Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
29-May-2025

उत्तराखंड सरकार ने योग और वेलनेस के क्षेत्र में बड़े कदम की ओर बढ़ते हुए बुधवार को उत्तराखंड योग नीति 2025 को कैबिनेट से मंजूरी दे दी। इस नीति का उद्देश्य राज्य को योग और वेलनेस की वैश्विक राजधानी के रूप में विकसित करना है। नीति के सफल क्रियान्वयन से अगले कुछ वर्षों में 13 हजार नए रोजगार सृजित किए जाने का लक्ष्य रखा गया है नई नीति के तहत 2500 योग शिक्षकों को योग सर्टिफिकेशन बोर्ड से प्रमाणित किया जाएगा। इसके अलावा 10 हजार से अधिक योग अनुदेशकों को होम स्टे और होटलों में रोजगार दिलाया जाएगा। राज्य में योग और ध्यान केंद्रों को बढ़ावा देने के लिए वित्तीय प्रोत्साहन की योजना बनाई गई है भाजपा ने पूर्व सीएम हरीश रावत के चुनाव नहीं लड़ने के ऐलान को कांग्रेस पार्टी के अंदर उनकी दबाव की राजनीति करार दिया है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने कहा उन्हें तो उम्र बढ़ने और विश्वसनीयता शून्य होने के चलते राजनीति से ही संन्यास ले लेना चाहिए। वहीं पार्टी में शामिल लोगों पर स्पष्ट किया कि हमारे साथ आकर सभी भाजपाई हो जाते है जबकि हरदा के पास वे कांग्रेसी भी नही बन पाते हैं उन्होंने हरदा के चुनाव नहीं लड़ने के ऐलान को कांग्रेस में अंदरूनी राजनैतिक दबाव बनाने की कोशिश बताया। राजधानी देहरादून को जाम से निजात दिलाने के लिए आरटीओ ने नया प्लान बनाया है। शहर के 8 से 10 व्यस्ततम चौराहा पर अब आपको पब्लिक ट्रांसपोर्टर नहीं दिखाई देंगे बल्कि उससे पहले 100 मीटर पर ही सवारियों को उतार और चढ़ा सकेंगे आरटीओ संदीप सैनी ने बताया कि इसके साथ ही मैकेनिक और बड़े मॉल को भी चिन्हित किया जा रहा है कि कहां पर ट्रैफिक का ज्यादा दबाव रहता है उनको भी चिन्हित करने के लिए एक टीम का गठन किया गया है और यह टीम अगले 8 से 10 दिन के भीतर अपनी रिपोर्ट देगी इसके बाद उस रिपोर्ट पर कार्यवाही शुरू कर दी जाएगी। देहरादून का सबसे मशहूर पिकनिक स्पॉट में उस समय अफरा तफ़री का माहौल हो गया जब नहाते हुए लोगो के बीच एक सांप आ गया। मामला देहरादून के सबसे भीड़ भाड़ वाले पिकनिक प्लेस सहस्रधारा का है जहाँ का आरके वीडियो वायरल हो राजा है जिसमे वहाँ नहाते लोगों के बीच में पानी में तैरता हुआ सांप आ गया। सांप को देखते की वहाँ नहा रहे लोगों में मचा हड़कंप मच गया और पूरे पिकनिक स्पॉट पर अफ़्ता तफ़री का माहौल हो गया लेकिन समय रहते ही सांप को वहाँ से उठा कर बाहर करने के बाद वहाँ का माहौल शांत हो गया। जहां आजकल शादियों में भव्यता दिखावे और शानो-शौकत का रिवाज चल रहा है वहीं उत्तराखंड के चमोली जिले के जिलाधिकारी (डीएम) डॉक्टर संदीप तिवारी की सादगीपूर्ण शादी इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। चमोली के ज़िलाधिकारी आईएएस डा. संदीप तिवारी ने हाल ही में हल्द्वानी की डॉक्टर पूजा से सादगी के साथ विवाह किया। उन्होंने न तो कोई भव्य आयोजन किया और न ही कोई दिखावा किया बल्कि अपने व्यस्त प्रशासनिक दायित्वों के बीच समय निकालते हुए सामान्य रीति-रिवाजों के साथ विवाह की रस्में निभाईं और भगवान गोपीनाथ के आशीर्वाद के साथ वैवाहिक जीवन की शुरुआत की। समुद्र तल से करीब 15 200फीट की ऊंचाई पर उच्च हिमालई लोकपाल घाटी में स्थित हिंदू आस्था का पौराणिक तीर्थ ओर श्री लक्ष्मण जी महाराज को समर्पित लोकपाल लक्ष्मण मंदिर में श्रद्धालुओं की आमद बढ़ती जा रही है श्रद्धालु यहां पवित्र अमृत सरोवर में आस्था की पवित्र डुबकी लगाकर श्री गुरु लक्ष्मण महाराज जी लोकपाल देवता के दर्शनों का पुण्य लाभ अर्जित कर रहे हैं कपाट खुलने से लेकर अबतक लोकपाल लक्ष्मण मंदिर में करीब 5हजार श्रद्धालु श्री लक्ष्मण जी महाराज ओर माता शक्ति के दर्शनों के लिए पहुंच चुके हैंसिक्ख धार्मिक तीर्थाटन स्थल श्री हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा के समीप ही मौजूद इस हिन्दू सनातनी तीर्थ स्थल में पुलना भ्यूंडार घाटी के स्थानीय लोगो के आराध्य ओर इस घाटी के रक्षक भगवान श्री राम के अनुज श्री लक्ष्मण जी महाराज ओर माता शक्ति की पूजा होती है ऐसी मान्यता है कि श्री लक्ष्मण जी ने यहां घोर तप किया था और यहां लोकपाल महाराज जी के रूप में पूजे जाते हैं वहीं शेष नाग अवतार का स्मरण लेकर भी यहां पूजा होती है रुड़की पुलिस ने मोहल्ला पठानपुरा और ईमली रोड से चोरी करने वाले तीन आरोपियों को चोरी किये गए शत प्रतिशत माल की बरामदगी के साथ गिरफ्तार किया है l चोरी किये गए सामान में चांदी के जेवर मोबाईल फोन नकदी सहित दो मोटरसाइकिल भी बरामद की है पकड़े गए चोरों में से एक चोर रुड़की के पठानपुरा में रह रहा था बाकी दो चोर उत्तरप्रदेश के देवबंद के रहने वाले है l पुलिस के मुताबिक तीनो चोरों को रुड़की नहर किनारा ओवरब्रिज के पास से गिरफ्तार किया गया है l