Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
19-Jun-2025

कभी आएं तो हमें भी कोदो की खीर खिलाना – सीएम मोहन यादव छेड़खानी की शिकायत पर सीएम राइज स्कूल में हंगामा वंचितों को योजनाओं से दूर रख रही भाजपा सरकार -कांग्रेस भाजपा ने मंडलों में शुरू किए योगाभ्यास शिविर 2 किलो गांजा के साथ पकड़ाया तस्कर जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के तहत देवगढ़ में होमस्टे योजना का शुभारंभ किया गया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम में सहभागिता की और कविता धुर्वे से आत्मीयता भरे अंदाज़ में कहा कभी आएं तो हमें भी कोदो की खीर जरूर खिलाना।जिला प्रशासन की यह पहल अब राज्यभर में मॉडल बन गई है। कलेक्टर की अगुवाई में अब तक 30 से अधिक होमस्टे की शुरुआत की जा चुकी है और लगभग 100 नए होमस्टे निर्माणाधीन हैं। इस योजना से न केवल स्थानीय महिलाओं को आजीविका का साधन मिला है बल्कि आदिवासी संस्कृति भोजन और परंपराओं को करीब से जानने का अवसर भी पर्यटकों को मिल रहा है। गुरैया स्थित सीएम राइज विद्यालय में मंगलवार को एक सफाईकर्मी की शर्मनाक हरकत के बाद स्कूल में भारी हंगामा हुआ। आरोप है कि लंच के बाद जब शिक्षक कक्षा से बाहर गए तब सफाईकर्मी कक्षा में घुसा दरवाजे-खिड़की बंद कर दी और छात्राओं से अश्लील सवाल पूछे। छात्राओं ने घर जाकर इस बात की जानकारी परिजनों को जानकारी दी। बुधवार को परिजन स्कूल पहुंचे और आरोपी की पहचान की इस दौरान सफाईकर्मी ने परिजनों से झड़प कर दी जिसमें एक युवक घायल हो गया। मामले की सूचना पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने स्कूल पहुंचकर प्रदर्शन किया। विद्यालय प्रबंधन ने आरोपी को तत्काल बर्खास्त कर दिया। देहात थाना पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। बुधवार को कांग्रेस पार्षद दल और शहर कांग्रेस कमेटी ने संयुक्त रूप से कलेक्ट्रेट पहुंचकर राज्य मानव अधिकार आयोग अध्यक्ष के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि भाजपा सरकार शोषित वंचित और निर्धन वर्ग को योजनाओं के लाभ से वंचित कर रही है। कांग्रेस ने बताया कि एनएफएसए के तहत खाद्यान्न पात्रता पर्ची पोर्टल डाउन का बहाना बनाकर जारी नहीं की जा रही जिससे सैकड़ों परिवार भूख का सामना कर रहे हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना में भी अतिरिक्त शर्तें जोड़कर गरीबों को अधिकार से वंचित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में भी कई लाभार्थियों को प्रमाण पत्र और प्रोत्साहन राशि नहीं दी गई अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पहले भाजपा पूरे जिले में योग को लेकर सक्रिय हो गई है। जिलाध्यक्ष शेषराव यादव के निर्देश पर जिले के सभी 30 मंडलों में योगाभ्यास शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।योग दिवस आयोजन को बेहतर ढंग से संपन्न कराने हेतु भाजपा ने जिला संयोजक नीरज भारद्वाज सहसंयोजक अभिषेक वर्मा और कृपा शंकर सूर्यवंशी को जिम्मेदारी सौंपी है।भाजपा द्वारा यह आयोजन न केवल स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु है बल्कि भारतीय संस्कृति और योग परंपरा को जन-जन तक पहुँचाने का प्रयास भी है। कोतवाली पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को 2 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी फिरोज शाह (35) निवासी प्रियदर्शनी कॉलोनी देहात थाना क्षेत्र का बताया गया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मेडिकल कॉलेज के पास एक संदिग्ध व्यक्ति गांजा बेचने की फिराक में है। दबिश देकर पुलिस ने आरोपी को मौके से पकड़ा और उसके बैग से करीब ₹40000 कीमत का गांजा बरामद किया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया। सत्ता की साध्वी अहिल्या ने गद्दी को तपोभूमि बनाया – कुलगुरु