Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
23-Apr-2025

आतंकी हमले में इंदौर के सुशील नथानियल की मौत! मोहन यादव बोले- आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब मिलेगा आतंकी हमले में इंदौर के सुशील नथानियल की मौत! जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में 27 लोगों की मौत हो गई। घटना बैसारन घाटी इलाके में मंगलवार दोपहर 2.45 बजे हुई। इंदौर के वीणा नगर निवासी सुशील नथानियल भी इस हमले में मारे गए हैं। उनकी बेटी आकांक्षा गोली लगने से घायल हुई हैं। सुशील आलीराजपुर स्थित एलआईसी की सैटेलाइट शाखा में पदस्थ थे। वे 4 दिन पहले ही 21 वर्षीय बेटे ऑस्टिन गोल्डी 30 वर्षीय बेटी आकांक्षा और पत्नी जेनिफर के साथ कश्मीर गए थे। सुशील नथानियल के भाई विकास ने बताया कि आतंकवादियों ने पहले सुशील को घुटनों पर बैठाया फिर उन्हें कलमा पढ़ने के लिए मजबूर किया। जब उन्होंने अपना धर्म ईसाई बताया तब आतंकवादियों ने उन्हें गोलियों से भून दिया। आकांक्षा को पैर में गोली लगी है। घटना से पहले सुशील ने अपनी पत्नी को छिपा दिया था और स्वयं आतंकवादियों के सामने खड़े हो गए थे सीएम मोहन यादव बोले- आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब मिलेगा जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले को लेकर सीएम डॉ मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ कायराना आतंकी हमला घोर निंदनीय है। इस कायराना और अमानवीय कृत्य में कई निर्दोष लोगों की जान गई है। मैं सभी दिवंगतों की पुण्यात्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। इस घृणित कृत्य में अपने प्रियजनों को खोने वाले सभी शोकाकुल परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि हमले में सभी घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें। कांग्रेस विधायक बोले-शहरोंबाजारों में घुस रहे चीते श्याेपुर जिले के कूनो नेशनल पार्क से दो चीतों पावक और प्रभाष को शनिवार को सीएम डॉ मोहन यादव ने मंदसौर के गांधी सागर अभयारण्य में छोड़ा। कूनो से गांधी सागर सेंचुरी में चीतों की शिफ्टिंग को सरकार बड़ी उपलब्धि बता रही है। वहीं श्योपुर के कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल ने चीता प्रोजेक्ट को पैसों की बर्बादी बताया है। बाबू जंडेल ने कहा वहां के जो वनवासी आदिवासी भाई हैं। उन्हें वन विभाग और प्रशासन चीता के नाम से परेशान कर रहा है। किसान लोग खेतों में नही जा पाते हैं। अभी एक वीडियो आपने देखा होगा जिसमें एक मां खेतों में काम कर रही थी उसके बच्चे को पकड़ लिया। उस मां ने संघर्ष करके अपने बच्चे को बचाया। युवक बोला-तकलीफ के अलावा आपने क्या दिया शाजापुर जिले के कालापीपल से भाजपा विधायक घनश्याम चंद्रवंशी का एक ऑडियो मंगलवार को सामने आया है। इसमें दावा किया जा रहा है कि वे तिलावद गांव के युवक हरिओम पटेल से बहस कर रहे हैं। विवाद की शुरुआत तब हुई जब हरिओम ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर विधायक पर विकास कार्य न करने का आरोप लगाया। इस पर विधायक ने हरिओम को फोन किया। जिसके बाद युवक ने कहा कि आपने तकलीफ के अलावा क्या दिया। इस पर विधायक ने कहा कि नेतागीरी मत करो। बहस के बाद पुलिस ने युवक हरिओम को घर से गिरफ्तार कर अवंतिपुर बड़ोदिया थाने ले गई। उस पर शांति भंग करने का आरोप है। उसे कोर्ट में पेश किया गया यहां से जेल भेज दिया गया। आबकारी