अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोटद्वार की अदालत ने बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए मुख्य अभियुक्त पुलकित आर्य सहित तीनों दोषियों को विभिन्न धाराओं में सजा सुनाई है अदालत ने अभियुक्त पुलकित आर्य को आजीवन कारावास एवं 50000 जुर्माना धारा 201 आईपीसी (साक्ष्य नष्ट करना) में 5 वर्ष का कठोर कारावास एवं 10000 जुर्माना धारा 354ए आईपीसी (यौन उत्पीड़न) में 2 वर्ष का कठोर कारावास एवं 10000 जुर्माना धारा 3(1)(क) अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम में 5 वर्ष का कठोर कारावास एवं 2000 जुर्माना अभियुक्त सौरभ भास्कर एवं अंकित गुप्ता को धारा 302 आईपीसी में कठोर आजीवन कारावास एवं 50000 जुर्मानाधारा 201 आईपीसी में 5 वर्ष का कठोर कारावास एवं 10000 जुर्माना धारा 3(1)(क) में 5 वर्ष का कठोर कारावास एवं 2000 जुर्माना तथा मृतका के परिजनों को 4 लाख का मुआवजा प्रदान करने का भी आदेश दिया है। रुड़की के अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज में प्रतिभा सम्मान और लोकार्पण समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस विशेष मौके पर उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री एवं शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुए। साथ ही रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. मधु सिंह राज्य मंत्री शोभाराम प्रजापति मुख्य शिक्षा अधिकारी के.के. गुप्ता खंड शिक्षा अधिकारी आकांक्षा राठौर मंडल अध्यक्ष सुमित अग्रवाल बृजमोहन सैनी तथा रेलवे बोर्ड सदस्य पूजा नंदा की विशिष्ट उपस्थिति रही कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं वंदना गायन के साथ किया गया। इसके पश्चात विद्यालय की ओर से बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। मंच से विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र स्मृति चिन्ह एवं पुरस्कार प्रदान किए गए। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को अपने परिवार के साथ श्री बद्रीनाथ धाम पहुंचे l उन्होंने भगवान बद्रीविशाल के दर्शन पूजन किए। बद्रीनाथ मंदिर में पहुंचने पर प्रभारी अधिकारी विपिन तिवारी ने झारखण्ड के मुख्यमंत्री का स्वागत किया एवं उन्हें भगवान बद्रीविशाल का अंगवस्त्र एवं प्रसाद भेंट किया। जिला प्रशासन की ओर से एसडीएम जोशीमठ सी एस बशिष्ठ ने उनकी आगवानी की मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने परिवार सहित वेदपाठ के साथ विशेष पूजा-अर्चना में भाग लिया। इस अवसर पर धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल वेदपाठी रविन्द्र भट्ट मंदिर अधिकारी राजेन्द्र चौहान के अलावा कुलदीप भट्ट राजेन्द्र सेमवाल अमित पंवार वैभव उनियाल आदि मौजूद रहे l राज्य मे शिक्षा स्वास्थ्य और रोजगार पर जहाँ विपक्ष भाजपा सरकार पर लगातार निशान साध रहा है तों वहीं भाजपा विपक्ष के इन बयानों को बेबुनियाद बता रही है... भाजपा प्रवक्ता विपिन केंथोला ने कहा कि आज राज्य की धामी सरकार मे युवाओं को सबसे ज्यादा नौकरी देने का कार्य किया जा रहा है... स्वास्थ्य के क्षेत्र मे डॉक्टर्स की भर्तियां हो या अस्पतालों मे अत्याधुनिक मसीने लगाने की बात... इन सभी पर काम किया जा रहा है.... कहा की प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि आने वाला दशक उत्तराखंड का होगा ऐसे मे राज्य सरकार इस दिशा मे निरंतर काम कर रही है... हरिद्वार जनपद के बहादराबाद क्षेत्र दादूपुर-गोविंदपुर के घनी आबादी वाले इलाके में लगभग सात बड़े कबाड़ के गोदामों में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया जिससे गोदामों में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। इस आग ने छोटे बड़े वाहनों को भी अपनी चपेट में ले लियावहीं दमकल विभाग की अलग अलग फायर स्टेशनों से आई गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर लगभग काबू पा लिया है। ऑपरेशन सिंदूर कोई हमला या कार्यवाही नहीं है यह सुहागिनों की माँग उजाड़ने वालों के लिए एक सबक है जी हां ऑपरेशन सिंदूर के बाद संतों में भी काफी खुशी है ऋतंभरा दीदी ने कथा के दौरान कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जो कहा है कि पाक अधिकृत कश्मीर पीओके जल्द भारत का हिस्सा होगा जिस तरह पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में नौ आतंकी ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक की. इस मिशन को नाम दिया गया-ऑपरेशन सिंदूर जिसमें ‘सिंदूर’ दिखाया गया सिंदूर भारतीय परंपरा में विवाहित हिंदू महिलाओं का मंगलचिह्न है लेकिन इस नाम के पीछे एक और गहरा संदेश छिपा है. 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकियों ने धर्म के आधार पर लोगों को निशाना बनाया जिनमें न्यूली मैरिड कपल कपल भी शामिल थे वहीं स्थानीय विधायक मदन कौशिक ने भी कहा कि सभी भारतीयों के लिए ये गर्व का विषय है वहीं आने वाली 1जून को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी इस कार्यक्रम में पहुंचेंगे l