अंतर्राष्ट्रीय
राजधानी भोपाल में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया । भोपाल के बाण गंगा चौराहे पर एक तेज रफ्तार बस ने कई बाइक सवारों को अपनी चपेट में ले लिया था जहां दुर्घटना के दौरान बस की चपेट में आने से एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई थी । और घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है जांच के बाद पता चला है कि बस की फिटनेस बीमा रजिस्ट्रेशन समाप्त हो चुका था और उसके बाद भी बस भोपाल की सड़कों पर दौड़ रही थी । जांच रिपोर्ट के बाद भोपाल के संभागीय कमिश्नर संजीव सिंह ने गैर जिम्मेदार भोपाल आरटीओ जितेंद्र शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है ।