Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
21-Jun-2025

1. योग दिवस पर सेलेब्स ने किया इंस्पायर 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर बॉलीवुड के कई सितारों ने सोशल मीडिया पर योग करते हुए वीडियो शेयर किए। शिल्पा शेट्टी हिना खान नीतू कपूर मलाइका अरोड़ा दीपिका सिंह रकुलप्रीत सिंह और निकिता दत्ता ने अपने फैंस को फिटनेस के लिए प्रेरित किया। वहीं न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर से अनुपम खेर ने भी इस मौके पर योग करते हुए वीडियो शेयर किया और भारतीय संस्कृति को वैश्विक मंच पर पहुंचाने पर गर्व जताया। 2. बोमन ईरानी का संघर्षपूर्ण बचपन दिग्गज अभिनेता बोमन ईरानी ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में अपने कठिन बचपन की कहानी साझा की। उन्होंने बताया कि उनके जन्म से पहले ही उनके पिता का निधन हो गया था। बचपन में हकलाने और डरे रहने वाले बोमन ने एक छोटी सी दुकान के कर्जे से शुरूआत की और फिर एक्टिंग की दुनिया में अपना नाम बनाया। उन्होंने यह भी बताया कि उनकी मां को एंग्जायटी अटैक आते थे क्योंकि वे अकेले तीन बेटियों और एक बेटे को संभाल रही थीं। 3. आर माधवन का लग्जरी फ्लैट किराए पर अभिनेता आर माधवन और उनकी पत्नी सरिता ने मुंबई के बीकेसी इलाके में स्थित अपना 17.5 करोड़ रुपये मूल्य का लग्जरी अपार्टमेंट दो साल के लिए किराए पर दे दिया है। यह अपार्टमेंट ब्रिटिश मल्टीनेशनल कंपनी BP Exploration को दिया गया है। लीज एग्रीमेंट के अनुसार माधवन को हर महीने ₹6.50 लाख किराया मिलेगा जिससे कुल दो साल में उन्हें ₹1.60 करोड़ की कमाई होगी। 4. डेविड धवन पर पहलाज निहलानी के आरोप फिल्म निर्माता पहलाज निहलानी ने निर्देशक डेविड धवन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि फिल्म ‘आंखें’ के क्लाइमेक्स की शूटिंग के दौरान डेविड 27 दिन तक सेट पर नहीं आए। निहलानी के मुताबिक डेविड सिर्फ डायलॉग सीन शूट करते थे और बाकी सब कुछ – लोकेशन गाने एक्शन – उन्होंने खुद देखा। उन्होंने डेविड को डमी डायरेक्टर करार दिया। 5. दीपिका कक्कड़ का इमोशनल बर्थडे पोस्ट टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ जो हाल ही में लिवर कैंसर की सर्जरी के बाद ठीक हो रही हैं ने अपने पति शोएब इब्राहिम के बर्थडे पर एक भावुक पोस्ट शेयर की। उन्होंने लिखा कि शोएब का प्यार उन्हें जीने की ताकत दे रहा है। उन्होंने अस्पताल में बिताए उन दिनों को याद किया जब शोएब हर पल उनके साथ थे। पोस्ट में दीपिका का पति के प्रति प्यार और आभार साफ झलकता है।