कांग्रेस संगठन सृजन कार्यक्रम: बालाघाट जिले में नए जिला अध्यक्ष को लेकर रायशुमारी तेज़ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर बैठक आयोजित अधिक से अधिक सहभागिता का आह्वान रुपझर: मुठभेड़ में चार नक्सली ढेर 56 लाख का इनामी गिरोह खत्म बालाघाट। 21 जून 2025 को मनाए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन एवं जिला योग आयोग समिति द्वारा स्थानीय सर्किट हाउस में बैठक आयोजित की गई। बैठक में युवानेत्री मौसम बिसेन ने कहा कि योग को जन-जन तक पहुंचाने के लिए हमें इसके महत्व को प्रचारित करना होगा। योगाभ्यास से सकारात्मक वातावरण बनेगा और लोगों में जागरूकता बढ़ेगी। उन्होंने अधिक से अधिक नागरिकों से योग अभ्यास में शामिल होने की अपील की। एसडीएम गोपाल सोनी ने जानकारी दी कि योग दिवस को उत्साहपूर्वक मनाया जाएगा और सभी संस्थाएं इसमें भाग लेंगी। उन्होंने बताया कि पूर्व अभ्यास से लोग योग में निपुण होंगे जिससे दिवस का आयोजन प्रभावी रहेगा। बालाघाट जिले के रुपझर थाना अंतर्गत सोनेवानी चौकी क्षेत्र के पचामा-दादर व कटेझिरिया के जंगलों में शनिवार को हुई मुठभेड़ में चार कुख्यात नक्सली मारे गए। इन पर मध्यप्रदेश महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ सरकारों द्वारा कुल 56 लाख रुपये का इनाम घोषित था। मारे गए नक्सलियों में तीन महिलाएं शामिल थीं—रीता उर्फ तुब्बी तुलसी उर्फ विमला और सुमन जबकि चौथा रवि था। ये मलाजखंड टांडा और दर्रेकसा दलम से जुड़े थे। नक्सलियों पर 102 गंभीर मामले दर्ज हैं। मुठभेड़ के बाद जंगलों में सघन सर्चिंग ऑपरेशन जारी है। शनिवार की बारिश से अभियान धीमा पड़ा लेकिन रविवार को फिर तेज कर दिया गया।