राहुल के खिलाफ पोस्टर लगे लिखा-आतंक का साथी राहुल गांधी आतंक का साथी राहुल गांधी। राहुल गांधी के यूपी दौरे का आज दूसरा दिन है। वह आज अमेठी में रहेंगे। उनके पहुंचने से पहले कांग्रेस ऑफिस बस अड्डे समेत 20 जगहों पर तीन तरह के पोस्टर लगाए गए हैं। पहले पोस्टर में राहुल गांधी की फोटो के साथ लिखा है - आतंक का साथी राहुल गांधी। दूसरे में राहुल पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला और विजय वडेट्टीवार की फोटो लगी है। इसमें लिखा है- इंडी का हाथ पाकिस्तान के साथ। पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहन रखी हैं। मुंबई के आतंकी हमले में शहीद हुए हेमंत करकरे को पाकिस्तानी आतंकी अजमल कसाब ने नहीं मारा था। तीसरे पोस्टर में गुलाम नबी आजाद लश्कर आतंकी हाफिज सईद और सैफुद्दीन सोज की फोटो लगी है। इसमें लिखा है- कांग्रेस आतंकियों और पाकिस्तान की भाषा बोल रही है। क्या राहुल गांधी और उनकी पार्टी पाकिस्तान और आतंकवादियों का एजेंडा आगे बढ़ा रही? हालांकि पोस्टर किसने लगवाए हैं। अब तक क्लियर नहीं हुआ है। मोदी को गायब बताने वाला पोस्टबाद में डिलीट पहलगाम आतंकी हमले को लेकर कांग्रेस ने 28 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गायब बताने वाला पोस्ट शेयर किया जिसे बाद में डिलीट कर दिया गया। इस पर कांग्रेस और भाजपा नेताओं के बीच पूरे दिन आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला। मामले को बढ़ता देख कांग्रेस ने मंगलवार देर रात करीब साढ़े 11 बजे पार्टी के नेताओं के लिए पहलगाम अटैक पर बयान देने को लेकर गाइडलाइन जारी की। कांग्रेस जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल ने एक सर्कुलर जारी सभी पदाधिकारियों को सावधानी और अनुशासन बरतने को कहा है। सर्कुलर में कहा- सिर्फ अधिकृत नेता ही पार्टी की ओर से बयान देंगे। अगर कोई नेता इन निर्देशों का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। पाकिस्तानी मंत्री बोले- भारत 36 घंटे में अटैक करेगा पाकिस्तानी सेना ने लगातार छठी बार सीजफायर का उल्लंघन किया है। मंगलवार रात पाकिस्तान की ओर से लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) पर बारामूला और कुपवाड़ा सेक्टर में फायरिंग की गई। सीजफायर उल्लंघन के बीच मंगलवार देर रात पाकिस्तान के आईटी मिनिस्टर अताउल्लाह तारड़ ने कहा कि भारत अगले 24 से 36 घंटे में पाकिस्तान पर हमला कर सकता है। उन्होंने एक्स पर वीडियो जारी करके कहा- हमारे पास हमले की पुख्ता जानकारी है। उधर PM मोदी ने मंगलवार सेनाओं को फ्री-हैंड दे दिया। PM ने तीनों सेना प्रमुख NSA अजीत डोभाल CDS अनिल चौहान के साथ डेढ़ घंटे हाई लेवल मीटिंग की। PM ने कहा- सेना ही आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई का तरीका लक्ष्य और समय तय करे। चारधाम यात्रा आज से:गंगा की डोली गंगोत्री धाम पहुंची चारधाम यात्रा आज अक्षय तृतीया से शुरू हो रही है। गंगा की डोली गंगोत्री धाम पहुंच गई है। थोड़ी देर में पूजा-अर्चना होगी। 10:57 बजे कपाट खोले जाएंगे। यमुनोत्री धाम के कपाट सुबह 11:55 बजे खुलेंगे। यमुनोत्री मंदिर समिति के मुताबिक कपाट खुलने के पहले दिन ही 10000 लोगों के आने की संभावना है। वहीं गंगोत्री धाम में अब तक एक हजार लोग दर्शन के लिए पहुंच चुके हैं। आप दैनिक भास्कर एप पर गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के लाइव दर्शन कर पाएंगे। केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई और बद्रीनाथ धाम के कपाट 4 मई को खुलेंगे। कोलकाता के होटल में आग लगी 14 की मौत कोलकाता के फालपट्टी मछुआ इलाके में मंगलवार रात एक होटल में आग लगने से 14 लोगों की मौत हो गई। आग पर काबू पा लिया गया है। 22 लोगों को बचाया गया। अंदर अब भी कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है। रेस्क्यू जारी है। पुलिस कमिश्नर मनोज वर्मा ने बताया- आग ऋतुराज होटल में रात करीब 8:15 बजे लगी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीमों ने मौके पर पहुंचकर राहत-बचाव का काम शुरू किया। अब तक 14 शव निकाले जा चुके हैं। हादसे की जांच के लिए स्पेशल टीम बनाई गई है। विशाखापट्टनम के नरसिंह स्वामी मंदिर में दीवार गिरी आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में मंगलवार रात श्री वराह लक्ष्मी नरसिंह स्वामी मंदिर की दीवार का 20 फीट लंबा हिस्सा गिर गया। वरिष्ठ अधिकारी विनय चान के मुताबिक हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई और 4 घायल हो गए। मंदिर में चंदनोत्सव चल रहा था। यह हर साल मनाया जाता है। इसमें हजारों श्रद्धालु भगवान नरसिंह के दर्शन के लिए आते हैं। अधिकारियों के मुताबिक हादसा देर रात 2ं:30 से 3:00 बजे के बीच तेज बारिश के कारण हुआ। कलेक्टर हरेंद्र प्रसाद ने बताया कि NDRF और SDRF ने रेस्क्यू पूरा कर लिया है। अमेरिका और भारत के बीच टैरिफ को लेकर बातचीत आगे बढ़ रही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि अमेरिका और भारत के बीच टैरिफ को लेकर चल रही बातचीत बहुत अच्छे से आगे बढ़ रही है और अमेरिका जल्द ही भारत के साथ एक ट्रेड डील कर सकता है। ट्रंप ने भारत पर 26% रेसिप्रोकल टैरिफ लगाया था जिसे बाद में 90 दिनों के लिए रोक दिया गया था ताकि व्यापार समझौतों पर बातचीत हो सके। मंगलवार को व्हाइट हाउस के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए ट्रम्प ने कहा “मुझे लगता है कि हमारे बीच भारत के साथ एक समझौता हो जाएगा। जैसा कि आप जानते हैं प्रधानमंत्री मोदी तीन हफ्ते पहले यहां आए थे और वे समझौता करना चाहते हैं।” खालिस्तान समर्थक जगमीत सिंह अपनी सीट हारे कनाडा में लिबरल पार्टी के मार्क कार्नी प्रधानमंत्री बने रहेंगे। कनाडा में सोमवार को हुए आम चुनावों में पार्टी की जीत हो गई है। पार्टी को 167 सीटों पर जीत हासिल हुई है। हालांकि पार्टी 172 का बहुमत का आंकड़ा नहीं छू पाई है। खालिस्तान समर्थक और न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी (NDP) के प्रमुख नेता जगमीत सिंह अपनी सींट हार गए हैं। नतीजे के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जगमीत सिंह रो पड़े। वे ब्रिटिश कोलंबिया की बर्नाबी सेंट्रल सीट पर लिबरल उम्मीदवार वेड चांग से हार गए। सिंह को लगभग 27% वोट मिले जबकि चांग को 40% से ज्यादा वोट मिले।