रावनवाड़ा में खदान कर्मचारी की मौत पर अस्पताल में हंगामा सीएमओ का तबादला यूरिया को लेकर परेशान किसानों ने हाईवे में किया चक्काजाम 15 अगस्त तक पूरा करे प्रधानमंत्री आवास योजना के लक्ष्य — कलेक्टर जेल परिसर में न्यायाधीश ने किया पौधारोपण सांसद बंटी विवेक साहू ने केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से की मुलाकात गुरुवार को रावनवाड़ा में खदान कर्मचारी अशोक डेहरिया की हृदयाघात से मौत के बाद चिकित्सालय में हंगामा मच गया। मृतक परिवार और इंटक कार्यकर्ताओं ने चिकित्सकों पर प्रताड़ना का आरोप लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। विधायक सोहन वाल्मीकि भी प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे और मुख्य चिकित्सा अधिकारी के तत्काल तबादले की मांग की।महाप्रबंधक अनूप हजूरा ने चिकित्सकों की गलती स्वीकार कर माफी मांगी तथा सीएमओ का तबादला कर विरोध खत्म करवाया गया। मृतक की पत्नी ने आरोप लगाया कि चिकित्सकों ने अशोक को अनावश्यक परेशान किया और इलाज में लापरवाही बरती जिससे उसकी मौत हो गयी। हर्रई बायपास पर गुरुवार को यूरिया की मांग को लेकर हजारों किसान सड़क पर उतर आए और नरसिंहपुर-छिंदवाड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-547) पर करीब तीन घंटे तक चक्का जाम किया। किसानों ने पहले तहसील कार्यालय पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया लेकिन मांग पूरी न होने पर सड़क जाम कर दिया जिससे करीब एक किलोमीटर लंबा जाम लग गया। किसानों का कहना था कि वे एक माह से यूरिया संकट से जूझ रहे हैं और उन्हें समय पर खाद उपलब्ध नहीं हो रही है।स्थानीय प्रशासन की समझाइश के बावजूद किसान नहीं माने जिसके बाद अमरवाड़ा एसडीएम एसडीओपी और कृषि विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और दो दिनों में यूरिया उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। इसके बाद किसानों ने आंदोलन समाप्त किया। गुरुवार को कलेक्टर शीलेंद्र सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेड सभाकक्ष में ग्रामीण विकास विभाग की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में मनरेगा प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) स्वच्छ भारत मिशन सहित कई योजनाओं की गहन समीक्षा की गई। कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना में लक्ष्य पूर्ति के लिए 15 अगस्त तक की समय-सीमा तय की और आवास प्लस की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई। उन्होंने अधिकारियों को समय-सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए और चेतावनी दी कि लक्ष्य पूरा नही होने पर उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। छिंदवाड़ा जिला जेल परिसर में गुरुवार को विधिक सेवा प्रकृति की रक्षा अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुशांत हुद्दार द्वारा पौधारोपण किया गया। यह अभियान मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर की पंच-ज योजना का हिस्सा है जिसके अंतर्गत जिले में 10000 पौधे रोपने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।कार्यक्रम में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट विपेन्द्र सिंह यादव सचिव डीएलएसए राकेश सिंह जेल अधीक्षक प्रतीक जैन सहित अन्य अधिकारी व स्टाफ शामिल रहे। इस अवसर पर न्यायाधीश ने अधिकाधिक पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण की अपील की। सांसद बंटी विवेक साहू ने गुरुवार को दिल्ली में संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात कर छिंदवाड़ा और पांढुर्णा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बीएसएनएल नेटवर्क सुधार के लिए नए मोबाइल टॉवर लगाने की मांग की। उन्होंने मंत्री को सौंपे गए पत्र में 107 स्थानों पर पहले से प्रस्तावित टॉवर के साथ-साथ 