Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
02-Jul-2025

लगातार जंग फ़ूड और पैक्ड फ़ूड के बढ़ रहे प्रचलन से हो रही बीमारियों से बचने के लिए देहरादून में एक विचार गोष्ठी आयोजित हुई । गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कर्णवाल ने सभी माताओ से आग्रह किया की बाजार के बने खाद्य पदार्थों से घर में न आने दे । वही उत्तराखंड संस्कृति साहित्य एवं कला परिषद की उपाध्यक्ष मधु भट्ट ने कहा कि मोटे अनाज का उपयोग ही हमे स्वस्थ रख सकता है । इस अवसर पर एक मोटे अनाज के द्वारा बनाए गए व्यंजनों की प्रतियोगिता भी आयोजित हुई जिसे जज के रूप में नीतू श्रीवास्तव ने टेस्ट कर पुरस्कार की घोषणा की । देवभूमि उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत को संजोने और स्थानीय कलाकारों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भागीरथी फिल्म एंड एंटरटेनमेंट एवं मैठाणी म्यूजिक कलेक्शन ने वार्षिक उत्सव का आयोजन किया। इस दौरान गढ़ रत्न नरेंद्र सिंह नेगी जाकर सम्राट प्रीतम भरतवाण लोक गायिका मीना राणा व संगीता डोंडियाल समेत उत्तराखंड के कई दिक्कत गायक व कलाकार उपस्थित रहे। इस दौरान उत्तराखंड के कलाकारों को यहां की संस्कृति को बढ़ावा देने के प्रयासों के तहत देवभूमि कीर्ति सम्मान से भी नवाजा गया। 24 और 28 जुलाई को उत्तराखंड में पंचायतों के चुनाव होने वाले हैं जिसमें जीत का परचम लहराने के लिए मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस एड़ी चोटी का ज़ोर लगा रही है जिसके चलते कांग्रेस पार्टी ने अल्मोड़ा जनपद में टिकट बांट दिए हैं। इस बात पर कांग्रेस के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि पहली सूची में हमने अल्मोड़ा जनपद में 12 प्रत्याशियों का नाम जारी कर दिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि टिहरी जनपद में प्रतापनगर के विधायक विक्रम सिंह नेगी ने बैठक कर प्रत्याशियों का नाम लगभग फाइनल कर दिया है जिनकी बाद में घोषणा की जाएगी और कुमाऊं मंडल में भी प्रत्याशियों की सूची लगभग पूरी बन चुकी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को सचिवालय में उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड राज्य के मध्य अवशेष आस्तियों एवं दायित्वों के मामलों की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन मामलों में दोनों राज्यों के बीच पिछली बैठक में सहमति बनी थी उनमें से जिन मामलों में कार्यवाही गतिमान है उत्तर प्रदेश के अधिकारियों के साथ बैठक कर उनका जल्द समाधान किया जाए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दोनों राज्यों के अवशेष आस्तियों एवं दायित्वों के मामले में जल्द ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ बैठक करेंगे दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों की पिछली बैठक के बाद जिला उधमसिंहनगर एवं हरिद्वार में स्थित जलाशयों /नहरों में वाटर स्पोर्टस की अनुमति दी जा चुकी है। राजधानी देहरादून के राजा रोड स्थित आशियाना गेस्ट हाउस में संचालक द्वारा चलाए जा रहे जिस्म फरोशी के धंधे का देहरादून की मित्र पुलिस ने पर्दाफाश किया है। इस बात पर देहरादून के एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने बताया कि गेस्ट हाउस में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और स्थानीय थाना की टीम ने छापा मारा जिसके दौरान वहां पर कुछ पुरुष और महिलाएं आपत्तिजनक स्थिति में पाई गई। साथ ही उन्होंने कहा कि वहां से कुछ आपत्तिजनक सामान भी पुलिस ने बरामद किया है और इसमें 4 युवक और 2 युवतियों के खिलाफ अनैतिक व्यापार के तहत कार्रवाई की गई है और अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है। शासन के निर्देशों के क्रम में राज्य में राशन कार्डों का सत्यापन चल रहा है। देहरादून में भी इस अभियान के के तहत राशन कार्डों का सत्यापन चल रहा है। जिसके संबंध में बताते हुए जिला पूर्ति अधिकारी देहरादून केके अग्रवाल ने बताया कि जिले में 3 लाख सत्तासी हजार राशन कार्ड हैं जिनमें से 75 हजार राशन कार्डों का सत्यापन अबतक हुआ है इनमें भी करीब 3 हजार कार्ड सत्यापन के दौरान अपात्र पाए गए हैं जिनको इस आधार पर निरस्त भी किया जा चुका है। प्रदेश में बीते दिनों भारी बारिश के चलते पर्वतीय क्षेत्रों में लैंड स्लाइड की घटनाएं देखने को मिली वहीं अब मौसम विभाग के द्वारा ताजा अपडेट जारी किया गया है। जिसके अनुसार आज 2 जून को देहरादून नैनीताल व बागेश्वर में कुछ जगहों पर भारी बारिश देखने को मिल सकती है लेकिन आने वाले दिनों में मौसम करीब सामान्य ही रहेगा। वही चार-पांच और 6 जुलाई को पिथौरागढ़ बागेश्वर में भारी बारिश की संभावना जताई गई है इसके साथ ही सभी पर्वतीय जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी रखा गया है।