सेनेटरी पैड के पैकेट पर राहुल गांधी की फोटो बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस बिहार में 5 लाख महिलाओं को सेनेटरी पैड बांटेगी। इस सेनेटरी पैड के कवर पर राहुल गांधी का फोटो लगा है। लिखा है माई-बहिन मान योजना जरूरतमंद महिलाओं को सम्मान राशि- 2500 रुपए महीना। भाजपा ने इसे बिहार की महिलाओं का अपमान बताया है। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा कि ये जानबूझकर की गई घिनौनी हरकत है। यह बिहार की महिलाओं का अपमान है। बिहार की महिलाएं गरीब हो सकती हैं लेकिन उनका स्वाभिमान नहीं मरा है। मोदी दो दिन के अर्जेंटीना दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को दो दिन के दौरे पर अर्जेंटीना पहुंच गए। PM बनने के बाद मोदी का यह दूसरा अर्जेंटीना दौरा है। इससे पहले वे 2018 में G20 समिट में हिस्सा लेने अर्जेंटीना गए थे। कर्ज उतारने का हक हमने वही किया नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कोर्ट में दलील दी कि AJL (एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड) का कर्ज चुकाना एक वैध कारोबारी फैसला था। हर कंपनी को कानूनन अपना कर्ज उतारने का अधिकार है और हमने भी वही किया। AJL की संपत्ति अभी भी हमारे पास है और कोई ट्रांसफर नहीं हुआ है। ऑपरेशन सिंदूर में 3 दुश्मनों से लड़े डिप्टी चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल राहुल आर सिंह ने शुक्रवार को बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के वक्त बॉर्डर एक और दुश्मन तीन थे। पाकिस्तान मोर्चे पर था। चीन और तुर्किए हथियार और बाकी दूसरे सपोर्ट मुहैया करा रहे थे। गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या बिहार के बड़े उद्योगपति गोपाल खेमका की पटना में गोली मारकर अपराधियों ने हत्या कर दी। अपार्टमेंट के गेट के ठीक सामने वारदात को अंजाम दिया गया है। घटना शुक्रवार रात करीब साढ़े 11 बजे गांधी मैदान थाना क्षेत्र के रामगुलाम चौक के पास की है। एयरलाइन मुआवजा देने से बच रही अहमदाबाद प्लेन क्रैश में जान गंवाने वाले यात्रियों के परिजन को एअर इंडिया मुआवजा देने से बचना चाहती है। यह आरोप 40 से ज्यादा पीड़ित परिवारों का केस लड़ने वाली ब्रिटेन की कानूनी फर्म स्टीवर्ट्स ने लगाए हैं। मौसम पर हावी जलवायु परिवर्तन भारतीय मौसम विभाग के ताजा आंकड़ों के अनुसार 2 जुलाई तक देशभर में औसत बारिश सामान्य से 11 प्रतिशत अधिक रही है। लेकिन यह आंकड़ा केवल सतही राहत देता है क्योंकि असल समस्या बारिश के असमान वितरण की है। देश के 22 प्रतिशत यानी 163 जिलों में अत्यधिक बारिश (लार्ज एक्सेस) दर्ज की गई है जबकि 14 प्रतिशत जिलों में सामान्य से अधिक (एक्सेस) बारिश हुई है। ट्रम्प ने बिग ब्यूटीफुल बिल पर साइन किए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 4 जुलाई को टैक्स और खर्च में कटौती करने वाले बिग ब्यूटीफुल बिल पर साइन किए। इसके साथ ही यह बिल अब कानून बन गया है। इस बिल पर साइन करने के लिए खास सेरेमनी का आयोजन किया गया। इस दौरान आसमान में स्टेल्थ B-2 बॉम्बर्स के साथ कई फाइटर जेट्स ने उड़ान भरी।