11 नए क्षेत्रों में भी टावर लगाने का निवेदन किया। सांसद ने बताया कि ये क्षेत्र आदिवासी बहुल और संचार सुविधा से वंचित हैं। उन्होंने विभागीय सर्वे की जानकारी भी साझा की जिसमें बीएसएनएल ने प्रस्ताव तैयार कर भेजा है। पुलिस अधीक्षक अजय पांडे एवं एएसपी आयुष गुप्ता के निर्देशन में गठित विशेष टीम को बड़ी सफलता मिली है। टीम ने गुरुवार को दो अलग-अलग मामलों में फरार चल रहे स्थायी वारंटियों को गिरफ्तार किया। थाना चौरई क्षेत्र से दहेज प्रतिषेध अधिनियम के मामले में भरत डेहरिया को पकड़ा गया जबकि थाना देहात क्षेत्र से 5000 रुपए के इनामी आरोपी अखिलेश राय को गिरफ्तार किया गया। यह गिरफ्तारी मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर की गई। नशे से दूरी है ज़रूरी जन-जागरूकता अभियान के तहत गुरुवार को परासिया थाना क्षेत्र में न्यू आराधना कान्वेंट स्कूल के 250 से अधिक छात्र-छात्राओं को नीलकमल मॉल स्थित एस्कॉन मल्टीप्लेक्स में नशा मुक्ति विषय पर फिल्म दिखाई गई। कार्यक्रम में एसडीओपी जितेंद्र सिंह जाट ने बच्चों से संवाद कर नशे के दुष्परिणामों की जानकारी दी और सभी को नशा मुक्त समाज की शपथ दिलाई। इस दौरान स्कूल स्टाफ पुलिस अधिकारी व जवान उपस्थित रहे। अभियान के अंतर्गत फ्लेक्स पर हस्ताक्षर कर नशे से दूर रहने का संकल्प भी लिया गया। नगर पालिका निगम द्वारा धन्यवाद मध्यप्रदेश व सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ अभियान के तहत तीन प्रमुख स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किए गए। सिवनी प्राण मोती में श्रमदान कैलाश नगर स्कूल में मानव श्रृंखला और बुधवारी बाजार में प्लास्टिक मुक्त बैठक संपन्न हुई। इन आयोजनों में ब्रांड एंबेसडर स्वच्छता चैंपियंस स्कूल छात्र शिक्षक व व्यापारीगण ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह पहलें स्वच्छता के प्रति जागरूकता और जनभागीदारी की मिसाल बनीं। शहर के तिलक मार्केट रघुवंशीपुरा क्षेत्र में मंगलवार को पशु क्रूरता की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई थी। आरोपी मुकेश गोदरे ने आवारा पशुओं को भगाने की मंशा से आटे की लोई में सुअर बम छिपाकर नंदी को खिला दिया। लोई खाते ही बम फट गया जिससे नंदी का मुंह बुरी तरह घायल हो गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। आरोपी मुकेश गोदरे को कोतवाली पुलिस ने हिरासत में लेकर बीएनएस की धारा 325 व पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11(डी) के तहत मामला दर्ज किया है। ग्गुरूवार को हरियाली अमावस्या के अवसर पर शुक्ला ग्राउंड एवं लाल ग्राउंड में वूमेन फॉर ट्री अभियान के तहत 100 पौधे लगाए गए। इस कार्यक्रम में अमूल्या और महालक्ष्मी आजीविका स्व सहायता समूह की महिलाओं ने भाग लिया साथ ही कार्यपालन यंत्री हिमांशु अतुलकर सहायक यंत्री विवेक चौहान सहित उद्यान विभाग की टीम भी मौजूद रही। सभी ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए पौधरोपण किया। नगर निगम की टीम ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर में कीटनाशक दवा का छिड़काव किया। बरसात में मच्छरों और कीड़ों के प्रकोप को रोकने तथा बीमारियों से बचाव के उद्देश्य से यह छिड़काव किया गया। दवा के छिड़काव से कचरा नष्ट होने और मच्छर न पनपने की संभावना कम होगी। कलेक्ट्रेट में जिलेभर से आने-जाने वाले लोगों को स्वच्छ वातावरण मिले इसे ध्यान में रखते हुए यह कार्य किया गया। गुरुवार को नगर पालिक निगम गौशाला में राजस्थानी गौसेवा संगठन ने हरियाली अमावस्या पर विशेष आयोजन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दीपक राज जैन एवं अन्य अतिथियों की उपस्थिति में पौधारोपण कर गौवंश को आहार दान किया गया। इस दौरान जीव रक्षा व पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए शहर को स्वच्छ और नशामुक्त बनाने का संकल्प लिया गया।