Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
23-Jul-2025

डिप्टी कमिश्नर के पास 5.90 करोड़ की संपत्ति आदिम जाति कल्याण विभाग के डिप्टी कमिश्नर जगदीश सरवटे के जबलपुर सागर और भोपाल स्थित ठिकानों पर मंगलवार को आर्थिक अन्वेषण ब्यूरो (EOW) ने छापा मारा। करीब 10 घंटे की सर्चिंग के दौरान ईओडब्ल्यू को लगभग 5 करोड़ 90 लाख रुपए अनुपातहीन संपत्ति की जानकारी लगी है। जांच पूरी होने पर यह आंकड़ा बढ़ सकता है। उनके यहां से 56 महंगी शराब की बोतलें भी मिलीं। मां और भाई के नाम पर भी करोड़ों की प्रॉपर्टी का खुलासा हुआ है। विधायक बोले- महाकाल गर्भगृह में विवाद नहीं किया इंदौर 3 विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक गोलू शुक्ला ने कहा हमने महाकाल मंदिर के गर्भगृह में किसी से विवाद नहीं किया। हम बीते 25 साल से हजारों कांवड़ यात्रियों के साथ महाकाल मंदिर में जलाभिषेक करते आ रहे हैं। इस बार भी हमने विधिवत पूजा की। गर्भगृह में किसी से कोई विवाद नहीं हुआ। ये सब सनातन धर्म और हमारी कांवड़ यात्रा को बदनाम करने का षड्यंत्र है। शादी के पहले जाहिर सूचना दें ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या की असली वजह अभी तक सामने नहीं आई है। रघुवंशी परिवार अब भी इस सवाल का जवाब तलाश रहा है। राजा को खोने के बाद उनके भाई विपिन रघुवंशी ने युवाओं से एक अपील की है कि वे शादी से पहले वे जाहिर सूचना जरूर दें ताकि उनके भाई जैसी घटना किसी और के साथ न हो। एमपी में ‘तन्वी द ग्रेट टैक्स फ्री बॉलीवुड फिल्म तन्वी द ग्रेट मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री होगी। मंगलवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल में कलाकार अनुपम खेर लीड एक्ट्रेस शुभांगी दत्त के साथ फिल्म देखी। इसके बाद उन्होंने इसे टैक्स फ्री करने का ऐलान किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे सब्जेक्ट पर बनाई गई फिल्म पर टैक्स वसूलने का मतलब है कि सामाजिक उत्तरदायित्व से मुंह मोड़ना है। 15 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी मध्यप्रदेश में एक बार फिर बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव हो रहा है। बुधवार सुबह उज्जैन इटारसी और सिवनी मालवा में तेज बारिश हुई। वहीं मौसम विभाग ने जबलपुर श्योपुर मुरैना नर्मदापुरम बैतूल नरसिंहपुर छिंदवाड़ा पांढुर्णा सागर दमोह सिवनी मंडला बालाघाट डिंडौरी अनूपपुर में अगले 24 घंटे में साढ़े 4 इंच तक पानी गिरने का अलर्ट जारी किया है। अन्य जिलों में गरज-चमक आंधी और हल्की बारिश का दौर रहेगा।