मंदसौर का भाजपा नेता जमानत पर रिहा 80 हजार रुपए नहीं दिए तो वीडियो वायरल किया भाजपा नेता जमानत पर रिहा मंदसौर में भाजपा नेता मनोहर धाकड़ को गिरफ्तारी के एक दिन बाद ही जमानत मिल गई है। जिसके बाद सोमवार शाम को वह गरोठ उपजेल से रिहा हो गए। इधर वीडियो वायरल करने के मामले में कंपनी ने अपने तीन कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया है। मनोहर धाकड़ का 13 मई का एक वीडियो सामने आया था। जिसमें दिल्ली-मुंबई 8 लेन एक्सप्रेस वे पर वह एक महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखे थे। आरोपी भाजपा नेता मनोहर धाकड़ ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि नीमथुर पॉइंट के पास हमारी कार को एनएचएआई के 6 से 8 कर्मचारियों ने आकर घेर लिया और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगे। उन्होंने 1 लाख रुपए की डिमांड की। मेरे पास 20 हजार नकद थे जो मैंने उन्हें दे दिए। तो दे दिए। बाकी के 80 हजार रुपए को लेकर उनमें से किसी ने वीडियो वायरल कर दिया। पचमढ़ी एरिया में लगेगी राजा भभूत सिंह की प्रतिमा तीन जून को पचमढ़ी में होने वाली मोहन यादव कैबिनेट की बैठक में पचमढ़ी के जागीरदार रहे राजा भभूत सिंह की स्मृति में सरकार उनकी प्रतिमा लगाने का फैसला कर सकती है। इसके साथ ही राजा भभूत सिंह की वीरगाथा को स्मरण करते हुए नर्मदांचल में उनकी स्मृति में किसी संस्थान का नाम भी उनके नाम पर रखने का फैसला हो सकता है। पचमढ़ी का एक गार्डन भी उनके नाम पर किए जाने की तैयारी है। सड़क हादसों से बचाव के लिए नए नियम छिंदवाड़ा जिले में लगातार हो रहे सड़क हादसों को देखते हुए प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने आदेश जारी किया है कि अब बिना हेलमेट पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल नहीं दिया जाएगा। साथ ही शराब पीकर वाहन चलाने वालों की जांच हर थाने में ब्रेथ एनालाइजर से की जाएगी। शूटिंग कोच मोहसिन उसके दो दोस्तों पर गैंगरेप का केस इंदौर में शूटिंग एकेडमी की आड़ में हिंदू लड़कियों और महिलाओं से यौन शोषण के आरोपी मोहसिन खान पर एक और एफआईआर दर्ज की गई है। सोमवार को एक और पीड़ित की शिकायत पर अन्नपूर्णा थाना पुलिस ने उस पर गैंगरेप का केस दर्ज किया है। मोहसिन के साथ ही उसे दो दोस्त फैजान और इमरान पर भी गैंगरेप का मामला दर्ज किया गया है। फैजान और इमरान आपस में भाई है। 30 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट इस बार नौतपा में भीषण गर्मी की बजाय तेज आंधी और बारिश वाला मौसम है। लगातार दूसरे दिन इंदौर ग्वालियर उज्जैन रतलाम आगर-मालवा समेत प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई। वहीं रात में 20 से ज्यादा जिलों में मौसम बदला रहा। मंगलवार को भी इंदौर-उज्जैन समेत 30 से अधिक जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट है।