सीएम बोले- छेड़ेंगे तो छोड़ेंगे नहीं पहलगाम हमले पर बोले सीएम- छेड़ेंगे तो छोड़ेंगे नहीं खंडवा के हरसूद पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को तेंदूपत्ता समिति वन समिति और जनजातीय सम्मेलन के कार्यक्रम में हिस्सा लिया। पहलगाम आतंकी हमले को मुख्यमंत्री ने कहा कि ये मोदी जी का जमाना है छेड़ेंगे तो छोड़ेंगे नहीं ये पक्की बात है। हमारे देश के दुश्मनों का हाल प्रधानमंत्री के माध्यम से सेना करने वाली है उसके लक्षण दिख रहे है देश के दुश्मनों के हलक सूख रहे है हाथ पैर कांप रहे है समझ नहीं पड़ रही है सोच रहे है क्या होगा। सागर में फरहान ने गोलू बनकर किया दुष्कर्म सागर में लव जिहाद का मामला सामने आया है। मुस्लिम युवक ने इंस्टाग्राम पर फर्जी नाम से प्रोफाइल बनाकर 22 वर्षीय हिंदू युवती से दोस्ती की। खुद को हिंदू बताकर मंदिर ले गया माथे पर तिलक लगाता था। बाद में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया। पीड़िता ने महिला थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक फरहान मकरानी और उसके साथी रोहित कुशवाहा पर मामला दर्ज कर लिया है। पीड़िता मूल रूप से पन्ना जिले की रहने वाली है और सागर में रहकर पढ़ाई कर रही है। मार्च 2024 में गोपालगंज क्षेत्र में रह रही थी। तभी ‘नमन’ नाम की आईडी से इंस्टाग्राम पर मैसेज आया। पूछने पर युवक ने खुद को “गोलू मकरोनिया” निवासी बताया। आईजी किसी की गिरफ्तारी नहीं रोक सकते कटनी की स्टील कंपनी यूरो प्रतीक इस्पात प्राइवेट लिमिटेड में डायरेक्टरों को कूटरचित दस्तावेजों से हटाने के मामले में हाई कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। अदालत ने साफ कहा है कि आईजी स्तर का अधिकारी जांच की दिशा तय कर सकता है लेकिन किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं रोक सकता। खासकर तब जब सुप्रीम कोर्ट तक से अग्रिम जमानत खारिज हो चुकी हो। जस्टिस सुरेश कुमार कैत और जस्टिस विवेक जैन की खंडपीठ ने बुधवार को सुनवाई करते हुए कहा कि यदि आईजी को जांच अधिकारी की कार्यशैली पर आपत्ति है तो वे उसे बदल सकते हैं पर गिरफ्तारी रोकने का अधिकार उनके पास नहीं। छात्राओं से रेप मामले में 5वां आरोपी गिरफ्तार भोपाल में कॉलेज छात्राओं से रेप और वीडियो बनाने के मामले में फरार आरोपी नबील खान अशोका गार्डन पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। एफआईआर की भनक लगने के बाद वह बंगाल भाग गया था।उसकी आखिरी लोकेशन मुर्शिदाबाद (पश्चिम बंगाल) में ट्रेस की गई थी। जबकि वह मूल रूप से बिहार का रहने वाला है। नबील के पकड़ में आने के बाद अब केस में कुल पांच आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। इनमें फरहान साद अली और साहिल शामिल हैं। वहीं छठे आरोपी अबरार की तलाश में पुलिस की एक टीम बिहार गई है। सरकार को केंद्र से मिलेंगे 44255 करोड़ रुपए नरेंद्र मोदी सरकार ने केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के लिए मध्यप्रदेश को दी जाने वाली राशि के प्रावधानों की घोषणा कर दी है। चालू वित्त वर्ष में केंद्र ने मोहन यादव सरकार को करीब आठ हजार करोड़ रुपए अधिक देने का फैसला किया है। एमपी सरकार को अगले वर्ष 31 मार्च तक इसका भुगतान किया जाएगा। आयुष्मान भारत योजना में बड़ा घोटाला सामने आया आयुष्मान भारत योजना में बड़ा घोटाला सामने आया है जिसके चलते राज्य के 8 अस्पतालों की मान्यता रद्द कर दी गई है. इनमें भोपाल का मेट्रो सिटी अस्पताल सूर्यांश मल्टी स्पेशलिस्ट अस्पताल साईं अस्पताल भगवती नर्सिंग होम एमडीसी अस्पताल और प्रभु प्रेम नेत्रालय अस्पताल शामिल हैं. इसके अलावा ग्वालियर के सर्वधर्म मल्टी स्पेशलिस्ट अस्पताल और सीहोर के सानिया अस्पताल की मान्यता भी रद्द कर दी गई है. जांच कमेटी द्वारा निरीक्षण के दौरान पाया गया कि ये अस्पताल आईसीयू में मरीजों को जबरन भर्ती करके योजना का गलत फायदा उठा रहे थे साथ ही अन्य अनियमितताएं भी पाई गईं. एमपी में अगले 4 दिन बारिश ओले भी गिरेंगे साइक्लोनिक सर्कुलेशन (चक्रवात) के एक्टिव होने से मध्यप्रदेश में ओले-बारिश का दौर जारी है। पिछले 6 दिन प्रदेश के आधे हिस्से में मौसम बदला हुआ है। कहीं तेज आंधी-बारिश हो रही है तो कहीं ओले भी गिर रहे हैं। गुरुवार को डिंडौरी में तेज बारिश हुई करीब 25 से ज्यादा जिलों में मौसम बदला रहा। शुक्रवार को 5 जिले-छिंदवाड़ा पांढुर्णा सिवनी मंडला और बालाघाट में ओले गिर सकते हैं।मौसम विभाग के अनुसार 5 मई तक प्रदेश में बारिश का दौर बना रहेगा। कुछ जिलों में दिन में गर्मी रहेगी जबकि शाम के बाद मौसम बदलेगा।