Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
08-Jul-2025

अब अचानक हुई मौत के बाद पोस्टमार्टम अनिवार्य कर्नाटक सरकार ने अचानक हुई मौत को अब ‘बीमारी’ की श्रेणी में मानते हुए इसके मामलों में पोस्टमार्टम अनिवार्य कर दिया है। स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव ने सोमवार को कहा कि खासकर अस्पताल के बाहर हुई हर अचानक मौत की जांच की जाएगी। यह फैसला हासन जिले में हाल ही में हार्ट अटैक से हुई कई मौतों के बाद लिया गया है। मंत्री ने बताया कि अब 15 साल से ऊपर के सभी लोगों की साल में एक बार हार्ट और अन्य बीमारियों की स्क्रीनिंग कराई जाएगी। प्रधानमंत्री ब्रासीलिया पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिक्स समिट में शामिल होने के बाद मंगलवार को रियो डी जनेरियो से ब्राजील की राजधानी ब्रासीलिया पहुंचे। यहां पर उनका स्वागत शिव तांडव स्तोत्र और भारतीय शास्त्रीय नृत्य से किया गया। PM मोदी आज ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा के साथ ट्रेड डिफेंस एनर्जी स्पेस टेक्नोलॉजी खेती और हेल्थ समेत कई मुद्दों पर द्विपक्षीय चर्चा करेंगे। स्कूल वैन ट्रेन से टकरा गई तमिलनाडु के कुड्डालोर के पास सेम्मनकुप्पम में मंगलवार को रेलवे ट्रैक पार करते समय एक स्कूल वैन ट्रेन से टकरा गई। हादसे में कम से कम दो छात्रों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए कुड्डालोर सरकारी अस्पताल ले जाया गया। घायल छात्रों की सही संख्या अभी पता नहीं चल पाई है। MNS नेता पुलिस हिरासत में मुंबई में मराठी भाषा को लेकर बढ़े विवाद के बीच मंगलवार सुबह पुलिस ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के ठाणे-पालघर प्रमुख अविनाश जाधव को उनके घर से हिरासत में ले लिया। जाधव ठाणे के भायंदर में व्यापारियों के विरोध प्रदर्शन के जवाब में एक रैली करने जा रहे थे जिसे पुलिस ने अनुमति नहीं दी थी। ओवैसी बोले- भारतीय मुस्लिम नागरिक नहीं बंधक हैं AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि भारत के अल्पसंख्यक अब दूसरे दर्जे के नागरिक भी नहीं हैं। हम बंधक हैं। अगवा कर बांग्लादेश में फेंक दिया जाना क्या संरक्षण है। दरअसल केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरण रिजिजू ने X पर लिखा था- भारत एकमात्र ऐसा देश है जहां अल्पसंख्यकों को बहुसंख्यकों से ज्यादा सुविधाएं और सुरक्षा मिलती है। अपराधी का एनकाउंटर बिहार के कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या से जुड़े एक संदिग्ध का पटना सिटी में मंगलवार तड़के 4 बजे एनकाउंटर कर दिया गया। पुलिस उससे पूछताछ करने पहुंची थी। तभी उसने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में वह मारा गया। विकास उर्फ राजा के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए NMCH भेज दिया गया है। अब तक 254mm बारिश 15% ज्यादा देशभर में दक्षिण-पश्चिम मानसून जमकर बरस रहा है। मानसून सीजन में अब तक सामान्य से 15% ज्यादा बारिश हो चुकी है। इस समय तक 221.6mm बारिश होनी थी लेकिन 254mm हो चुकी है। इजराइल ने ट्रम्प को नोबेल के लिए नॉमिनेट किया इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नॉमिनेट किया है। नेतन्याहू ने मंगलवार को व्हाइट हाउस में ट्रम्प से मुलाकात के दौरान इसकी जानकारी दी।