जिले में 5 पाकिस्तानी नागरिक सात दिनों की वीजा पर बालाघाट आए थे। उनके वीजा की अवधि समाप्त होने पर वे 22 अप्रैल को पाकिस्तान लौट गए हैं। जबकि 44 नागरिक आज भी लांग टर्म वीजा पर निवास कर रहे हैं। बालाघाट जिले में अवैध रुप से निवास कर रहे पाकिस्तानी और बांग्लादेशियों की खोजबीन कर पुलिस उन पर कार्यवाही करेगी बालाघाट एसपी नगेंद्र सिंह ने कहा कि 44 नागरिक सिंधी समाज के हैं। वे लांग टर्म वीजा पर हैं। उन्होंने नागरिकता के लिए आवेदन किया है। सीएए के तहत उनकी नागरिकता देने का प्रयास सरकार कर रही है। उन्होंने कहा कि बालाघाट जिले के अंदर यदि पाकिस्तानी या बांग्लादेशी निवास कर रहे हैं तो उनकी खोजबीन की जाएगी। ऐसे लोगों पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। इसके लिए पुलिस ने सभी लोगों को अलर्ट कर दिया है। जिले में चार आदिवासी बच्चियों के साथ हुए दुष्कर्म और प्रदेश में हो रहे अत्याचार के विरोध में 8 मई को बालाघाट जिला बंद कर विरोध प्रदर्शन करेंगे। यह आव्हान पूर्व सांसद कंकर मुंजारे ने किया मंगलवार को स्थानीय सर्किट हाउस में पत्रकारों से चर्चा करते हुए पूर्व सांसद मुंजारे ने कहा कि प्रदेश में आदिवासियों पर अत्याचार के मामले बढ़ते जा रहे हैं। जिले में चार मासूम बच्चियों से सामूहिक दुष्कर्म किया जाता है। बावजूद इसके सत्ता और सत्ता पक्ष के लोग सामने नहीं आ रहे हैं। इस मामले के विरोध में 8 मई को बालाघाट जिला बंद किया जाएगा। वहीं विरोध प्रदर्शन कर एसपी का तबादला करने हट्टा थाना का पूरा स्टॉफ बदलने सहित अन्य मांग की जाएगी। इतना ही नहीं दिल्ली जाकर कांग्रेसी नेता राहुल गांधी से भी मुलाकात की जाएगी। जिले में तेंदुपत्ता तोड़ाई का कार्य प्रारंभ होने वाला है। ऐसे में ठेकेदारों से नक्सलियों द्वारा की जाने वाली अवैध वसूली को रोकने के लिए पुलिस सक्रिय हो गई है। इसके लिए कार्ययोजना तैयार कर ली गई है। ताकि नक्सली किसी भी तरह से अपने मंसूबों पर कामयाब न होने पाए बालाघाट एसपी नगेंद्र सिंह ने बताया कि जिले में 58 से अधिक समिति तेंदुपत्ता संग्रहण का कार्य करेगी। इसके लिए 21 ठेकेदारों ने अनुबंध किया है। जिले में 720 से अधिक तेंदुपत्ता फड़ों का संचालन किया जाएगा। जिसमें से 250 फड़ ऐेसे हैं जो संवेदनशील क्षेत्रों में संचालित होंगे जिस पर पुलिस की विशेष निगाहें रहेगी। पुलिस ने नक्सलियों की अवैध वसूली को रोकने के लिए ठेकेदारों और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक भी आयोजित की है। जिन्हें पूरी योजना के बारे में जानकारी दे दी गई है। एसपी ने कहा कि जिले में सुरक्षा के लिहाज से पर्याप्त संसाधन उपलब्ध है। शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बालाघाट में 14 वर्ष की उम्र से सेवा दे रहे भृत्य दिवानदास भारद्वाज के सेवानिवृत्त होने पर 29 अप्रैल को स्कूल परिसर में भव्य विदाई समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी ए.के. उपाध्याय सेवानिवृत्त डीईओ आर.के. लटारे बीईओ टी.के. गौतम सहित अनेक अधिकारी व शिक्षक मौजूद रहे। दिवानदास को शॉल-श्रीफल भेंट कर पुष्पहार पहनाकर सम्मानित किया गया। उनके परिजनों को भी आमंत्रित किया गया था। समारोह के बाद ढोल-नगाड़ों के साथ बाइक रैली में उन्हें घर तक पहुंचाया गया। प्रभारी प्राचार्य शरद ज्योतिषी ने बताया कि दिवानदास ने 14 अक्टूबर 1977 से सेवा शुरू की थी और कर्तव्यनिष्ठा व ईमानदारी से कार्य करते हुए पूरे स्टाफ का दिल जीत लिया। जिले के हट्टा थाना क्षेत्र अंतर्गत २३ अप्रैल की रात हुई तीन आदिवासी नाबालिक सहित चार लड़कियों के साथ हुये सामूहिक दुष्कर्म के मामले में लगातार विरोध प्रदर्शन व ज्ञापन सौंपने का दौर जारी है। वहीं मंगलवार को कांग्रेसी सहित आदिवासी संगठनों ने आरोपितों को फांसी की सजा दिये जाने व पीडि़त परिवार को एक करोड़ रूपये सहायता राशि देने सहित अन्य मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान सर्व समाज के युवाओं द्वारा कालीपुतली चौक में आरोपियों का पुतला दहन कर विरोध जताया गया। हट्टा थाना क्षेत्र अंतर्गत नाबालिक आदिवासी लड़कियों के साथ सात लोगों द्वारा किये गये सामूहिक बलात्कार के मामले में आरोपियों को फांसी की सजा दिये जाने सहित अन्य मांगों को लेकर भीम आर्मी एकता मिशन के द्वारा मंगलवार को नगर के आम्बेडकर चौक से रैली निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंचकर महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान कलेक्ट्रेट गेट पर जमकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया गया। उन्होंने शीघ्र मांगें पूर्ण नहीं हुई तो सडक़ पर उतरकर उग्र आंदोलन किए जाने की चेतावनी दी है। भारत के कानून के तहत बाहरी लोग एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने एवं रहने पर उन्हें पहचान के प्रमाण संबंधित निकाय एवं थानों में प्रस्तुत करने होते है यही कुछ अन्य प्रदेशों से किसी जिले में लम्बे समय रहकर व्यवसाय करने वालों पर भी नियम लागू होता है। बीते दिनों कश्मीर के पहलगाम में हुये आतंकी हमलें ने देशवासियों को झकझोर कर रख दिया है इसे लेकर पुलिस और प्रशासन अलर्ट है। बाहरी राज्यों से आने वाले तथा लम्बे समय से नगर में निवासरत बाहरी लोगों की पहचान के लिये अब नगर पालिका परिषद बालाघाट द्वारा अभियान चलाकर सर्वे कर जानकारी जिला व पुलिस प्रशासन को उपलब्ध कराई जायेगी। इसे लेकर 29 अप्रैल को नपा सभागार में नपाध्यक्ष भारती सुरजीतसिंह ठाकुर ने राजस्व अधिकारी और कर्मचारियों की बैठक ली। #balaghatnews #madhyapradeshnews #mpnews #crimenews