Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
08-Jul-2025

उज्जैन के युवक ने मोबाइल गेमिंग में जीते ₹1.25 करोड़ मोबाइल गेमिंग में जीते ₹1.25 करोड़ उज्जैन के 20 साल के युवक ने मोबाइल गेमिंग में 1 करोड़ 25 लाख की इनामी राशि अपने नाम की है। युवक का नाम आर्यन चौहान है उसने अपनी 4 सदस्यीय टीम के साथ मिलकर BGMI (बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया) प्रो सीरीज 2025 (BMPS) का फाइनल जीता है। प्रमोशन में आरक्षण पर रोक मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने प्रमोशन में आरक्षण पर फिलहाल रोक लगा दी है। सोमवार को पदोन्नति के नए नियमों को लेकर सुनवाई हुई। कोर्ट ने सरकार से पूछा कि पुराने नियम (2002) और नए नियम (2025) में क्या फर्क है? सरकार इसका कोई साफ जवाब नहीं दे पाई। खंडेलवाल से बोले विजयवर्गीय-आप मेरे पैर न छुएं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार हेमंत खंडेलवाल इंदौर पहुंचे। यहां आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में खंडेलवाल ने कहा कि मैं किसी महानगर का निवासी नहीं हूं। आदिवासी अंचल का साधारण कार्यकर्ता हूं। जिसका पूरा जीवन जनजाति के बीच में गुजरा है। वही मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने खंडेलवाल से कहा कि आपने खजराना मंदिर में भी दर्शन कर मेरे पांव छुएं लेकिन आपको उन्हीं की कसम है। आप आज के बाद मेरे पांव नहीं छुएंगे। आप हमारे नेता हैं। आपके नेतृत्व में हम काम करेंगे। 8 गर्भवती महिलाओं ने खोला मोर्चा सीधी जिले के खड्‌डी खुर्द गांव की 8 गर्भवती महिलाओं ने खराब सड़क के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इनकी अगुआई कर रही है बघेली सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर लीला साहू जो खुद भी प्रेग्नेंट है। दरअसल इस गांव की खराब सड़क को लेकर लीला साहू ने पिछले साल भी आवाज उठाई थी। 7 जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट मध्यप्रदेश में लगातार तेज बारिश की वजह से नर्मदा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। मंडला डिंडौरी श्योपुर शहडोल उमरिया समेत कई जिले बाढ़ की चपेट में हैं। सोमवार को 30 से ज्यादा जिलों में बारिश का दौर चला। वहीं मंगलवार को 7 जिलों में बाढ़ का खतरा है। मौसम विभाग ने अति भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।