हार्टअटैक से 23 मौतें लोगों में दहशत कर्नाटक के हासन में हार्ट अटैक से मौत के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले 40 दिनों में यहां हार्ट अटैक से 23 मौतें हो चुकी हैं। इनमें से छह की उम्र 19 से 25 साल के बीच थी। वहीं आठ की उम्र 25 से 45 साल के बीच थी। दिल्ली-NCR में भूकंप दिल्ली में गुरुवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र हरियाणा के झज्जर में था। यहां रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.4 थी। इसकी वजह से दिल्ली और NCR में भूकंप के झटके महसूस किए गए। राजस्थान जगुआर क्रैश रोहतक के पायलट शहीद राजस्थान के चुरू में बुधवार को भारतीय वायुसेना के फाइटर जेट क्रैश में शहीद हुए पायलट हरियाणा के रोहतक के रहने वाले लोकेंद्र सिंह सिंधु (32) थे। वह रोहतक में देव कॉलोनी के रहने वाले थे। हादसे की सूचना मिलने के बाद उनका परिवार सदमे में है। घर में मातम पसरा हुआ है। मोदी को नामीबिया का सर्वोच्च नागरिक सम्मान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नामीबिया में बुधवार को सर्वोच्च नागरिक सम्मान ऑर्डर ऑफ द मोस्ट एंशिएंट वेल्वित्चिया मिराबिलिस से सम्मानित किया गया। नामीबिया की राष्ट्रपति डॉ. नेटुम्बो नंदी-नदैतवाह ने उन्हें राजधानी विंडहोक स्थित स्टेट हाउस में यह सम्मान दिया। X की CEO लिंडा याकारिनो ने इस्तीफा दिया सोशल मीडिया X की CEO लिंडा याकारिनो ने बुधवार को इस्तीफा दे दिया। लिंडा करीब दो साल तक इस पद पर रहीं। लिंडा ने पद छोड़ते हुए लिखा कि मस्क की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी xAI जो चैटबॉट ग्रोक बनाती है। अब इसके साथ एक नए अध्याय की शुरुआत करने जा रही हूं। दिल्ली में तेज बारिश 6 फ्लाइट डायवर्ट दिल्ली-NCR में आज तेज बारिश का रेड अलर्ट है। बुधवार को खराब मौसम के कारण 6 फ्लाइट को डायवर्ट किया गया। 4 फ्लाइट जयपुर भेजी गईं और 2 फ्लाइट लखनऊ डायवर्ट की गईं। कुछ के रूट में बदलाव किया। कुछ उड़ानों में देरी भी हुई।अमरनाथ यात्रा का पहला जत्था रवाना सीक्रेट सर्विस के 6 एजेंट सस्पेंड अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर पिछले साल हुए जानलेवा हमले के दौरान सुरक्षा में चूक के आरोप में सीक्रेट सर्विस के 6 एजेंट्स को सस्पेंड कर दिया गया है। यह जानकारी ABC न्यूज ने अधिकारियों के हवाले से दी है। यह कार्रवाई ट्रम्प के हमले का एक साल पूरा होने से 4 दिन पहले हुई है।