अधिनियम की धारा 47 असंवैधानिक घोषित मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की फुल बेंच ने कलेक्टर के उस आदेश को विलोपित करते हुए असंवैधानिक घोषित कर दिया है जिसमें अभी तक अपराध में शामिल वाहन को राजसात करने का अधिकार कलेक्टर के पास हुआ करता था। मंगलवार को मामले पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैत जस्टिस सुश्रुत अरविंद धर्माधिकारी और जस्टिस विवेक जैन ने आबकारी अधिनियम की धारा को असंवैधानिक करार दिया है। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि वाहन को राजसात करने का अधिकार अब जिले के कलेक्टर को नहीं बल्कि संबंधित ट्रायल कोर्ट को होगा। सागर निवासी राजेश विश्वकर्मा और तेंदूखेड़ा निवासी रामलाल झारिया की ओर से यह याचिका हाईकोर्ट में दायर की गई थी यह गांधी तो थाईलैंड जाकर छुट्टी मनाते हैं मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने रायपुर एयरपोर्ट पर राहुल गांधी को लेकर कहा कि एक गांधी देश के गरीबों के लिए अपने कपड़े उतार कर जीते थे। बकरी का दूध पिया करते थे। यह गांधी तो थाईलैंड जाकर छुट्टी मनाते हैं। वो गांधी गाय की पूजा करते थे। यह गांधी तो बीफ खाता है। कैलाश विजयवर्गीय ने पीसीसी चीफ दीपक बैज के गांधी की आंधी है वाले बयान पर जवाब दिया है।विजयवर्गीय ने कहा कि यह कौन से गांधी की बात कर रहे हैं। वह गांधी जो देश के लिए जिया करते थे या वह गांधी जो हिंदी में ठीक से गांधी भी नहीं लिख सकते। प्रदेश में नरवई जलाने में विदिशा नंबर वन देश में नरवाई जलाने के मामले में मध्य प्रदेश नंबर एक पर है। भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आइएआरआइ) के कन्सोर्टियम फॉर रिसर्च ऑन एग्रो-ईकोसिस्टम मानीटरिंग एंड माडलिंग फ्रॉम स्पेस (सीआरईएएमएस) के बुलेटिन से यह खुलासा हुआ है। नई दिल्ली स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के सीआरईएएमएस बुलेटिन के अनुसार मध्य प्रदेश में अभी तक गेहूं की पराली यानि नरवाई जलाने की 20422 से ज्यादा घटनाएं हो चुकी हैं। वहीं मप्र में नरवाई जलाने के मामले में विदिशा नंबर-1 पर है। 8 साल की बच्ची से रेप पत्थर से कुचलकर हत्या छतरपुर में 8 साल की बच्ची से रेप के बाद उसकी पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गई। आरोपी बच्ची को उसके घर से चॉकलेट दिलाने के बहाने ले गया। 600 मीटर दूर उससे दुष्कर्म किया। उसके कान भी चबा डाले। इसके बाद पत्थर से चेहरा कुचल दिया। इससे उसकी एक आंख फूट गई। घटना मंगलवार दोपहर 1.30 बजे की है। आरोपी बालकिशुन यादव है। उसे गिरफ्तार कर लिया है। बच्ची के पिता ने कहा कि उसकी वहीं मौत हो गई थी। हालांकि पुलिस ने बताया कि अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई। भोपाल में तलवार से केक काटकर मनाया बर्थडे भोपाल में कतिपय युवकों द्वारा किए गए हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। वीडियो में युवक सड़क पर गाड़ियां खड़ी कर तलवार से केक काटते और आतिशबाजी करते नजर आ रहे हैं। इस हंगामे के चलते सड़क पर जाम की स्थिति बन गई। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो के बारे में दावा किया जा रहा है कि यह एयरपोर्ट रोड का है। लेकिन पुलिस ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है। गांधी नगर पुलिस का कहना है कि यह वीडियो एयरपोर्ट इलाके का नहीं है और घटना की सही जानकारी जांच के बाद ही सामने आएगी।