Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
25-Jul-2025

ग्राम पंचायत भरवेली में सरपंच के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव दो मतों से गिरा मिरेगांव गोंडेगांव व डोकरबंदी में बहाल हुई विद्युत आपूर्ति सेवा बालाघाट जिले के आदिवासी ट्रायवल क्षेत्रों में जारी है अवैध प्लाटिंग का खेल। बालाघाट की ग्राम पंचायत भरवेली में सरपंच गीता बिसेन के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव दो मतों से गिर गया। 20 पंचों वाली पंचायत में उपसरपंच सहित 13 पंचों ने प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया जबकि पास होने के लिए 15 मत जरूरी थे। प्रक्रिया बालाघाट तहसीलदार भूपेंद्र अहिरवार की निगरानी में संपन्न हुई। तहसीलदार ने बताया कि आवश्यक बहुमत नहीं मिलने से प्रस्ताव असफल रहा। सरपंच गीता बिसेन ने इसे जनता की जीत बताया और कहा कि उन्हें हटाने की साजिश नाकाम रही। वहीं उपसरपंच राजेश बाहेश्वर ने आरोप लगाया कि सरपंच पति ने कुछ पंचों को प्रभावित किया जिससे उनका बहुमत कमजोर पड़ा। बालाघाट-सिवनी हाईवे स्थित ग्राम पंचायत मिरेगांव में 24 जुलाई की देर शाम तेज आंधी-तूफान से एक विशाल नीम का पेड़ बिजली के पोल पर गिर गया। इससे 11 केवी और एलटी लाइन के पोल क्षतिग्रस्त हो गए जिससे मिरेगांव डोकरबंदी और गोडेगांव गांवों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। कुल 14 ट्रांसफार्मरों से जुड़ी आपूर्ति बाधित रही और ग्रामीणों को करीब 19 घंटे तक अंधेरे में रहना पड़ा। हादसा मिरेगांव के शासकीय माध्यमिक स्कूल के पास मुंशीलाल पटले के मकान के सामने हुआ। 25 जुलाई को विद्युत विभाग ने युद्धस्तर पर मरम्मत कर आपूर्ति बहाल की। इस दौरान ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। बालाघाट जिले के ट्रायवल क्षेत्र बैहर बिरसा और परसवाड़ा में अवैध प्लॉटिंग का धंधा जोरों पर है। बिना किसी अधिकृत लेआउट स्वीकृति के खेतों और खाली जमीनों को प्लॉट बनाकर बेचा जा रहा है। बिरसा तहसील के हल्का नंबर 16 खसरा नंबर 52/5 से 52/10 और 53/1 53/3 में प्रॉपर्टी डीलर द्वारा बिना विकास प्राधिकरण की अनुमति और बिना सड़क पानी नाली जैसी सुविधाओं के अवैध प्लॉटिंग की जा रही है। इससे भविष्य में यहां रहने वालों को भारी समस्याएं हो सकती हैं। सवाल यह है कि क्या प्रशासन इस अवैध गतिविधि पर कार्रवाई करेगा या फिर जनता को ठगी का शिकार होना पड़ेगा? इस पर बिरसा तहसीलदार राजू नामदेव क्या कहते हैं आइए सुनते हैं। बालाघाट मुख्यालय के बस स्टैंड से भटेरा रोड स्थित डॉ. अशोक लिल्हारे व शुभम लिल्हारे के नव-निर्मित ट्रायपाड अस्पताल का शुभारंभ 25 जुलाई को पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलादसिंह पटेल ने फीता काटकर किया। इसके बाद भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की गई। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री जालमसिंह पटेल भाजपा जिलाध्यक्ष रामकिशोर कावरे बालाघाट विधायक अनुभा मुंजारे लांजी विधायक राजकुमार कर्राहे सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। अतिथियों ने डॉ. लिल्हारे को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। चांगोटोला पुलिस पर चार युवकों ने मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है। युवकों का कहना है कि अप्रैल माह से पुलिस उन्हें चोरी के शक में बार-बार थाने बुलाकर प्रताड़ित कर रही है। आरोप है कि थाने के भीतर उन्हें वेदम पिटाई दी जाती है और मानसिक रूप से भी परेशान किया जाता है। इसको लेकर पीड़ित युवक बालाघाट मुख्यालय पहुंचे और आजाद समाज पार्टी की मदद से पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि यदि वे चोरी में लिप्त हैं तो पुलिस विधिवत मामला दर्ज करे लेकिन अनावश्यक रूप से प्रताड़ित कर पुलिस की छवि को धूमिल न किया जाए। अंडर-16 नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप बीसी राय ट्रॉफी 2025-26 का शुभारंभ 26 जुलाई को दोपहर 1 बजे मुलना स्टेडियम में होगा। इसमें देश के 16 राज्यों की टीमें भाग ले रही हैं। मुकाबले मुलना स्टेडियम और रेंजर कॉलेज मैदान में होंगे जबकि दो मैदानों को रिजर्व रखा गया है। आयोजन समिति अध्यक्ष रमेश रंगलानी और संयोजक तपेश असाटी ने बताया कि उद्घाटन समारोह में जिले के प्रभारी मंत्री राय उदय प्रताप सिंह मुख्य अतिथि होंगे। टीमें चार ग्रुपों में बांटी गई हैं और रोजाना चार मैच सुबह 9 बजे व दोपहर 3 बजे खेले जाएंगे। पहले दिन ग्रुप ए और ग्रुप सी के दो-दो मैच होंगे जिसमें त्रिपुरा यूपी अंडमान हिमाचल आंध्र पांडेचेरी गुजरात और एमपी की टीमें भिड़ेंगी।