छिंदवाड़ा में थम नहीं रहा भ्रष्टाचार EOW की टीम ने चौरई में दी दबिश चौरई जनपद पंचायत में ईओडब्ल्यू की टीम ने शुक्रवार को दबिश दी इसके बाद जनपद पंचायत में हड़कंप मच गया। बताया जाता है कि एक नाली निर्माण के मूल्यांकन के लिए सब इंजीनियर और ग्राम रोजगार सहायक द्वारा 30 हजार रुपए की डिमांड की गई थी। इस मामले की जांच के लिए ईओडब्ल्यू की टीम चौरई पहुंची जहां के गेस्ट हाउस में संबंधित आरोपियों से पूछताछ जारी है। मिली जानकारी के मुताबिक खिरखिरि पंचायत की सरपंच के जेठ लालजी सोलंकी द्वारा इस संबंध में EOW में शिकायत की गई थी। शिकायत के बाद उपन्यत्री नीरज डेहरिया और रोजगार सहायक आशीष शर्मा से टीम फिलहाल पूछताछ कर रही है। पंचायत से लैपटॉप सहित अन्य दस्तावेज भी जांच किए जा रहे हैं।