Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
23-Jul-2025

नई दिल्ली 23 जुलाई। राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक तन्खा के नई दिल्ली स्थित आवास पर बुधवार को टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने सौजन्य भेंट की। इस मुलाकात में बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और सांसद कार्तिकेय शर्मा भी मौजूद रहे। बैठक के दौरान विवेक तन्खा ने महाकौशल क्षेत्र विशेषकर जबलपुर में एक अत्याधुनिक क्रिकेट अकादमी स्थापित करने की इच्छा जताई। प्रस्ताव को सभी ने सकारात्मक रूप से लिया और इसे मूर्त रूप देने का भरोसा दिलाया। यह पहल न केवल क्षेत्र के क्रिकेट प्रेमी युवाओं के लिए अवसरों के नए द्वार खोलेगी बल्कि मध्यप्रदेश में क्रिकेट प्रतिभाओं को तराशने के एक सशक्त मंच के रूप में उभरेगी।