Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
01-May-2025

नैनीताल में नाबालिग के साथ बुजुर्ग द्वारा दुष्कर्म की घटना के बाद पूरे शहर में आक्रोश फैल गया है। गुस्साए लोगों ने सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया। दूसरे दिन भी शहर में तनाव बना रहा। कई सामाजिक संगठनों और जिला कोर्ट के अधिवक्ताओं ने जुलूस निकालकर दोषी को सख्त सजा देने की मांग की। संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल तल्लीताल पहुंचीं जबकि जनता ने कमिश्नर दीपक रावत को ज्ञापन सौंपा तल्लीताल और मल्लीताल में बाजार पूरी तरह बंद हैं। घटना के बाद नैनीताल पहुंचे पर्यटक होटल कमरों में कैद हैं और रेस्टोरेंट बंद होने से उन्हें खाने-पीने की दिक्कत हो रही है। इस स्थिति में तल्लीताल व्यापार मंडल ने पर्यटकों के लिए लंगर की व्यवस्था की है। सुरक्षा कारणों से नगर के सभी स्कूल और यूनिवर्सिटी कैंपस भी बंद रखे गए हैं। देहरादून नगर निगम ने जलभराव की समस्या से निपटने के लिए रेनवाटर हार्वेस्टिंग की योजना बनाई है. नगर आयुक्त नमामी बंसल ने बताया कि संवेदनशील इलाकों में इस तकनीक को लागू किया जाएगा. सार्वजनिक भवनों और स्कूलों में इसे अनिवार्य करने पर विचार हो रहा है देहरादून नगर निगम ने पहले ही उन संवेदनशील इलाकों की पहचान कर ली है जहां हर बार बारिश के साथ जलभराव की स्थिति बनती है. इन इलाकों में विशेष योजना के तहत ड्रेनेज सिस्टम को मजबूत करने जल निकासी को बेहतर बनाने और रेन वाटर हार्वेस्टिंग को बढ़ावा देने की तैयारी की जा रही है. इसका मकसद सिर्फ पानी की निकासी नहीं बल्कि बारिश के पानी का सही उपयोग कर भविष्य के जल संकट से निपटना भी है. प्रदेश भर में वक्फ संशोधन अधिनियम को लेकर जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें समाजसेवियों का भी सहयोग मिल रहा है। इसी कड़ी में समाज सेवी व मुस्लिम मामलों की जानकार डॉक्टर शालिनी अली ने प्रेस वार्ता के माध्यम से वक्फ संशोधन अधिनियम पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वक्फ संशोधन अधिनियम आर्थिक सामाजिक रूप से पिछड़े मुसलमान के उत्थान के लिए लाया गया है और हर मुसलमान को यह जानने का हक है देश की वक्फ संपत्ति का उपयोग किस प्रकार से किया जा रहा है जिसके तहत पारदर्शिता लानी आवश्यक भी है और उसी के तहत अब वक्फ संशोधन विधेयक लाया गया है। भगवान श्री केदारनाथ जी की पंचमुखी उत्सव मूर्ति आज तीसरे पड़ाव गौरीकुंड से चलकर पैदल मार्ग से श्री केदारनाथ धाम पहुंच गयी है। कल शुक्रवार 2 मई प्रात: सात बजे श्री केदारनाथ धाम के कपाट दर्शनार्थ खुलेंगे। श्री गंगोत्री यमुनोत्री धाम के कपाट बीते कल बुधवार अक्षय तृतीया 30 अप्रैल को खुल गये है जबकि श्री बदरीनाथ धाम के कपाट रविवार 4 मई को प्रात: 6 बजे खुलेंगे। श्री बदरीनाथ - केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल विगत मंगलवार से श्री केदारनाथ धाम में मौजूद है तथा यात्रा पूर्व तैयारियों की मानिटरिंग कर रहे है। आज केदारनाथ धाम में आयोजित कर्मचारियों की बैठक में मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने कपाट खुलने की तैयारियों के संबंध में निर्देश दिये। बैठक में प्रभारी अधिकारी गिरीश देवली पुजारी बागेश लिंगवरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी यदुवीर पुष्पवान विपिन तिवारीडोली प्रभारी प्रदीप सेमवाल प्रबंधक अरविंद शुक्ला प्रकाश पुरोहित जेई विपिन कुमारकुलदीप धर्म्वाण ललित त्रिवेदी सहित सभी अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। नैनीताल में नाबालिक बच्ची से बुजुर्ग द्वारा दुष्कर्म के बाद कांग्रेस भी सत्ता पक्ष पर हमलावर है। कांग्रेस का कहना है कि एक ओर जहां सरकार कानून व्यवस्था महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा की बात करती है तो वहीं दूसरी ओर इस प्रकार की दर्दनाक घटना सामने आ रही है जो बेहद ही दर्दनाक और दुखद है। जहां एक ओर इस घटना के आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देनी की मांग की गई वहीं कानून व्यवस्था पर भी बड़े सवाल खड़े किए।