शिवराज की पदयात्रा पर खड़े किए सवाल! केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने संसदीय क्षेत्र विदिशा में पदयात्रा निकाल रहे हैं। 25 मई से शुरू हुई अब हर सप्ताह में दो दिन चलेगी। इस पदयात्रा पर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से तीन सवालों के जवाब मांगे हैं। पूर्व सीएम ने गेहूं मूंग खरीदी में परेशानियों और खाद संकट पर मांगा जवाब मांगा है। पटवारी बोले-मेरे भाइयों को फंसाया गया कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के भाई भरत पटवारी और नाना पटवारी सहित इंदौर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष सदाशिव यादव के खिलाफ दर्ज धोखाधड़ी के केस में पुलिस ने राजस्व विभाग से जमीन के दस्तावेज मांगे हैं। वहीं दूसरी तरफ जीतू पटवारी का आरोप है कि पुलिस ने बिना तथ्यों के भाइयों पर एफआईआर दर्ज की है। ये जमीन यादव ट्रस्ट के नाम पर है। यादव समाज के ही लोग इसमें गोशाला का निर्माण कर रहे हैं। नीमच के सीएमओ और सब इंजीनियर निलंबित अमृत 2.0 योजना के काम में लापरवाही बरतने के मामले में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के आयुक्त संकेत भोंडवे ने नीमच के मुख्य नगर पालिका अधिकारी महेन्द्र वशिष्ठ और उपयंत्री अम्बालाल मेघवाल को निलंबित कर दिया है। वहीं सहायक अभियंता अभिलाषा चौरसिया का एक माह का वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं। देवी अहिल्या कर्नल सोफिया और व्योमिका की तस्वीरें आएंगी नजर 31 मई को भोपाल के जंबूरी मैदान पर होने वाले कार्यक्रम में दो लाख महिलाएं शामिल होंगी। इसे देवी अहिल्याबाई महिला महाशक्ति महासम्मेलन नाम दिया है। इस सम्मेलन को पीएम मोदी संबोधित करेंगे। सम्मेलन में भोपाल और आसपास के 4 संभागों से ही ज्यादातर महिलाएं बुलाई जाएंगी। कार्यक्रम में देवी अहिल्या कर्नल सोफिया और व्योमिका की तस्वीरें आएंगी नजर आएंगी। बाॅबी के खिलाफ पड़ोसी ने शिकायत दर्ज कराई जबलपुर में फिल्म भूतनाथ के डायरेक्टर विवेक शर्मा उर्फ बाॅबी के खिलाफ पड़ोसी ने शिकायत दर्ज कराई है। उन पर खड़क पर खड़ी कार में स्क्रेच मारने के आरोप हैं। गोरखपुर निवासी बंटी गुप्ता ने बुधवार की रात थाने में शिकायत दर्ज कराई है कुत्ते को पीट-पीटकर बोरी में भरा फिर लगा दी आग बैतूल में एक व्यक्ति ने स्ट्रीट डॉग को पीट-पीटकर मार डाला। इसके बाद उसे बोरी में भरकर जला दिया। गर्ग कॉलोनी में मंगलवार रात करीब 12:30 बजे हुई इस घटना का वीडियो बुधवार को सामने आया। पुलिस ने एनिमल लवर्स की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है।वीडियो में आरोपी हयात कुत्ते को बेरहमी से डंडे से पीटता दिख रहा है। मई में पहली बार हैवी रेन 5 जिलों में अलर्ट मध्यप्रदेश में अबकी बार मई महीने में हैवी रेन यानी भारी बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग ने गुरुवार को प्रदेश के खरगोन बुरहानपुर खंडवा हरदा और बैतूल में 24 घंटे में ढाई से साढ़े 4 इंच तक बारिश होने की संभावना जताई है। भोपाल इंदौर उज्जैन नर्मदापुरम-जबलपुर संभाग के जिलों में आंधी-बारिश का दौर रहेगा।