त्रिपाठी राजा शंकरशाह विश्वविद्यालय में बुधवार को अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती पर राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी आयोजित की गई। कुलगुरु प्रो. इंद्र प्रसाद त्रिपाठी ने कहा “सत्ता की साध्वी अहिल्या ने गद्दी को तपोभूमि बनाया।” प्रो. अमर सिंह ने उन्हें शासकों के नक्षत्रमंडल का सबसे चमकीला सितारा बतायासेमिनार में देशभर से आए 77 शोधार्थियों को सहभागिता प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम में कई शिक्षाविदों ने अहिल्या के शासन नैतिकता सेवा और नारीशक्ति को रेखांकित किया। एलटीबी राष्ट्रीय उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित हुईं डॉ. रश्मि नेमा आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. रश्मि नेमा को एलटीबी राष्ट्रीय उत्कृष्टता पुरस्कार से पूर्व राज्यपाल अनुसुइया उइके के कर-कमलों से सम्मानित किया गया। डॉ. नेमा ने छिंदवाड़ा और जयपुर में 501 लेटेन्ट टीबी स्कैन कर “एंड एलटीबी” अभियान को राष्ट्रीय स्तर पर नई दिशा दी। उनके जागरूकता अभियानों और समर्पण को प्रशस्ति पत्र में विशेष रूप से सराहा गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिकारी समाजसेवी दीपक राज जैन आयुष विभाग के प्रतिनिधि सहित कई गणमान्यजन उपस्थित रहे। डॉ. नेमा ने यह उपलब्धि परिवार और सहयोगियों को समर्पित की। स्वच्छ सर्वेक्षण की तैयारी में चल रहे स्वच्छता अभियान नगर निगम द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 को लेकर शहर के विभिन्न वार्डों में स्वच्छता और कचरा प्रबंधन संबंधी अभियान चलाए जा रहे हैं। महापौर विक्रम अहाके और आयुक्त सी.पी. राय के नेतृत्व में नागरिकों को स्वच्छता महुआ एप कचरा पृथक्कीकरण सिंगल यूज़ प्लास्टिक प्रतिबंध जैविक खाद और C&D वेस्ट प्रबंधन की जानकारी दी जा रही है। वार्ड 41 42 16 और 32 में जागरूकता कार्यक्रमों के साथ बच्चों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई। इन अभियानों में जनता की सक्रिय भागीदारी देखी जा रही है। पारिवारिक विवाद में दो महिलाओं के बीच खूनी संघर्ष दोनों घायल जिले के सावरी चौकी क्षेत्र के टेमनी गांव में मंगलवार रात एक पारिवारिक विवाद हिंसक झड़प में बदल गया। रिश्तेदार प्रार्थना शिवने और लक्ष्मी मुकुरधारी के बीच बहस ने उग्र रूप ले लिया जिसके बाद दोनों ने एक-दूसरे पर पत्थर और डंडों से हमला कर दिया। सिर में गंभीर चोट लगने के कारण दोनों महिलाएं घायल हो गईं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। सावरी चौकी प्रभारी मुकेश द्विवेदी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। नगर निगम ने स्कूल के सामने से हटाया अतिक्रमण नागपुर रोड पर स्थित एक निजी स्कूल के सामने नगर निगम की अतिक्रमण विरोधी टीम ने कार्रवाई करते हुए अवैध कब्जों को हटाया। लंबे समय से आसपास के नागरिक सड़क किनारे अतिक्रमण से हो रही परेशानी की शिकायत कर रहे थे। नगर निगम की टीम ने मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण हटवाया और संबंधितों को भविष्य में दोबारा अतिक्रमण न करने की चेतावनी दी। कार्रवाई के दौरान पुलिस बल भी मौजूद रहा। रानी लक्ष्मीबाई की पुण्यतिथि पर अर्पित किए श्रद्धा सुमन महिला सेवा दल द्वारा वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की पुण्यतिथि श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। कार्यक्रम में उनके बलिदान संघर्ष और शौर्य को स्मरण करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की गई। जिला अध्यक्ष डॉ. शबाना यासमीन खान और सचिव डॉ. हरिमा खान ने रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर प्रकाश डाला और युवाओं को उनसे प्रेरणा लेने का संदेश दिया। इस अवसर पर महिला सेवा दल की पदाधिकारी समेत अन्य सदस्य उपस्थित रहे।