नारेबाजी और प्रदर्शन पर रोक कांग्रेस ने जताया विरोध मध्य प्रदेश में आगामी 28 जुलाई से शुरू हो रहे विधानसभा के मानसून सत्र से पहले विधानसभा अध्यक्ष द्वारा एक महत्वपूर्ण आदेश जारी किया गया है जिसका कांग्रेस ने विरोध शुरू कर दिया है. इस आदेश के तहत विधानसभा परिसर में किसी भी प्रकार की नारेबाजी या प्रदर्शन करने पर पूर्णतः प्रतिबंध लगा दिया गया है. यह रोक विधान सभा अध्यक्ष द्वारा संविधान के अनुच्छेद 94(2) के अंतर्गत लगाई गई है सोमवार-मंगलवार मिलेंगे प्रदेशाध्यक्ष बीजेपी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को अध्यक्ष से मुलाकात करने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। अभी तक अध्यक्ष के कार्यालय में मेल-मुलाकात का कोई निश्चित समय और दिन तय नहीं था। लेकिन अब बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल हफ्ते में दो दिन सोमवार और मंगलवार को प्रदेश कार्यालय में प्रदेश भर से आए कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। बुधवार से लेकर रविवार तक प्रदेश अध्यक्ष खंडेलवाल जिलों के प्रवास बैठकें और पार्टी के कार्यक्रमों में शामिल होंगे। प्रदेश अध्यक्ष से भेंट-मुलाकात का दिन तय होने से प्रदेश कार्यालय में रोजाना नेताओं कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की लगने वाली भीड़ कम होगी। महाकाल मंदिर की सुरक्षा में केंद्रीय सुरक्षा बल लगाए ऊज्जैन-आलोट लोकसभा क्षेत्र के सांसद अनिल फिरोजिया ने शुक्रवार को नई दिल्ली में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। उन्होंने विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर और महाकाल लोक क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा की।आगामी सिंहस्थ महाकुंभ 2028 के मद्देनजर सांसद ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए मंदिर परिसर में CISF और CRPF जैसी केंद्रीय सुरक्षा बलों की स्थायी तैनाती का अनुरोध किया। सभी कलेक्टर को रिपोर्ट देने के निर्देश मध्यप्रदेश में कुपोषण को लेकर एक जनहित याचिका दायर की गई जिस पर शुक्रवार को मुख्य न्यायाधीश संजीव सचदेवा एवं न्यायमूर्ति विनय सराफ की खंडपीठ ने सुनवाई की। हाईकोर्ट ने सभी जिलों के कलेक्टरों को आदेश दिया है कि वे अपने-अपने जिलों में कुपोषण की स्थिति की रिपोर्ट 4 हफ्ते के भीतर कोर्ट में पेश करें। कोर्ट ने इस मामले में राज्य सरकार और मुख्य सचिव से भी जवाब मांगा है। जबलपुर के दीपांकर सिंह ने हाईकोर्ट में यह जनहित याचिका दायर की थी। प्राथमिक विद्यालय में छत का प्लास्टर गिरा शहडोल जिले के बोडरी ग्राम पंचायत के सेहराटोला में स्थित शासकीय स्कूल की छत का एक बड़ा हिस्सा शुक्रवार को अचानक टूटकर गिर गया। घटना के समय कमरे में बच्चे और शिक्षक मौजूद थे। गनीमत रही किसी बच्चे को गंभीर चोट नहीं आई। इस घटना का वीडियो शनिवार को सामने आया है। लाठियों से पीटा कांग्रेस विधायक पर FIR रीवा में एक युवक ने कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा पर थर्ड डिग्री देने का आरोप लगाया है। युवक का नाम अभिषेक तिवारी है। उसका कहना है कि जब मैंने सैलरी मांगी तो विधायक ने लाठियों से पीटा। इसके बाद गुर्गों से भी पिटवाया। पुलिस थाने पहुंचा तो पुलिस ने शिकायत भी दर्ज नहीं की। सतपुड़ा और तवा डैम के गेट खोले गए साइक्लोनिक सकुर्लेशन (चक्रवात) ट्रफ और डिप्रेशन की वजह से मध्यप्रदेश में बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव है। भोपाल में रात से ही तेज बारिश हो रही है। शुक्रवार को उत्तरी हिस्से में जमकर बारिश हुई। नर्मदापुरम में तवा डैम के 7 गेट 10-10 फीट तक खोले गए हैं। वहीं बैतूल में सतपुड़ा डैम के 7 गेट 6-6 फीट तक खोले गए हैं