Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
25-Jul-2025

जबलपुर: स्कूल में बच्चों से झाड़ू और बर्तन मंगवाने का वीडियो वायरल छात्रों ने किया विरोध प्रदर्शन जबलपुर। एक ओर जहां सरकार और बड़े नेता सरकारी स्कूलों में शिक्षा के स्तर को सुधारने की बात करते हैं वहीं ज़मीनी हकीकत इससे बिलकुल उलट नजर आ रही है। जबलपुर जिले के डुमना स्थित एक शासकीय स्कूल का वीडियो सामने आया है जिसमें छोटे-छोटे बच्चों से स्कूल परिसर में झाड़ू लगवाने और बर्तन मंजवाने का शर्मनाक दृश्य देखा गया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए हैं।वीडियो सामने आने के बाद जबलपुर के लॉ स्टूडेंट्स ने इस कृत्य का विरोध करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का घेराव किया और ज्ञापन सौंपा। संगठन के अध्यक्ष अंकुश चौधरी ने कहा कि बच्चों से ऐसे काम करवाना न केवल शिक्षा के अधिकार का उल्लंघन है बल्कि उनके भविष्य के साथ खुला खिलवाड़ है।इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी का कहना है कि मामला संज्ञान में आ गया है और संबंधित अधिकारियों के खिलाफ जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। शिक्षा विभाग पहले से ही भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरा हुआ है और अब बच्चों से मजदूरी कराना विभाग की संवेदनहीनता को उजागर करता है।इस घटना ने न केवल अभिभावकों बल्कि पूरे समाज को झकझोर कर रख दिया है जहां पढ़ने की उम्र में बच्चों से झाड़ू और बर्तन मंगवाए जा रहे हैं। रानी अवंति बाई लोधी सागर परियोजना के तहत बरगी बांध से वर्षा जल की निकासी शुक्रवार 25 जुलाई को सुबह 11 बजे से बढ़ाई जाएगी। वर्तमान में बांध से 10595 क्यूसेक जल निकासी की जा रही है जिसे बढ़ाकर 40259 क्यूसेक किया जाएगा। इसके लिए अब तक खुले पांच जलद्वारों की औसत ऊंचाई 0.5 मीटर से बढ़ाकर सात जलद्वारों को 1.21 मीटर की औसत ऊंचाई तक खोला जाएगा।बरगी बांध के कार्यपालन यंत्री राजेश सिंह गौंड के अनुसार बांध के ऊपरी क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण गुरुवार रात 8 बजे तक जल स्तर 419 मीटर रिकॉर्ड किया गया था। उस समय बांध में 36868 क्यूसेक वर्षा जल का प्रवाह हो रहा था। जल निकासी बढ़ाने के कारण नर्मदा नदी के निचले इलाकों में जलस्तर 2 से 3 फीट तक बढ़ सकता है। जबलपुर के पनागर थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां एक से अधिक नाबालिग बच्चियों के गर्भवती होने की पुष्टि हुई है। यह मामला तब सामने आया जब बच्चियां गर्भ संबंधी पंजीयन के लिए आंगनवाड़ी केंद्र पहुंचीं। हैरानी की बात यह है कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और महिला बाल विकास विभाग की अधिकारियों जिनमें अधिकारी आराधना गर्ग और सुपरवाइजर शामिल हैं ने इस गंभीर मामले को छुपाने की कोशिश की और थाने को सूचना तक नहीं दी। मीडिया द्वारा मामला उजागर किए जाने के बाद महिला बाल विकास विभाग हरकत में आया। विभाग के डायरेक्टर सौरभ सिंह ने निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कार्रवाई की बात कही है। साथ ही बच्चियों को प्रशासनिक सुरक्षा देने का आश्वासन भी दिया गया है। जांच तीन दिन में पूरी कर रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। संघ में बड़ा ही आक्रोश हैजिसको लेकर आज जबलपुर के संपूर्ण अधिवक्ता संघ के द्वारा काम काज बंद कर मानव श्रृंखला बनाकर जबलपुर पुलिस अधीक्षक के खिलाफ नारेबाजी कर इस्तीफा की मांग की गई उधर मामले को बढ़ता देख जिला सत्र न्यायालय के अधिवक्ता संघ अध्यक्ष मनीष मिश्रा के द्वारा बताया गया कि उनके अधिवक्ता साथियों के द्वारा पूर्व में भी शिकायत दी गई थी जिसको लेकर के 24 घंटे के अंदर कार्यवाही के निर्देश दिए थे पर 72 घंटे बीतने के बाद भी किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं हुई इस बात से उग्र होकर संपूर्ण अधिवक्ता संघ द्वारा यह प्रदर्शन किया जा रहा है इस संबंध में जबलपुर आईजी के द्वारा फोन के माध्यम से अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष मनीष मिश्रा से बात की गई और 3 दिनों के भीतर अपराधियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया गया इसके बाद अधिवक्ता संघ शांत हुए और इस प्रदर्शन को रोका गया। जबलपुर के गोहलपुर थाना से एक ऐसा मामला सामने आया जहां सोशल मीडिया पर फेक आईडी बनाकर नाबालिक बच्चियों से दोस्ती और अन्य रिश्ते बनाकर उन्हें बरगलाकर मुंबई तस्कर की जा रही थी जिसको लेकर के जब बच्ची के द्वारा मौका तलाश कर अपने परिजनों से इस बात की जानकारी दी गई उस वक्त पूरा परिवार सक्ते में आ गया और इस बात की शिकायत थाना गोहलपुर में की गई जिसको लेकर के फेक आईडी बनाने वाला तनवीन आलम जो की उत्तरप्रदेश का रहनेवाला है। और पूजा नाम की फेक आईडी बनाकर जबलपुर की बच्ची से बहन का रिश्ता बना कर उसे मुंबई ले गया था जिसको लेकर के गोहलपुर पुलिस के द्वारा एक टीम गठित कर मुंबई भेजा गया और जीआरपी मुंबई की मदद से बच्ची को सलामत वापस जबलपुर लेकर आए