनों पंचायतों में सरपंच पद के लिए दो-दो प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे और ईवीएम से मतदान कराया गया था। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। सर्ववर्गीय कलार समाज के जिलाध्यक्ष अभिषेक जायसवाल द्वारा संगठन को सशक्त बनाने और युवाओं को जोड़ने के उद्देश्य से लगातार बैठकें आयोजित की जा रही हैं। इसी क्रम में शनिवार को ग्राम भरवेली में युवा प्रकोष्ठ की बैठक आयोजित की गई जिसमें सर्वसम्मति से दीपेन्द्र सोहागपुरे को ग्राम भरवेली युवा प्रकोष्ठ का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। इस अवसर पर दीपेन्द्र ने कहा कि जिलाध्यक्ष द्वारा जो विश्वास जताया गया है उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा और समाजहित में ईमानदारी से कार्य करूंगा। उन्होंने समाज के विकास और एकजुटता के लिए युवाओं को सक्रिय रूप से आगे आने का आह्वान किया। सावन मास के अवसर पर श्री गणेश समिति भरवेली द्वारा शनिवार को भव्य कांवड़ यात्रा निकाली गई। यात्रा श्रीराममंदिर भरवेली से डीजे की भक्ति धुनों के साथ प्रारंभ हुई और प्रमुख मार्गों से होते हुए जयकारों के बीच वैनगंगा तट शंकरघाट पहुंची। वहां श्रद्धालुओं ने कांवड़ में नदी का पवित्र जल भरकर शिवमंदिर में जलाभिषेक किया। इसके बाद यात्रा खैरमाई मंदिर भरवेली पहुंची जहां पूजा-अर्चना और जलाभिषेक किया गया। कांवड़ यात्रा में बड़ी संख्या में पुरुष एवं महिलाएं शामिल हुए जो भगवान शिव के जयघोष करते हुए पूरे मार्ग में नाचते-गाते और पैदल चलते नजर आए। यात्रा पूर्ण श्रद्धा और उल्लास के साथ संपन्न हुई।