Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
07-Jul-2025

ट्रम्प ने मस्क का मजाक उड़ाया अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने नई पार्टी बनाने पर अरबपति कारोबारी इलॉन मस्क का मजाक उड़ाया है। ट्रम्प ने कहा कि उन्हें दुख हो रहा है कि इलॉन मस्क पूरी तरह पटरी से उतर चुके हैं और पिछले पांच हफ्तों में एक बेकाबू ट्रेन जैसे हो गए हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर पोस्ट कर ट्रम्प ने कहा कि मस्क अब अमेरिका में तीसरी राजनीतिक पार्टी शुरू करना चाहते हैं जो इतिहास में कभी सफल नहीं रही है। सुप्रीम कोर्ट गुरुवार को सुनवाई के लिए तैयार बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision) के तहत मतदाता सूची से लाखों नाम हटाए जाने की आशंका को लेकर सुप्रीम कोर्ट में कई याचिकाएं दायर की गई हैं. सोमवार को वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने इस मामले पर तत्काल सुनवाई की मांग की जिस पर सुप्रीम कोर्ट गुरुवार को सुनवाई के लिए तैयार हो गया है. BRICS ने पहलगाम हमले की निंदा की ब्राजील के रियो डी जनेरियो में रविवार को हुए 17वें BRICS सम्मेलन में सदस्य देशों ने 31 पेज और 126 पॉइंट वाला एक जॉइंट घोषणा पत्र जारी किया। इसमें पहलगाम आतंकी हमले और ईरान पर इजराइली हमले की निंदा की गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस समिट में कहा कि पहलगाम आतंकी हमला सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरी इंसानियत पर चोट है। आतंकवाद की निंदा हमारा सिद्धांत होना चाहिए सुविधा नहीं। इसके साथ ही उन्होंने एक नई विश्व व्यवस्था की मांग उठाई। उद्धव गुट बोला- हम हिंदी विरोधी नहीं महाराष्ट्र सरकार ने फैसला लिया था कि कक्षा 1 से 5 तक हिंदी तीसरी भाषा के रूप में पढ़ाई जाएगी लेकिन विरोध के बाद सरकार ने यह फैसला वापस ले लिया। इस जीत का जश्न मनाने के लिए शनिवार को उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे सालों बाद एक मंच पर आए। इसके बाद तमिलनाडु सीएम एमके स्टालिन ने कहा कि हिंदी विरोधी लड़ाई में शामिल होने के लिए उद्धव और राज को बधाई। इसके बाद उद्धव की शिवसेना ने रविवार को साफ किया कि उनकी पार्टी हिंदी भाषा के खिलाफ नहीं है। चंद्रचूड़ से सरकारी बंगला जल्द खाली कराएं पूर्व चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ अपने सरकारी बंगले (5 कृष्ण मेनन मार्ग) में तय समयसीमा से ज्यादा रह गए हैं। अब सुप्रीम कोर्ट एडमिनिस्ट्रेशन ने केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखी है। इसमें कहा कि पूर्व CJI से उनका बंगला जल्द खाली कराया जाए ताकि हम उसे कोर्ट के हाउसिंग पूल में शामिल कर सकें। मरने वालों का आंकड़ा 42 हुआ तेलंगाना की फॉर्मा फैक्ट्री धमाके में मरने वालों का आंकड़ा 42 हो गया है। रविवार को एक व्यक्ति की अस्पताल में मौत हो गई जबकि एक शव की पहचान DNA जांच से हुई है। 8 लोगों लापता हैं। हादसे से 6 दिन बाद भी सर्च ऑपरेशन जारी है। वर्ल्ड बॉक्सिंग कप में भारत को 11 मेडल वर्ल्ड बॉक्सिंग कप में भारत की 20 सदस्यीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 11 मेडल अपने नाम किए। इनमें 3 स्वर्ण 5 रजत और 3 कांस्य पदक शामिल हैं। खास बात ये रही कि सभी तीनों गोल्ड मेडल हरियाणा की महिला बॉक्सरों ने जीते। हिमाचल-17 दिन में 19 बार बादल फटे हिमाचल प्रदेश में 20 जून से 6 जुलाई तक बादल फटने की 19 घटनाएं हुईं। 23 बार बाढ़ और 19 बार लैंडस्लाइड हुई। राज्य में बारिश बाढ़ लैंडस्लाइड और इससे हुए सड़क हादसों में अब तक 82 लोगों की जान जा चुकी है। राज्य में 269 सड़कें बंद हैं।