Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
23-Jul-2025

कोतवाली पुलिस ने किया बेकरी व बाईक चोरी का खुलासा सात आरोपी गिरफ्तार युवक का सलंगटोला जलाशय मे तैरते हुआ मिला शव। नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को आजीवन कारावास कोतवाली पुलिस ने मोतीनगर चौक स्थित सांची पार्लर व बाइक चोरी का खुलासा किया है। 17-18 जुलाई 2025 की रात हुई चोरी की शिकायत संचालक अंकुश बाजपेई ने की थी। पुलिस ने धारा 305 331(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर सात आरोपियों को गिरफ्तार किया। मुख्य आरोपी रहीम खान एक नाबालिग और सामान खरीदने वाला अतुल बिजेवार पकड़े गए। चोरी का सामान बरामद हुआ। वहीं बाइक चोरी में आरोपी मनीष बाहेश्वर और अजय शर्मा ने पूछताछ में बाइक चोरी कर नैनपुर में राहुल नंदा और लक्की उर्फ यशवंत जॉर्ज को बेचने की बात कबूल की। सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच जारी है। लामता थाना क्षेत्र के भोंड़वा पंचायत अंतर्गत सलंगटोला जलाशय में पानी में तैरती लाश मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना सरपंच मुकेश पाटिल और कोटवार को दी जिसके बाद लामता पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस निरीक्षक नितिन पटले टीम के साथ मौके पर पहुंचे और सलंगटोला मछुवा समिति की मदद से शव को बाहर निकाला गया। शव की पहचान बिपत पिता स्व. जेठू जाति कतिया निवासी सलंगटोला के रूप में हुई। पुलिस ने मर्ग कायम कर पंचनामा तैयार किया और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। घटना की जांच जारी है। बालाघाट स्थित विशेष न्यायालय (पॉक्सो एक्ट) के न्यायाधीश श्रीमान गौतम सिंह मरकाम ने विशेष प्रकरण क्रमांक 07/2023 में आरोपी सुरेश पिता भीवाजी गोंदुड़े (उम्र 35 वर्ष) निवासी रजेगांव किरनापुर को दोषी पाते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। आरोपी को धारा 376(ए-बी) व पॉक्सो एक्ट की धारा 5एम/6 के तहत शेष जीवनकाल तक कारावास तथा ₹5000 जुर्माना धारा 450 में 5 वर्ष कठोर कारावास व ₹1000 जुर्माना और धारा 323 में ₹500 अर्थदंड से दंडित किया गया। मामला थाना किरनापुर में अपराध क्रमांक 31/2023 के तहत दर्ज हुआ था। अभियोजन की ओर से पैरवी विशेष लोक अभियोजक श्रीमती आरती कपले ने सहायक संचालक श्री कपिल कुमार डहेरिया के मार्गदर्शन में की। वारासिवनी क्षेत्र में आदिवासियों की कीमती जमीनों पर भूमाफियाओं की नजर लगातार बढ़ती जा रही है। हाल ही में ग्राम खापा में एक आदिवासी की भूमि को लेकर फर्जी रजिस्ट्री का मामला सामने आया है। इस मामले में आरोपी मनोज मेश्राम और विकास गौतम को 21 जुलाई को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार पहले चार आरोपियों पर केस दर्ज था लेकिन पूछताछ में दो और नाम सामने आए। अब तक कमलाबाई उईके देवकीबाई उईके ममता उर्फ मुनिता बाई मनोज मेश्राम विकास गौतम और तौकीर रजा खान को गिरफ्तार किया जा चुका है जबकि स्वरूप टेंभरे फरार है। इससे पहले वारा पंचायत में ईश्वरी टेकाम की 11.5 एकड़ भूमि का मामला भी सामने आ चुका है। ग्राम सिहोरा (थाना नवेगांव) में पुरानी रंजिश के चलते दो युवकों ने 65 वर्षीय काशीराम पिता प्रेमलाल की लाठी से मारपीट कर हत्या कर दी। घटना मंगलवार शाम की है जब काशीराम खेत से घर लौट रहे थे। गांव में भाऊलाल मोहारे की दुकान के पास राजेन्द्र मोहारे और संजय मोहारे ने उन्हें लाठी से सिर पर वार कर घायल कर दिया। परिजन उन्हें जिला अस्पताल लाए जहां से गोंदिया और फिर गंभीर हालत में नागपुर रेफर किया गया। नागपुर पहुंचते ही काशीराम ने दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंपा। दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच जारी है। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी शनिदेव का जन्मोत्सव एवं हरियाली अमावस्या 24 जुलाई को श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जाएगा। शहर के सराफा बाजार और प्रेमनगर स्थित शनि मंदिरों में तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। मंदिरों में विशेष धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। मंदिर पुजारी के अनुसार सुबह 7 बजे शनिदेव का पुष्प श्रृंगार और आरती 7:30 बजे तेलाभिषेक 10:30 बजे नवग्रह पूजन और शनि शांति हवन किया जाएगा। दोपहर 12 बजे से भंडारा और महाप्रसाद वितरित होगा। रात्रि 8 बजे महाआरती के साथ शनिदेव का जन्मोत्सव मनाया जाएगा और रात 9 बजे से भक्ति जागरण होगा। श्रद्धालुओं में उत्साह का माहौल है। भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा 23 अगस्त को अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद की जयंती श्रद्धा और आस्था के साथ मनाई गई। इस अवसर पर हनुमान चौक स्थित आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। भाजयुमो पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने चन्द्रशेखर आजाद अमर रहें के जयघोष लगाए। नगर अध्यक्ष जैनेन्द्र कटरे ने कहा कि चन्द्रशेखर आजाद ने देश के लिए प्राणों की आहुति दी और अंग्रेजों के हाथों गिरफ़्तार होने के बजाय खुद को गोली मारकर शहीद हो गए। उनकी वीरता और बलिदान को देशवासी कभी नहीं भूल सकते। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे आजाद के साहस और देशभक्ति से प्रेरणा लें और राष्ट्र निर्माण में योगदान दें। बालाघाट में सावन मास के अवसर पर सर्व राजस्थानी महिला मंडल द्वारा सामूहिक सावन तीज महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ब्राह्मण महेश्वरी खाती सोनी और राज पुरोहित समाज की महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। महोत्सव में मनोरंजन के लिए विभिन्न खेल और प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं जिसमें सभी महिला सदस्यों ने उत्साह से भाग लिया। श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली प्रतिभागियों को सम्मान पत्र और पुरस्कार प्रदान किए गए। आयोजन में पारंपरिक उत्सव और सांस्कृतिक एकता की झलक देखने को मिली।