राहुल गांधी 3 जून को राजधानी भोपाल के दौरे पर आ रहे हैं वह इस दौरान संगठनात्मक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे । उनके द्वारा सृजन अभियान कार्यक्रम की शुरुआत राजधानी भोपाल से की जाएगी संगठन के कार्यक्रम को लेकर राजधानी भोपाल आ रहे राहुल गांधी के दौरे पर भाजपा विधायक एवं प्रदेश महामंत्री भगवान दास सबनानी ने बयान दिया है उन्होंने ईएमएस टीवी से खास बातचीत करते हुए कहा कि उनके आने से ही कांग्रेस का विसर्जन होना शुरू हो जाएगा जो पार्टी क्षत्रपों और गुटों में बटी हो । उनके द्वारा कोई भी कार्यक्रम कर लिया जाए वह सफल नहीं हो सकता । कांग्रेस पार्टी ने सभी स्तर और आयु वर्ग के नेताओं को जिम्मेदारी देकर देख ली है । लेकिन वह सफल नहीं हुए हैं और राहुल गांधी जी क्षेत्र में पहली बार आ रहे हैं वहां से उनका विसर्जन होना तय है ।