Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
18-Jun-2025

1. सलमान की सिकंदर हुई पायरेसी का शिकार: सलमान खान की हालिया रिलीज़ फिल्म सिकंदर पायरेसी का शिकार हो गई है। बताया जा रहा है कि इससे करीब 91 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। साजिद नाडियाडवाला की कंपनी नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट प्रा. लि. ने यह नुकसान कवर करने के लिए बॉलीवुड का अब तक का सबसे बड़ा इंश्योरेंस क्लेम दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। Ernst & Young की रिपोर्ट के अनुसार डिजिटल प्लेटफॉर्म पर पायरेसी के चलते यह भारी नुकसान हुआ है। 2. आध्यात्मिक शरण में पहुंचे टीवी एक्टर्स: टीवी एक्टर पारस छाबड़ा और करण खंडेलवाल हाल ही में आध्यात्मिक गुरु प्रेमानंद जी महाराज से मिलने पहुंचे। दोनों ने अपनी मानसिक परेशानियों को साझा किया। पारस ने बताया कि वे डिप्रेशन से जूझ रहे थे और तीन-चार साल तक घर से बाहर नहीं निकले। वहीं करण ने कहा कि उन्हें लगता है कि कोई उन पर काला जादू कर रहा है। महाराज ने उन्हें नकारात्मक विचारों से दूर रहने और सत्संग में ध्यान देने की सलाह दी। 3. हरभजन और गीता का नया चैट शो: पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह अब अपनी पत्नी गीता बसरा के साथ एक नया चैट शो लेकर आ रहे हैं जिसका नाम है ‘Who is The Boss’। इस शो के पहले मेहमान होंगे टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और उनकी पत्नी रितिका शर्मा। बाद के एपिसोड्स में सूर्यकुमार यादव जसप्रीत बुमराह और अन्य क्रिकेटर्स भी नज़र आएंगे। शो का टीज़र रिलीज़ कर दिया गया है और इसे यूट्यूब पर प्रसारित किया जाएगा। 4. टॉम क्रूज को मिलेगा मानद ऑस्कर: हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज को 2025 के गवर्नर्स अवॉर्ड्स में ऑनरेरी ऑस्कर से सम्मानित किया जाएगा। उनके साथ कोरियोग्राफर डेबी एलन और प्रोडक्शन डिजाइनर विन थॉमस को भी यह प्रतिष्ठित अवॉर्ड मिलेगा। वहीं सिंगर डॉली पार्टन को शिक्षा और साक्षरता के क्षेत्र में योगदान के लिए जीन हर्शोल्ट ह्यूमैनिटेरियन अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। 5. अरमान मलिक का नया गाना बारी-बारी: सिंगर अरमान मलिक और उनके भाई अमाल मलिक 18 जून को अपना नया गाना ‘बारी-बारी’ लॉन्च करने जा रहे हैं। इस गाने में हिंदी और पंजाबी का फ्यूजन होगा और यह एक फ्रेश वाइब के साथ पेश किया जाएगा। अरमान ने कहा कि इस गाने में फैंस को उनका नया अवतार देखने को मिलेगा और ये गाना शाहरुख़ खान की आवाज़ बनने के उनके ख्वाब की एक झलक भी देगा।