9 IAS अफसरों के तबादले मध्य प्रदेश सरकार ने नौकरशाही में बड़ा फेरबदल करते हुए रविवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 9 सीनियर अफसरों का तबादला कर दिया. नीरज मंडलोई को मुख्यमंत्री मोहन यादव का अतिरिक्त मुख्य सचिव (ACS) बनाया गया है. मंडलोई डॉ. राजेश राजौरा की जगह लेंगे जो नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण और जल संसाधन विभाग के एसीएस होंगे. सीएम कार्यालय में एसीएस का प्रभार संभालने के अलावा मंडलोई महत्वपूर्ण ऊर्जा विभाग और लोक सेवा प्रबंधन विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी संभालते रहेंगे. नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग का प्रभार अब एसीएस संजय दुबे संभालेंगे जिन्होंने संजय शुक्ला की जगह ली है. दुबे विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग में एसीएस का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे. बैतूल पहुंचे हेमंत खंडेलवाल भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बनने के बाद पहली बार गृह नगर बैतूल पहुंचे विधायक हेमंत खंडेलवाल का जोरदार स्वागत हुआ। चार घंटे तक उनका जुलूस शहरभर में घूमते हुए भाजपा जिला कार्यालय पहुंचा। पार्टी में कद बढ़ने पर उनके विरोधी रहे कई नेताओं ने भी उनके साथ मंच साझा किया और जुलूस में शामिल हुए। कार्यकर्ता सम्मेलन में खंडेलवाल ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व ने मुझ जैसे छोटे कार्यकर्ता को प्रदेश का अध्यक्ष बनाया। कुछ दल परिवार से चलते हैं कुछ दल समाज विशेष के लिए होते हैं लेकिन भाजपा कार्यकर्ता आधारित पार्टी है। कई जिलों में लगातार तेज बारिश मध्यप्रदेश के कई जिलों में लगातार तेज बारिश होने की वजह से हालात बिगड़ने लगे हैं। डिंडौरी के मेहदवानी जनपद पंचायत क्षेत्र में धमनी-कुसेरा मार्ग बारिश से क्षतिग्रस्त हो गया है। तीन साल पहले प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से सड़क बनी थी। सड़क टूटने से इस रास्ते पर भारी वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है। शाजापुर में मोहर्रम के जुलूस में मारपीट शाजापुर में मोहर्रम के जुलूस के दौरान एक ही समुदाय के दो गुटों में झड़प हो गई। बहस के बाद बात खींचातानी तक पहुंच गई। पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया। हल्का लाठीचार्ज कर दोनों गुटों को मौके से खदेड़ा। मामला रविवार देर रात करीब एक बजे आजाद चौक इलाके का है। शिलॉन्ग-दिल्ली में हायर किए 3 वकील इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के आरोपियों के नार्को टेस्ट की मांग को लेकर अब शिलॉन्ग हाईकोर्ट में अपील की जाएगी। इसके लिए राजा के परिवार ने 3 वकील हायर कर लिए हैं। हाईकोर्ट में अपील खारिज होती है तो परिजन सुप्रीम कोर्ट भी जाएंगे।