Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
26-Jun-2025

सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बोले संसद नहीं संविधान सबसे ऊपर संसद नहीं संविधान सबसे ऊपर भारत के मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई ने बुधवार को कहा कि भारत का संविधान सबसे ऊपर है। हमारे लोकतंत्र के तीनों अंग (न्यायपालिका कार्यपालिका और विधायिका) संविधान के अधीन काम करते हैं। CJI गवई ने कहा कुछ लोग कहते हैं कि संसद सर्वोच्च है लेकिन मेरी राय में संविधान सर्वोपरि है।सुप्रीम कोर्ट के 52वें CJI के रूप में शपथ लेने वाले जस्टिस गवई होमटाउन अमरावती में अपने अभिनंदन समारोह में बोल रहे थे। ट्रम्प बोले- ईरान बहादुरी से जंग लड़ा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बुधवार को नीदरलैंड्स में नाटो समिट के दौरान कहा कि ईरान ने जंग में बहादुरी दिखाई। वे ऑयल का कारोबार करते हैं। मैं चाहूं तो इसे रोक सकता हूं लेकिन मैं ऐसा नहीं करना चाहता। तैयारियां परखने सुरक्षा बलों की मॉक ड्रिल 3 जुलाई से शुरू हो रही अमरनाथ यात्रा की तैयारी के लिए बुधवार को बालटाल बेस कैंप में सुरक्षा बलों ने मॉक ड्रिल की। जिसमें जम्मू-कश्मीर पुलिस NDRF SDRF 49 बटालियन CRPF सेना स्वास्थ्य विभाग और फायर बिग्रेड समेत कई एजेंसियों ने हिस्सा लिया। ये सभी संभावित आतंकी हमलों प्राकृतिक आपदाओं के आने पर तीर्थयात्रियों को सुरक्षित निकालने की तैयारियों की जांच कर रहे थे। उपराष्ट्रपति धनखड़ के सीने में दर्द उठा उपराष्ट्रपति जगदीश धनखड़ की उत्तराखंड में बुधवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई। उन्हें तुरंत नैनीताल राजभवन ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उनका चेकअप किया। फिलहाल उनकी सेहत ठीक है। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ नैनीताल में कुमाऊं यूनिवर्सिटी के गोल्डन जुबली समारोह में चीफ गेस्ट थे। आतंकवाद के एपिसेंटर अब सेफ नहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा पहलगाम आतंकी हमले का पैटर्न भारत में लश्कर-ए-तैयबा के पिछले आतंकी हमलों जैसा था। सीमा पार से होने वाले आतंकी हमलों को रोकने के अपने अधिकार का इस्तेमाल करते हुए भारत ने 7 मई 2025 को ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया। राजनाथ सिंह ने ये बातें गुरुवार को चीन के किंगदाओ में SCO (शंघाई को-ऑपरेशन ऑर्गेनाइजेशन) बैठक में कहीं। महाराष्ट्र चुनाव में गड़बड़ी वाली याचिका खारिज बॉम्बे हाई कोर्ट ने बुधवार को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में गड़बड़ी को लेकर दायर याचिका को खारिज कर दिया है। कोर्ट ने कहा- याचिका की सुनवाई में कोर्ट का समय बर्बाद हुआ है। हालांकि याचिकाकर्ता पर कोई जुर्माना नहीं लगाया गया है। प्रतिबंधित संगठन के 2 कार्यकर्ता गिरफ्तार मणिपुर में सुरक्षा बलों ने प्रतिबंधित संगठन के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दोनों शख्स कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ता हैं। इनके पास से एक 9 एमएम पिस्टल और गोला-बारूद बरामद किया गया। रुद्रप्रयाग में अलकनंदा नदी में बस गिरी उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में अलकनंदा नदी में बस गिर गई। हादसा घोलतीर में बद्रीनाथ हाईवे पर हुआ। बस में 18 लोग सवार थे इनमें से 1 की मौत हो गई है जबकि 7 घायल हैं। 10 लोग लापता हैं। इससे पहले हिमाचल प्रदेश के दो जिलों में बुधवार को बादल फटने की 4 घटनाएं हुईं।