Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
18-Jun-2025

नपा के विशेष सम्मेलन में चार बड़े कार्यो पर बनी सहमति बैठक से रूंंठकर चले गये पक्ष के चार पार्षद आशा कार्यकर्ताओं ने भुगतान में अनियमितता व प्रताडऩा का लगाया आरोप आबकारी विभाग की कार्यवाही मटको में भरा लगभग 240 किलो लाहन किया जब्त १८ जून को रानी लक्ष्मीबाई बलिदान दिवस के अवसर पर नगर परिषद का विशेष सम्मेलन आयोजित हुआ जिसकी शुरुआत माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन से की गई। बैठक शुरू होते ही पक्ष के चार पार्षदों ने विरोध जताते हुए बहिर्गमन कर दिया। इसके बाद नगर विकास एजेण्डे पर चर्चा की गई। हनुमान चौक में जलभराव की समस्या से निपटने तीन करोड़ रुपये की लागत से आरसीसी नाला व पुलिया निर्माण का टेंडर स्वीकृत किया गया। वार्ड २२ में हनुमान मंदिर के पीछे शॉपिंग कॉम्पलेक्स निर्माण का प्रस्ताव भी पारित हुआ। सड़क सुरक्षा कार्य व आवारा श्वानों की समस्या पर भी चर्चा हुई। पार्षदों ने श्वानों को शहर से बाहर छोड़ने का प्रस्ताव रखा। झांसी रानी चौक में रानी लक्ष्मीबाई की नई प्रतिमा लगाने पर सर्वसम्मति बनी। शहर में शराब दुकानों के समीप आहता संचालन पर नाराजगी जताते हुए सभी ३३ पार्षदों ने इसे बंद कराने कलेक्ट्रेट में ज्ञापन देने का निर्णय लिया। आशा कार्यकर्ताओं ने अपनी समस्याओं व मांगों को लेकर भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि जिले में करीब 2 हजार आशा कार्यकर्ता स्वास्थ्य सेवाओं में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। बिरसा विकासखंड के गुदमा क्षेत्र की एक आदिवासी महिला आशा कार्यकर्ता को 14 जून को बीपीएम और बीसीएम द्वारा तीन घंटे तक खड़ा कर प्रताड़ित किया गया और नौकरी से निकालने की धमकी दी गई। इसके कारण वह मानसिक तनाव में आ गई और जिला अस्पताल में भर्ती कराई गई। संघ ने मामले की गंभीरता को देखते हुए बीसीएम को तुरंत बर्खास्त करने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें जल्द नहीं मानी गईं तो आशा कार्यकर्ता आंदोलन के लिए मजबूर होंगी। प्रशासन से समस्याओं का शीघ्र समाधान करने की अपील भी की गई है। कलेक्टर मृणाल मीना के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी श्री सुरेंद्र कुमार उरांव के मार्गदर्शन में अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही निरंतर जारी है। बुधवार को आबकारी वृत बालाघाट के द्वारा ग्राम धनसुआ में नाला किनारे अलग-अलग स्थानों पर मटकों में भरा हुआ लगभग 240 किलो लाहन जप्त किया गया। जिसमें 02 प्रकरण मप्र आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। जप्त सामग्री का बाजार मूल्य लगभग 24000 रुपये बताया गया है। सेम्पल लेकर शेष लाहन मौके पर नष्ट किया गया। रक्षिका शौर्य शक्ति फाउंडेशन महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य के साथ लगातार बालिकाओं एवं महिलाओं की सुरक्षा आत्मनिर्भरता सशक्तिकरण हेतु निशुल्क आत्मरक्षा एवं कराटे प्रशिक्षण दिया जाता है। इसके अंतर्गत के लिए खेल एवं युवा कल्याण विभाग खेल अधिकारी कृष्ण कुमार चौरसिया जी के निर्देशानुसार रक्षिका शौर्य शक्ति फाउंडेशन के तत्वाधान में संचालित हो रही रक्षिका आत्मरक्षा एवं कराटे प्रशिक्षण प्रशिक्षक श्रीमती जयश्री सोनवाने द्वारा 1 में से 31 मई तक ग्रीष्मकालीन निशुल्क कराते प्रशिक्षण शिविर में लगभग 40 बालक/ बालिकाओं को आत्मरक्षा की विधाएं व कराटे ट्रेनिंग दी गई। आज ग्रीष्मकालीन कराटे प्रशिक्षण का समापन किया गया। प्रशिक्षक जयश्री सोनवाने द्वारा एक माह के प्रशिक्षण शिविर का आत्मरक्षा डेमोंसट्रेशन दिया गया। ट्रायसेम हेण्डपंप मेकेनिकों को स्थायीकर्मी घोषित किये जाने सहित अन्य मांगों को लेकर ट्रायसेम मेकेनिक संघ द्वारा बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि काफी वर्षो से हेण्डपंप मेकेनिकों द्वारा ग्रामीण अंचलों में जाकर हेण्डपंप सुधार का कार्य किया जा रहा है। लेकिन हमें शासन द्वारा काफी कम मानदेय दिया जाता है। उन्होंने मांग की है कि हमें स्थायीकर्मी घोषित कर मानदेय में वृद्धि की जाए।