Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
29-Apr-2025

170 परिवारों की प्यास बुझा रहे सिर्फ 4 हैंडपंप \तामिया के भारियाढ़ाना में पेयजल संकट नोटिस देने पहुंचे राजस्व कर्मचारी से मारपीट एक गिरफ्तार सांसद विवेक बंटी साहू ने जल संकट से राहत दिलाने 49 पानी टैंकर किए रवाना 928 जोड़ो का सामूहिक विवाह कलसीएम मोहन यादव करेंगे संवाद और महंगाई के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन बीच सड़क पर महिलाओं ने बनाया पोहा तामिया के भारियाढ़ाना क्षेत्र में पीने के पानी की भारी किल्लत बनी हुई है। सीमित हैंडपंप और घटता जलस्तर लोगों की परेशानी बढ़ा रहा है। ग्रामवासी पानी के लिए घंटों मशक्कत करने को मजबूर हैं। पंचायत के वार्ड क्रमांक 03 04 और 05 स्थित भारियाढ़ाना में पेयजल संकट गहराता जा रहा है। लगभग 170 परिवारों वाले इस क्षेत्र में मात्र चार हैंडपंप हैं जिनमें से भी पानी बेहद कम मात्रा में निकलता है। ग्रामवासियों का कहना है कि पाइपलाइन कई बार बिछाई गई लेकिन हटा ली गई और नल जल योजना से भी सिर्फ आधे हिस्से तक ही पानी पहुंच पाया है। जलस्तर नीचे चले जाने से लोग घंटों इंतजार कर कुछ ही गागरी पानी जुटा पाते हैं। ग्रामीणों ने कलेक्टर से शीघ्र समाधान की मांग की है। कोतवाली थाना क्षेत्र के राज टॉकीज इलाके में उस समय हंगामा मच गया जब राजस्व विभाग के कर्मचारी को नोटिस देने के दौरान मारपीट का सामना करना पड़ा। जुबेर नामक युवक और उसके एक साथी ने सरकारी कर्मचारी से धक्का-मुक्की की और नोटिस लेने से इनकार कर जान से मारने की धमकी दी। कोतवाली टीआई उमेश गोल्हानी ने बताया कि प्रार्थी की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है एवं एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दूसरा फरार है और उसकी तलाश जारी है। जन्मदिन पर सांसद विवेक ‘बंटी’ साहू ने निभाई जनसेवा की मिसाल ग्रामीणों की प्यास बुझाने 49 पानी टैंकरों का किया वितरण गर्मी के बढ़ते प्रकोप और जल संकट को देखते हुए सांसद विवेक बंटी साहू ने अपने जन्मदिन को सेवा के रूप में मनाते हुए जनता को बड़ी सौगात दी। उन्होंने छिंदवाड़ा और पांढुर्णा के ग्रामीण इलाकों के लिए सांसद निधि से 49 पानी टैंकरों का वितरण किया लेक्ट्रेट के सामने जवाहर ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे। सांसद ने बताया कि गर्मी और शादी के मौसम में ग्रामीण अंचलों में जल संकट बढ़ जाता है जिसे ध्यान में रखकर यह निर्णय लिया गया है। लंबे समय से लंबित इस मांग को पूरा करते हुए उन्होंने उन क्षेत्रों में टैंकर भेजने की व्यवस्था की जहां पानी के संसाधन सीमित हैं। इस मौके पर महापौर विक्रम आहाके सभापति चंद्रमान देवरे समेत कई जनप्रतिनिधि कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत आज जिला मुख्यालय पर भव्य सामूहिक विवाह एवं निकाह समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में कुल 928 जोड़ों का पंजीयन हुआ है।दूल्हों की बारात सुबह 8 बजे दशहरा मैदान से इनर ग्राउंड के लिए रवाना होगी।विवाह स्थल पहुंचने पर वैदिक विधि-विधान एवं धार्मिक परंपराओं के अनुसार विवाह एवं निकाह संपन्न कराए जाएंगे।कार्यक्रम के दौरान सुबह 9:30 बजे प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव नवविवाहित जोड़ो से संवाद करेंगे।