भोपाल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच चले लात-घूंसे भोपाल में कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान की बैठक में जमकर विवाद हुआ। मंगलवार को 9 मसाला रेस्टोरेंट में मध्य विधानसभा के ब्लॉकों की बैठक रखी गई थी। इसमें शामिल होने कांग्रेस नेता सैयद साजिद अली समर्थकों के साथ पहुंचे।यहां विधायक आरिफ मसूद के समर्थकों के साथ साजिद के समर्थकों का विवाद हो गया। बैठक में भोपाल जिले की पर्यवेक्षक यशोमती ठाकुर विधायक महेश परमार दिलीप सिंह गुर्जर कांग्रेस शहर अध्यक्ष प्रवीण सक्सेना मौजूद थे। OBC को जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण देने की मांग मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में ओबीसी को जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण देने की मांग को लेकर दायर जनहित याचिका पर मंगलवार को सुनवाई हुई। राज्य सरकार की ओर से अदालत को बताया गया कि इसी प्रकार की एक याचिका सर्वोच्च न्यायालय में विचाराधीन है। यह जानकारी मिलने के बाद हाईकोर्ट ने इस मामले की सुनवाई 8 सितंबर 2025 तक के लिए स्थगित कर दी। 25 जून को सामूहिक उपवास ग्वालियर में डॉ.भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को लेकर मचे विवाद के बीच अब कांग्रेस प्रदेश व्यापी चरणबद्ध आंदोलन करेगी। एमपी कांग्रेस 23 से 25 जून तक प्रदेश भर में इस मुद्दे पर जनजागरण अभियान चलाएगी। 25 जून को सभी विधायक जिलाध्यक्ष और सभी वरिष्ठ नेताओं द्वारा ग्वालियर में सामूहिक उपवास किया जाएगा। एमपी में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का 2 दिनी दौरा रद्द राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का 18 और 19 जून को इंदौर और बड़वानी जिले का दौरा रद्द हो गया। इसका कारण स्पष्ट नहीं है। संभवत: मानसूनी गतिविधियों के मद्देनजर दौरा कैंसिल किया गया है। बड़वानी के ग्राम तलेन में 19 जून को होने वाले कार्यक्रम में राज्यपाल मंगूभाई पटेल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शामिल होंगे। भोपाल में की मेंटेनेंस कार्यों की समीक्षा लाइन मेंटेनेंस पर करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद भी हल्की आंधी में गुल होने वाली बिजली की शिकायतों पर ऊर्जा मंत्री की नाराजगी बरकरार है। इस मामले में लाइन स्टाफ और अधिकारियों की लापरवाही सामने आने और फोन कॉल रिसीव नहीं करने पर मंत्री तोमर ने कहा है कि ऐसे स्टाफ और अधिकारियों पर कार्यवाही करें। दतिया को 17 दिन बाद नया कलेक्टर मिला दतिया को 17 दिन बाद नए कलेक्टर मिल गया है। राज्य शासन ने मंगलवार की रात दतिया कलेक्टर के पद पर स्वप्निल वानखेड़े की पदस्थापना की है। वानखेड़े वर्तमान में सतना में अपर कलेक्टर के पद पर पदस्थ हैं। 2016 बैच के आईएएस अफसर स्वप्निल वानखेड़े की यह पहली कलेक्टरी है। विमेंस वर्ल्डकप के 5 मैच इंदौर में खेले जाएंगे इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने विमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके अनुसार इंदौर के होलकर स्टेडियम में भी 5 मैच खेले जाएंगे। यह दूसरा मौका है जब इंदौर में विमेंस वनडे वर्ल्ड कप के मैच होंगे। इससे पहले 1997 में भी इंदौर को इस टूर्नामेंट का एक मैच मिला था। सभी मैच दोपहर 3 बजे से खेले जाएंगे। 19 जिलों में मानसून की एंट्री मध्यप्रदेश के इंदौर समेत 19 जिलों में मानसून की एंट्री हो गई है। वहीं अगले 24 घंटे के अंदर भोपाल उज्जैन-जबलपुर में भी मानसून पहुंच सकता है। इसी बीच गुजरात-राजस्थान से सटे 5 जिलों में बुधवार को हैवी यानी भारी बारिश का अलर्ट है।