Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
06-May-2025

छिंदवाड़ा के होनहारों का सम्मान प्रदेश की मेरिट सूची में बनाया स्थान जातिगत जनगणना राहुल गांधी और कांग्रेस की ऐतिहासिक जीत : नकुलनाथ ज्वलन शील केमिकल से भरा टैंकर पलटा घंटों तक नहीं पहुंचा प्रशासन मां बगलामुखी प्रकट्योत्सव पर प्रिया नकुलनाथ ने किया पूजन महाप्रसाद वितरण किराए के मकान में युवक ने की आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा घोषित 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में छिंदवाड़ा के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जिले के 15 विद्यार्थियों ने प्रदेश की प्रवीण्य सूची में जगह बनाई हैं। जिसमे कक्षा दसवीं में 8 और बारहवीं में 7 विद्यार्थियों ने सूची में जगह बनाकर जिले का नाम रोशन किया है।इस उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा इन विद्यार्थियों को उत्कृष्ट विद्यालय बुलाकर उनका सम्मान करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं की है तीन दिवसीय दौरे पर छिंदवाड़ा पॅहुचे पूर्व सांसद नकुलनाथ नेअपने निवास शिकारपुर में पत्रकार वार्ता को संबोधित किया ।पूर्व सांसद नकुलनाथ ने कहा कि जातिगत जनगणना कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी की सबसे बड़ी जीत है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने 2021 में साफ कर दिया था कि वह ओबीसी और अन्य जातियों की जनगणना नहीं कराएगी लेकिन विपक्ष के निरंतर दबाव के बाद भाजपा को यह निर्णय लेना पड़ा। नकुलनाथ ने कहा कि जातिगत जनगणना से यह स्पष्ट होगा कि किस क्षेत्र में कौन-सी जातियां निवास करती हैं और उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति क्या है जिससे उनके लिए कल्याणकारी योजनाएं बनाना संभव होगा। आतंकवाद के मुद्दे पर नकुलनाथ ने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कांग्रेस निंदा करती है और आतंकवाद के खिलाफ सरकार के हर कड़े फैसले में साथ खड़ी है। देहात थाना क्षेत्र के गांगीवाड़ा में सोमवार देर रात एक ज्वलनशील केमिकल से भरा टैंकर तेज रफ्तार कार को बचाने के प्रयास में पलट गया। हादसे में टैंकर पुलिया तोड़ते हुए गहरे गड्ढे में जा गिरा और कैमिकल सड़क पर फैल गया। टैंकर दिल्ली से छिंदवाड़ा की ओर आ रहा था। चालक रघुराज के अनुसार हादसे से ठीक पहले कंपनी का फोन आया था और उसे रुकने को कहा गया था लेकिन फोन अटेंड करते ही नियंत्रण बिगड़ गया। दुर्घटना के बाद घंटों तक प्रशासनिक अमला मौके पर नहीं पहुंचा जिससे राहगीरों को काफी परेशानी हुई और रूट डायवर्ट करना पड़ा। वार्ड क्रमांक 32 बरारीपुरा स्थित मां बगलामुखी मंदिर में सोमवार को प्रकट्योत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर प्रिया नकुलनाथ ने मंदिर पहुंचकर मां बगलामुखी का पूजन कर आशीर्वाद लिया। पूजन उपरांत उन्होंने भक्तजनों के बीच महाप्रसाद वितरण किया। मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही। पूरे कार्यक्रम में भक्तिमय वातावरण बना रहा। कोतवाली थाना अंतर्गत खिरकापुरा में किराए के मकान में रहने वाले 35 वर्षीय उमेश कहार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी पड़ोसियों ने पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। उमेश कहार पिछले 5 महीने से ही अपनी दूसरी पत्नी के साथ खिरकापुरा में किराए से रह रहा था। आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं हो सका है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। परासिया नगर परिषद के सफाई कर्मी मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे और समय पर वेतन भुगतान की मांग करते हुए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। कर्मियों ने आरोप लगाया कि उन्हें निर्धारित कलेक्टर दर पर भुगतान नहीं किया जा रहा है। साथ ही परिषद अध्यक्ष द्वारा काम से निकालने की धमकी भी दी जा रही है। सफाई कर्मियों ने कहा कि न्यूनतम मजदूरी भी समय पर नहीं मिलने से उनका परिवार आर्थिक संकट से जूझ रहा है। उन्होंने जिला प्रशासन से न्याय की मांग की है। छिंदवाड़ा जिले की तहसील तामिया अंतर्गत ग्राम पचगोल (पातालकोट) के ग्रामीणों ने पेयजल सड़क और बिजली की गंभीर समस्याओं को लेकर कलेक्टर कार्यालय में जनसुनवाई के माध्यम से ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने बताया कि गर्मी के मौसम में गांव में पीने के पानी की भारी किल्लत हो जाती है जिसकी शिकायत कई बार पीएचई विभाग और जिला प्रशासन से की जा चुकी है लेकिन अब तक कोई ठोस समाधान नहीं हुआ। ग्रामीणों ने नल-जल योजना के तहत जल आपूर्ति की मांग के साथ-साथ सड़क और बिजली जैसी मूलभूत सुविधाएं भी शीघ्र उपलब्ध कराने की मांग की है जिला पंचायत सीईओ ने मंगलवार को जनसुनवाई में आवेदकों की समस्याएं सुनीं। जिसमें शहर व ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगों ने भूमि सीमांकन अतिक्रमण हटाने पीएम आवास योजना संबल योजना छात्रवृत्ति व आर्थिक सहायता से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए। सीईओ ने कई मामलों को तत्काल संज्ञान में लेते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए और कुछ प्रकरणों को समय सीमा बैठक में समीक्षा हेतु चिन्हित किया। छिंदवाड़ा कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। कलेक्टर कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों उनके पालकों और शिक्षकों ने भाग लिया और इस प्रेरणादायक पहल के लिए कलेक्टर का आभार जताया। कलेक्टर ने बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह सफलता आपकी मेहनत और परिवार के सहयोग का परिणाम है। उन्होंने बच्चों से कहा कि लक्ष्य ऊंचे रखें और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ते रहने के लिए कहा