RSS पर बैन लगाया जाएगा! कांग्रेस नेता प्रियांक खड़गे ने सोमवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि अगर केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनती है तो RSS पर बैन लगाया जाएगा। प्रियांक ने RSS पर धर्मनिरपेक्षता और समाजवाद के खिलाफ काम करने का आरोप भी लगाया। संजीव अरोड़ा ने राज्यसभा छोड़ी लुधियाना पश्चिम विधानसभा उपचुनाव में हाल ही में मिली जीत के बाद सांसद संजीव अरोड़ा ने आधिकारिक तौर पर राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया है। अरोड़ा ने आज नई दिल्ली में उपराष्ट्रपति आवास में राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की और उन्हें अपना त्यागपत्र सौंपा। ठाणे में गुजराती दुकानदार को पीटा महाराष्ट्र के ठाणे में राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के कार्यकर्ताओं ने एक गुजराती दुकानदार की पिटाई कर दी। दुकानदार ने उनसे सिर्फ इतना पूछा था कि मराठी बोलना जरूरी क्यों है। इसके जवाब में कार्यकर्ता उससे कहते हैं कि ये महाराष्ट्र है इसलिए यहां मराठी बोलना ही होगा। अमरनाथ यात्रा का पहला जत्था रवाना अमरनाथ यात्रा के लिए बुधवार को पहला जत्था जम्मू से रवाना हो गया। उपराज्यपाल (LG) मनोज सिन्हा ने भगवती नगर बेस कैंप से जत्थे को झंडी दिखाई। इस दौरान श्रद्धालु हर हर महादेव और बम बम भोले के जयकारे लगाते रहे। आधिकारिक तौर पर यात्रा की शुरुआत 3 जुलाई से होगी। सस्पेंड सीनियर IPS बहाल बेंगलुरु भगदड़ केस में सस्पेंड IPS विकास कुमार को मंगलवार को सेंट्रल एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल (CAT) ने बहाल कर दिया। CAT ट्रिब्यूनल ने कहा कि हादसे के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) जिम्मेदार है। CAT ने कहा पुलिस भगवान या कोई जादूगर नहीं है। सरकारी अफसर की ऑफिस में घुसकर पिटाई ओडिशा के भुवनेश्वर में सोमवार को भुवनेश्वर नगर निगम (BMC) के एडिशनल कमिश्नर रत्नाकर साहू की जनसुनवाई के दौरान कुछ लोगों ने पिटाई कर दी। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हिरासत 8 जुलाई तक बढ़ा दी कोलकाता के लॉ कॉलेज में फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट से गैंगरेप के मामले में तीन आरोपियों की पुलिस हिरासत 8 जुलाई तक बढ़ा दी गई है। मुख्य आरोपी मनोजीत मिश्रा जैब अहमद और प्रमित मुखर्जी को 26 जून को गिरफ्तार किया गया था। कोर्ट ने पहले उन्हें चार दिन की पुलिस हिरासत में भेजा था। बादल फटने से बाढ़ 5 की मौत हिमाचल प्रदेश के मंडी में सोमवार (30 जून) की रात बादल फटने की 10 घटनाएं हुई थीं। इसके कारण आई बाढ़ के कारण 16 लोग लापता हो गए। मंगलवार शाम तक 5 शव बरामद हुए। 11 की तलाश जारी है। मस्क को अफ्रीका लौटना पड़ेगा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मंगलवार को टेस्ला के CEO इलॉन मस्क पर तंज कसा। उन्होंने कहा- अगर मस्क को मिलने वाली सब्सिडी बंद हो जाए तो उनको अपनी दुकान (कंपनी) बंद करके दक्षिण अफ्रीका लौटना पड़ेगा। ट्रम्प के कहा कि सब्सिडी बंद होने से न तो टेस्ला इलेक्ट्रिक कार का प्रोडक्शन कर पाएगी न ही स्पेसएक्स के रॉकेट सैटेलाइट लॉन्च होंगे।