डंपर और मोटरसाइकिल बीच हुर्ई आमने-सामने की भिड़ंत बूढ़ी: वार्ड 13 के रहवासियों ने नाला निर्माण और पेयजल हेतु सौंपा ज्ञापन एनसीसी प्रशिक्षण शिविर की कैडेटस् के व्यक्तित्व विकास में है महत्वपूर्ण भूमिका चरेगांव पुलिस चौकी अंतर्गत टिटवा नाले के पास एक मोटरसाइकिल और डम्पर की भिड़ंत में मोटरसाइकिल चालक राजेश मरावी (पिता लकी सिंह मरावी निवासी चरेगांव खामी) घायल हो गए। राजेश (२१ मई को अपनी मोटरसाइकिल क्रमांक ५० टी ८५६४ से चरेगांव से बालाघाट आ रहे थे) विपरीत दिशा से आ रहे डम्पर (क्रमांक एम पी ५० एच १४०४) से आमने-सामने टकरा गए। डम्पर चालक की लापरवाही इस दुर्घटना का कारण बताई जा रही है। चरेगांव पुलिस को सूचना मिलते ही वे घटनास्थल पर पहुंचे और घायल राजेश को तत्काल उपचार हेतु जिला चिकित्सालय रेफर किया। मामले की विवेचना चरेगांव चौकी प्रभारी द्वारा की जा रही है। बूढ़ी के नगरीय क्षेत्र के वार्ड नंबर 13 सागौन वन के निवासियों ने बुधवार को नगर पालिका पहुंचकर जल निकासी के लिए नाला निर्माण और पेयजल समस्या के समाधान की मांग करते हुए एक ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन बालाघाट-सिवनी संसदीय क्षेत्र की सांसद श्रीमती भारती पारधी और नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती ठाकुर को दिया गया जो नपा में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल थीं ज्ञापन सौंपने आए निवासियों ने बताया कि उनके वार्ड में नाले का निर्माण न होने से नालियों का पानी सड़क पर आ रहा है। उन्होंने यह भी शिकायत की कि नई पाइपलाइन से कनेक्शन लेने के बावजूद डेढ़ महीने से उनके नलों में पानी नहीं आ रहा है। वार्ड पार्षद को कई बार अवगत कराने पर भी ध्यान न दिए जाने पर उन्होंने सांसद और नपाध्यक्ष के समक्ष अपनी समस्या रखी। रहवासियों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र समस्या का निराकरण नहीं किया गया तो वे सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे। लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर के आदर्श और महिला सशक्तिकरणए सुशासन और आत्मनिर्भरता के साथ ही नारी सशक्तीकरण की ठोस मिसाल है। मध्यप्रदेश सरकार देवी अहिल्या के विचारों से प्रेरणा लेकर महिला सशक्तिकरण सम्मेलन करने जा रही है। ३१ मई को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भोपाल में आयोजित इस सम्मेलन में सम्मिलित होंगे। बालाघाट जिले से भी बड़ी संख्या में मातृशक्ति एवं नागरिकों का जत्था इस आयोजन में शामिल होगा। लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर की जन्म जयंती त्रिशताब्दी समारोह के तहत बालाघाट नगरपालिका परिषद कार्यालय सभागार में २१ मई को कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें अहिल्याबाई होलकर के विचारों तथा उनके आदर्शो को स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किये गये। एनसीसी गु्रप मुख्यालय जबलपुर के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर एजी बरबरे के मार्गदर्शन में तथा कैम्प कमाण्डेन्ट ले कर्नल विनीत कमल गुप्ता मप्र बटालियन एनसीसी बालाघाट के तत्वाधान में दस दिवसीय ९६ वां संयुक्त वार्षिक एनसीसी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन मंगलवार को किया गया। शिविर में कैम्प कमाण्डेन्ट ले कर्नल गुप्ता ने कहा कि समस्त कैडेट्स एकता और अनुशासन के सिद्धांत का पालन करते हुए प्रशिक्षण लेंगे। कैम्प के उद्देश्य के बारे में अवगत कराते हुए उन्होंने कहा कि कैडेटस् को जीवन में अपना लक्ष्य निर्धारित कर भविष्य निर्माण के लिये अथक परिश्रम करना चाहिये। एनसीसी प्रशिक्षण शिविर कैडेटस् के व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है तथा राष्ट्रीय सुरक्षा हेतु होनहार नागरिक निर्माण करता है। शासकीय जटाशंकर त्रिवेदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पदस्थ बायोटेक्नोलॉजी के विभागाध्यक्ष डॉ. दुर्गेश एम अगासे और एक छात्र ने शरीर में शुगर लेवल पता करने के लिए अध्ययन किया। फिर इस आइडिया के आधार पर एक ऐसी डिवाइस बनाई जो बिना सुई चुभाए सिर्फ सांस के जरिए शरीर में शुगर लेवल बताती है। इस डिवाइस को भोपाल के राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में सृजन-2025 कार्यक्रम में इस नवाचार को प्रदर्शित किया गया। इसके अलावा दिल्ली में राष्ट्रीय युवा दिवस पर इस डिवाइस को भी प्रदर्शित किया जा चुका है। जहां इसे सरकारी और तकनीकी विशेषज्ञों की मान्यता भी मिली है बायोटेक्नोलॉजी के विभागाध्यक्ष डॉ. दुर्गेश एम अगासे ने बताया कि शुगर ब्रीथ एसीटोन 3.0 डिवाइस को पेटेंट भी करा लिया गया है। इस तकनीक की लैब स्तर पर किटोन बॉडी डिटेक्शन के कई ट्रायल्स किए गए हैं जो इसके परिणामों की विश्वसनीयता को दर्शाते हैं। यह डिवाइस खास तौर पर उन लोगों के लिए उपयोगी है जिन्हें सुई से डर लगता है जिसके कारण वे ब्लड शुगर की नियमित जांच नहीं कर पाते।