मंगलवार को कलेक्टर शीलेंद्र सिंह और निगम आयुक्त चंद्रप्रकाश राय ने तैयारियों का जायजा लिया। परासिया में महिला कांग्रेस ने मंगलवार को बढ़ रही महंगाई के विरोध में प्रदर्शन किया। महिला नेत्रियों ने शहर के चौराहे पर चूल्हा जलाया उसमें पोहे बनाए। इस दौरान महंगे हुए गैस के सिलेंडर के खिलाफ नारेबाजी भी की गई। महिला नेत्रियो ंने कहा कि महंगाई के इस दौर में भाजपा की सरकार ने रसोई गैस के दाम बढ़ाकर महिलाओं को एक और तोहफा दिया हे। चुनाव से पहले भाजपा ने वादा किया था 500 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर देने का किन्तु सीधे 50 रुपए की मूल्य वृद्धि कर दी। प्रदर्शन में जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्ष श्रीमती किरण चौधरी जिला महिला कांग्रेस प्रभारी मंजू बैस पार्षद सरला सिसोदिया एवं परासिया महिला कांग्रेस उपस्थित रही खेल प्रतिभाओं ने एक बार फिर छिंदवाड़ा जिले के का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। जुन्नारदेव के उत्कृष्ट विद्यालय के कक्षा 12वीं के दो होनहार खिलाड़ी मीत नयन निवारे और अंबर यदुवंशी टेनिस वॉलीबॉल की राष्ट्र्रीय प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। 1 से 3 मई तक ओडिशा के पारादीप में आयोजित इस यूथ टेनिस वॉलीबॉल प्रतियोगिता में दोनों खिलाड़ी भाग लेंगे। खिलाडिय़ों की इस उपलब्धि पर कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह एसडीएम कामिनी ठाकुर और सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य सत्येंद्र सिंह मरकाम ने उन्हें शुभकामनाएं दीं। उत्कृष्ट विद्यालय जुन्नारदेव से पूर्व में भी खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर की टेनिस वॉलीबॉल प्रतियोगिताओं में भाग ले चुके हैं। थाना माहुलझिर क्षेत्र के अंतर्गत झिरपा गांव के पास बाइक हादसे में एक युवक घायल हो गया। हादसा उस वक्त हुआ जब बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई जिससे 25 वर्षीय संतोष पिता हेमराज निवासी मीरा कोटा घायल हो गया चना मिलते ही माहुलझिर क्षेत्र में तैनात एफआरव्ही वाहन को मौके पर रवाना किया गया यल युवक को प्राथमिक उपचार के लिए शासकीय अस्पताल तामिया पहुंचाया गया यल-112 की त्वरित कार्रवाई से घायल को समय पर इलाज मिल सका और बड़ा हादसा टल गया।स्थानीय लोगों ने डायल-112 टीम की तत्परता की सराहना की। कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने मंगलवार को जनसुनवाई में 98 आवेदकों की समस्याएं सुनीं। जिसमें शहर व ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगों ने भूमि सीमांकन अतिक्रमण हटाने पीएम आवास योजना संबल योजना छात्रवृत्ति व आर्थिक सहायता से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए। कलेक्टर ने कई मामलों को तत्काल संज्ञान में लेते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए और कुछ प्रकरणों को समय सीमा बैठक में समीक्षा हेतु चिन्हित किया। जनसुनवाई में जिला व खंड स्तरीय अधिकारी शामिल रहे। वैश्य गौरव सम्मान से सम्मानित सांसद विवेक बंटी साहू के जन्मदिन के अवसर पर वैश्य महासम्मेलन के सदस्यों ने मुलाकात की और उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। वैश्य संगठन के प्रदेश मंत्री रमेश जाखोटिया जिला प्रभारी प्रभु नारायण नेमा सुरेश मोहने अरविंद नेमा महेश चांडक रामकुमार सोनी संजय सिंघई रितेश जैन संजय अग्रवालअजय राज जैन सुधीर जैन मनीष वैद्यमुथा नितिन राय हरीश खंडेलवाल एवं पलाश जैन सहित बड़ी संख्या में वैश्य महासम्मेलन संगठन के सदस्य उपस्थित रहे। मंगलवार को जय भीम सेना ओबीसी महासभा आदिवासी विकास परिषद सहित अन्य संगठनों ने पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। उन्होंने मृतक पर्यटकों को शहीद का दर्जा देने और उनके परिवारों को एक-एक करोड़ रुपये मुआवजा देने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ नारे लगाए। जिलाध्यक्ष शिवम पहाड़े ने कहा कि यह हमला देश की आत्मा पर चोट है। ज्ञापन में पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करने और दोषियों को सार्वजनिक फांसी देने की मांग भी की गई। कार्यक्रम में कई सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में शामिल हुए