Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
06-May-2025

जिले का कमाल रिजल्ट 10वीं में 88.07% 12वीं में 80.01% जनसुनवाई में हंगामा ग्रामीण ने खुद पर पेट्रोल डालकर किया विरोध मंझारा में संदिग्ध स्थिति में प्रौढ़ की मौत माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा 6 मई को कक्षा 10 वीं व 12 वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। जिसमें प्रदेश की प्रावीण्य सूची में जिले के कक्षा 10 वीं में 12 व कक्षा 12 वीं में 5 विद्यार्थियों ने स्थान पाया है। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी ए.के उपाध्याय ने बताया कि इस वर्ष कक्षा 10 वीं में जिले में 19721 विद्यार्थी दर्ज थे इसमें1924 परीक्षार्थी शामिल हुये इनमें 1783 उत्तीर्ण हुये वहीं कक्षा 12 वीं में 15797 विद्यार्थी दर्ज थे जिसमें 15768 परीक्षार्थी शामिल हुये व 12616 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुये। इस तरह जिले का 10 वीं का परीक्षा परिणाम 88.०7 प्रतिशत रहा। गत वर्ष 71.०4 प्रतिशत था। कक्षा 12वीं का परिणाम 80.०1प्रतिशत रहा जो गत वर्ष69.7० था। इस वर्ष जिले का परीक्षा परिणाम बेहतर रहा है। डीईओ श्री उपाध्याय ने जिले के सभी स्कूलों के शिक्षकगणों व विद्यार्थियों को इस परीक्षा परिणाम के लिये बधाई देते हुये हर्ष व्यक्त किया है। बता दें कि सुबह से विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों में परीक्षा परिणाम जानने के लिये उत्सुकता दिखाई दे रही थी। मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में किरनापुर तहसील के ग्राम वारा निवासी कुंवरलाल मसखरे ने खुद पर पेट्रोल डालकर विरोध प्रदर्शन किया। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। आवेदक को अपने साथ लेकर कोतवाली गई।कुंवरलाल मसखरे ने किरनापुर एसडीएम और तहसीलदार पर बिना नोटिस दिए मकान तोडऩे का आरोप लगाया। 1 मई को किरनापुर क्षेत्र के वारा में राजस्व विभाग ने कुंवरलाल का मकान तोड़ा था। कुंवरलाल का कहना है कि अधिकारी उनके भाई बसंत मसखरे का मकान तोडऩे आए थे। लेकिन गलती से उनका मकान तोड़ दिया गया।किरनापुर एसडीएम कार्तिक जे. जायसवाल के अनुसार कुंवरलाल का कच्चा मकान सडक़ से लगी शासकीय भूमि पर था। स्थानीय लोग लंबे समय से इसकी शिकायत कर रहे थे। मकान के कारण ग्रामवासियों को परेशानी हो रही थी। बालाघाट. भरवेली थाना अंतर्गत ग्राम मंझारा निवासी ६० वर्षीय वृद्ध की मंझारा से मंझाराटोला रोड पर संदिग्ध स्थिति में सडक़ किनारे मंगलवार की सुबह लाश देखी गई। जिसकी सूचना भरवेली थाना पुलिस को मिलने पर पुलिस ने मौके में पहुंचकर मृतक रेखलाल पिता रामलाल कटरे का शव बरामद कर पंचनामा व पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। इस संबंध में ग्राम पंचायत के सरपंच नितेश कटरे ने बताया कि मृतक सोमवार की शाम को घर से निकला था। जो नशा करने का आदी था। रात में रेखलाल घर वापस नहीं लौटा जिसकी लाश गांव समीप ही सडक़ किनारे पेड़ के नीचे देखी गई। संभावना व्यक्त की जा रही है अधिक नशा हो जाने से रेखलाल पेड़ किनारे बैठ गया जिसकी पानी नहीं मिलने से गला सूखने के कारण मौत हो गई। पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर मामले की विवेचना की जा रही है। जिला कतिया समाज बालाघाट के तत्वाधान में आकाशवाणी केन्द्र समीप संत भूरा भगत चौक में संत भूरा भगत की जयंती हर्षोल्लास के साथ आस्थापूर्वक मनाई गई। इस दौरान उपस्थित पदाधिकारियों व स्वजातीयजनों ने संत भूरा भगत की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पूजा आरती की गई। तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम व उपस्थित अतिथियों द्वारा संत भूरा भगत जी के जीवन चरित्र पर अपने विचार व्यक्त कर सभी को जयंती की बधाई देते हुये एकजुटता के साथ कार्य कर संगठन व समाज को मजबूती प्रदान करने का आव्हान किया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में श्रीमती देवीलता ग्वालवंशी अध्यक्ष जनपद पंचायत लालबर्रा बलराम चंदेश्वर कतिया समाज के पूर्व जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश ब्रम्हे संयोजक नरबदा प्रसाद सानेकर प्रेमलाल शिववंशी राजेश कौशले नारायण कार्तिकेय जिलाध्यक्ष दिनेश सोनेकर सहित अन्य उपस्थित रहे। मध्यप्रदेश शिक्षक संघ खैरलांजी व लांजी ब्लॉक के पदाधिकारियों ने अपनी समस्याओं व मांगों को लेकर मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। इस संबंध में संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि सर्विस बुक का अप्रूवल कर वास्तविक वेतन का भुगतान व क्रमोन्नत वेतन का भुगतान किया जाए। उन्होंने बताया कि विकासखंड लांजी में २९ अप्रैल को बीईओ के सेवानिवृत होने के बाद बीईओ नियुक्त नहीं किया गया है। जिससे वित्तीय कार्य व अन्य कार्य बाधित हो रहे है। उन्होंने मांग की है कि शीघ्र बीईओ की नियुक्ति किया जाए।