Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
21-Jul-2025

देवरी/सागर ईएमएस।। एक ओर जहां मध्यप्रदेश हाई कोर्ट ने सार्वजनिक रूप से आरोपियों का जुलूस निकालने पर पुलिस को फटकार लगाई है वहीं दूसरी ओर सागर जिले के देवरी थाना प्रभारी मिनेश भदौरिया हाई कोर्ट की गाइडलाइंस की खुलेआम अवहेलना करते नजर आए। दरअसल नशा मुक्ति अभियान के नाम पर पुलिस ने आठ युवकों को पकड़कर उनका जुलूस पूरे नगर में निकाला जो न्यायालय के स्पष्ट दिशा-निर्देशों का उल्लंघन माना जा रहा है। देवरी पुलिस ने नशे से दूरी अभियान के तहत नगर के विभिन्न क्षेत्रों से आठ युवकों को पकड़कर उन पर दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 151 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की। पकड़े गए युवकों में प्रदीप पिता गौरीशंकर दुबे उम्र 42 वर्ष निवासी बेलढाना प्रवीण पिता गौरीशंकर दुबे उम्र 30 वर्ष निवासी बेलढानाशुभम पिता तुलसीराम शर्मा उम्र 30 वर्ष निवासी जवाहर वार्ड आदर पिता मनोहर विल्थरे उम्र 25 वर्ष निवासी घुघरीदेव पिता रविशंकर उपाध्याय उम्र 22 वर्ष निवासी कौशिकिया कॉलोनीविजय पिता हल्के प्रसाद खत्री उम्र 50 वर्ष निवासी बाजार वार्डजितेन्द्र पिता बैजनाथ रैकवार उम्र 26 वर्ष निवासी जवाहर वार्ड अमन पिता राजू कौशिकिया उम्र 23 वर्ष निवासी लक्ष्मी वार्ड।इन सभी को थाना से लेकर न्यायालय तक सार्वजनिक रूप से जुलूस में घुमाया गया। इस दौरान पुलिस ने खुद नारे लगवाए— “पुलिस हमारी बाप है नशा करना पाप है।” EMS TV के देवरी से निखिल सोधिया एवं कैमरा मैन राहुल उसरेटे की रिपोर्ट....