CM की पत्नी को समन भेजने पर सुप्रीम कोर्ट की ED को फटकार राजनीतिक लड़ाई चुनाव तक ठीक सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) को फटकार लगाते हुए कहा कि राजनीतिक लड़ाइयां चुनाव में लड़ी जानी चाहिए जांच एजेंसियों के जरिए नहीं। ED का इस तरह इस्तेमाल क्यों हो रहा है? दरअसल ED ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की पत्नी बीएम पार्वती को MUDA केस में समन भेजा था। कर्नाटक हाईकोर्ट ने मार्च में यह समन रद्द कर दिया था। ED ने इसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने आखिर में ED की अपील खारिज कर दी। संसद मानसून सत्र का दूसरा दिन संसद के मानसून सत्र का आज दूसरा दिन है। राज्यसभा-लोकसभा में आज भी पहलगाम और ऑपरेशन सिंदूर पर हंगामा होना के आसार हैं। विपक्ष ने सोमवार को इन मुद्दों पर चर्चा की मांग को लेकर नारेबाजी की थी। दिनभर में लोकसभा 4 बार स्थगित हुई। जस्टिस वर्मा के खिलाफ महाभियोग प्रक्रिया शुरू कैश कांड में फंसे जस्टिस यशवंत वर्मा को हटाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। 21 जुलाई को मानसून सत्र के पहले दिन संसद के दोनों सदनों में उनके खिलाफ महाभियोग के नोटिस पीठासीन अधिकारियों को सौंपे गए। इन पर पक्ष-विपक्ष के 215 सांसदों (लोकसभा में 152 और राज्यसभा में 63) के हस्ताक्षर हैं। चंदन मिश्रा हत्याकांड के 2 शूटर मुठभेड़ में घायल बिहार के आरा में स्पेशल टास्क फोर्स (STF) और गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या से जुड़े कुछ आरोपियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इसमें दो बदमाशों को गोली लगी है। एक को गिरफ्तार किया गया है। हथियार भी बरामद किए गए हैं। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने इस्तीफा दिया देश के 14वें उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई की रात अपने पद इस्तीफा दिया। उन्होंने स्वास्थ्य कारणों को इसकी वजह बताया। 74 साल के धनखड़ का कार्यकाल 10 अगस्त 2027 तक का था। उन्होंने 10 जुलाई को एक कार्यक्रम में कहा था ईश्वर की कृपा रही तो अगस्त 2027 में रिटायर हो जाऊंगा। जगदीप धनखड़ से मन बदलने को कहें जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति पद से अचानक इस्तीफा देने पर विपक्ष सवाल कर रहा है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने X पोस्ट में कहा- इस अप्रत्याशित इस्तीफे में जो दिख रहा है उससे कहीं ज्यादा है। PM मोदी धनखड़ को मन बदलने के लिए मनाएं। यह राष्ट्रहित में होगा। खासतौर पर कृषक समुदाय को बहुत राहत मिलेगी। जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में लैंडस्लाइड जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में सोमवार को बारिश और लैंडस्लाइड से 5 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 5 साल का एक बच्चा भी है। लैंडस्लाइड की अलग-अलग घटनाओं में कई लोग घायल भी हुए हैं। मौत का आंकड़ा 27 हुआ बांग्लादेश में ढाका के माइलस्टोन स्कूल एवं कॉलेज परिसर पर सोमवार को वायुसेना का ट्रेनर विमान F-7BGI गिरने से 27 लोगों की मौत हो गई। हादसा दोपहर करीब 1 बजे हुआ। बांग्लादेशी सेना ने कहा कि दुर्घटना तकनीकी खराबी के कारण हुई। पायलट ने विमान को आबादी से दूर ले जाने की कोशिश की लेकिन यह स्कूल से टकरा गया। वायु सेना ने हाई-लेवल जांच शुरू कर दी है।