अनवतर बारिश से नदी नाले उफान जादू-टोना के शक में हत्या बालाघाट से 2 आरोपी गिरफ्तार सूर्य पुत्र शनिदेव का आस्थापूर्वक मनाया जन्मोत्सव हवन-पूजन कर बंटा भंडारा बालाघाट जिले में चार-पांच दिनों की बारिश की राहत के बाद बुधवार शाम से गुरुवार तक लगातार झमाझम बारिश होती रही। इससे नदी-नाले उफान पर आ गए और कई रास्तों पर पुलियों के ऊपर पानी बहने लगा जिससे गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया। शहर के निचले इलाकों में जलभराव से घरों में पानी घुस गया जिससे लोग परेशान रहे। लामता-चरेगांव मार्ग पर मसमेर नाले में दो फीट से अधिक पानी और डोरा-चिखलाझोड़ी मार्ग पर भी नाला भरने से रास्ता बंद हो गया। बारिश से जनजीवन और कामकाज प्रभावित हुआ। हालांकि इससे खेतों में फिर से पानी भरने से रोपाई कार्य में तेजी आने की उम्मीद है। अच्छी बारिश से किसानों और आमजनों ने राहत की सांस ली। बालाघाट जिले के नवेगांव थाना क्षेत्र के ग्राम सिहोरा में जादू-टोना के शक और पुरानी रंजिश के चलते 22 जुलाई की रात करीब 8:30 बजे दो युवकों ने 65 वर्षीय काशीराम पिता प्रेमलाल को लाठी से पीटकर घायल कर दिया। प्राथमिक इलाज के बाद गोंदिया और फिर नागपुर ले जाते समय उनकी मौत हो गई। घटना के बाद फरार आरोपियों संजय पिता प्रेमलाल मोहारे (30) और राजेन्द्र उर्फ गुल्लू पिता तिलकचंद मोहारे (32) को पुलिस ने खुरसोड़ी बस स्टैंड से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। दोनों के खिलाफ धारा 103 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस की तत्परता से आरोपियों की गिरफ्तारी में सफलता मिली है। बालाघाट में 24 जुलाई को सूर्य पुत्र शनिदेव का जन्मोत्सव व हरियाली अमावस्या पूरे जिले में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाई गई। शहर के सराफा बाजार व प्रेमनगर स्थित शनि मंदिरों में सुबह से ही शनिदेव का स्नान श्रंगार तेल अभिषेक और पूजा-अर्चना की गई। इस अवसर पर हवन-पूजन महाप्रसाद और भंडारे का आयोजन हुआ। रात्रि में भजन मंडल द्वारा भक्तिमय भजनों की प्रस्तुति दी गई। शनिदेव के दर्शन के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी जो देर शाम तक बनी रही। पूरे आयोजन में धार्मिक उत्साह और आस्था का विशेष माहौल देखने को मिला। बालाघाट कलेक्ट्रेट कार्यालय में पदस्थ सहायक डाटा एंट्री ऑपरेटर राजेन्द्र मसकरे को लोकायुक्त टीम ने 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। महकेपार निवासी महेशचन्द्र ने शिकायत दी थी कि उनकी पत्नी कटंगी में लोक सेवा केंद्र चलाती हैं लेकिन आधार आईडी बंद होने पर नई आईडी बनवाने के लिए कलेक्ट्रेट के लोक सेवा केंद्र में आवेदन किया गया। इस पर राजेन्द्र ने 10 हजार रुपये की मांग की। 24 जुलाई को लोकायुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए कलेक्ट्रेट परिसर में ही राजेन्द्र को रिश्वत लेते हुए धर दबोचा। मामले में भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत कार्रवाई की गई है। बालाघाट शहर में पिछले कुछ दिनों से तीन-चार महिलाएं स्वयं को स्वीपर समाज की बताकर घर-घर जाकर पैसे मांग रही थीं। पैसे नहीं देने पर लोगों को बद्दुआ दी जा रही थी जिससे स्वीपर समाज की छवि धूमिल हो रही थी। गुरुवार को समाज के युवकों ने इन महिलाओं को पकड़कर कोतवाली थाना लाया और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की। सफाईकर्मी कविता मलिक ने बताया कि वह नगरपालिका में झाड़ू लगाने का कार्य करती हैं लेकिन ये महिलाएं समाज का नाम लेकर अवैध वसूली कर रही हैं जिससे समाज बदनाम हो रहा है। पकड़ी गई महिलाओं पर ठोस कार्रवाई की मांग की गई है।