1. कॉमर्शियल गैस सिलेंडर ₹17 तक सस्ता: आज से 19 किलो का कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर सस्ता हो गया है। दिल्ली में इसकी कीमत ₹14.50 घटकर ₹1747 हो गई है जो पहले ₹1762 थी। वहीं कोलकाता में यह ₹17 कम होकर ₹1851.50 हो गया है। यह राहत होटल और रेस्टोरेंट सेक्टर के लिए अहम मानी जा रही है। 2. दूध के दाम में बढ़ोतरी: मदर डेयरी और वेरका के बाद अब अमूल ने भी अपने दूध की कीमतें बढ़ा दी हैं। 1 मई से अमूल गोल्ड ₹67 प्रति लीटर और अमूल ताजा ₹55 प्रति लीटर मिलेगा। कुल मिलाकर अमूल के सभी प्रमुख दूध ब्रांड्स की कीमतों में ₹2 प्रति लीटर की वृद्धि की गई है। 3. वेटिंग टिकट पर स्लीपर/एसी कोच में सफर पर रोक: रेलवे ने बड़ा बदलाव करते हुए यह स्पष्ट किया है कि वेटिंग टिकट वाले यात्री अब केवल जनरल कोच में ही सफर कर सकेंगे। यदि कोई वेटिंग टिकट के साथ स्लीपर या एसी कोच में चढ़ा तो उस पर जुर्माना लगाया जाएगा। यह कदम कन्फर्म टिकट धारकों की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है। रेलवे ने एडवांस टिकट बुकिंग की सीमा घटाकर अब 60 दिन कर दी है जो पहले 120 दिन थी। इस बदलाव का उद्देश्य टिकट प्रबंधन को और अधिक प्रभावी बनाना है। भविष्य में किराए और रिफंड चार्ज में भी वृद्धि की संभावना जताई जा रही है। 4. शेयर बाजार आज बंद: आज यानी 1 मई को महाराष्ट्र दिवस और मजदूर दिवस के अवसर पर बीएसई और एनएसई सहित भारतीय शेयर बाजार के सभी सेगमेंट बंद हैं। चूंकि ये दोनों एक्सचेंज मुंबई में स्थित हैं इसलिए महाराष्ट्र दिवस पर अवकाश घोषित किया गया है। 5. अडाणी पावर की कमाई बढ़ी मुनाफा घटा: अडाणी पावर लिमिटेड ने चौथी तिमाही के नतीजे जारी करते हुए बताया कि इस अवधि में कंपनी का रेवेन्यू 14237 करोड़ रहा जो पिछले साल से 4.7% अधिक है। हालांकि नेट प्रॉफिट 4% गिरकर 2637 करोड़ रुपए रह गया।