PWD परिसर में खड़ी कार में अचानक लगी आग खरगोन में लोक निर्माण विभाग (PWD) परिसर में रात करीब 1 बजे खड़ी एक निजी कार में अचानक आग लग गई। कार के अगले हिस्से से आग की शुरुआत हुई। आग लगने के बाद पटाखों जैसी आवाजें सुनाई दीं। स्थानीय लोगों ने तुरंत नगरपालिका के दमकल विभाग को सूचना दी। दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। घटना के कारणों की जांच जारी है। प्रारंभिक जांच में आसपास के क्षेत्र में हो रहे शादी समारोह में की गई आतिशबाजी से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। स्विफ्ट कार (MP09एसी9678) नितिन जोशी के नाम पर पंजीकृत बताई गई है। मध्य प्रदेश से भी हिंदू भागेगा और महाराष्ट्र से भी हिंदू भागेगा वक्फ कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हिंसा फैल गई. हिंसा प्रभावित इलाकों में धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू है. वहीं इस घटना पर बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि कि हिंदू पलायन कर रहा है और इस प्रकार भागता रहेगा तो वो दिन दूर नहीं जब मध्य प्रदेश से भी हिंदू भागेगा और महाराष्ट्र से भी हिंदू भागेगा गुजरात से भी हिंदू भागेगा हिंदू डरा हुआ है और डराया जा रहा है. बुरहानपुर में बैलगाड़ी और बाइक से ग्रामीण ला रहे पानी बुरहानपुर के नेपानगर क्षेत्र के ग्राम सोनुद में पेयजल संकट गंभीर हो गया है। जलस्तर नीचे जाने से गांव में पानी की किल्लत होने लगी है। ग्रामीणों को मजबूरन गांव के पास स्थित नाले से बैलगाड़ी और बाइक पर पानी के ड्रम लाने पड़ रहे हैं। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि समस्या का समाधान नहीं किया गया तो मंगलवार को 500 से अधिक लोग जन सुनवाई में अपनी समस्या रखेंगे। पंचायत सचिव ने आश्वासन दिया है कि दो-तीन दिन में समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। होटल ने नहीं दी विदेशी नागरिकों की जानकारी FIR दर्ज दो विदेशी नागरिकों के फॉर्म-सी सब्मिट नहीं करने को लेकर जबलपुर में एक निजी होटल के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। जानकारी के अनुसार दोनों विदेशी नागरिक कनाड़ा की राजधानी टोरंटो से 1 जनवरी-2025 को जबलपुर आए थे। जबलपुर कलेक्टर के निर्देश पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने यह कार्रवाई की है। एएसपी का कहना है कि नियम अनुसार होटल संचालक को थाने में जानकारी देना थी। लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। इधर होटल प्रबंधन का कहना है कि बीते कई दिनों से सर्वर की परेशानी चल रही है। संबंधित विभाग को इसकी जानकारी भी दी गई थी। लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। सर्वर ठीक होने के बाद फॉर्म-सी सब्मिट कर दिया गया था। झाबुआ में कुएं में मिला सब इंस्पेक्टर का शव झाबुआ जिले के ग्राम सजेली में एक कुएं में सब इंस्पेक्टर का शव मिला है। एसआई नगीनलाल कटारा आलीराजपुर जिले के बोरी थाने में पदस्थ थे। वे झाबुआ जिले के मेघनगर थाना क्षेत्र के कटारा टोडी के रहने वाले थे। सजेली में उनका ससुराल है जहां उनकी मौत हुई। शव मिलने की सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कुएं से शव को निकलवाकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। ये साफ नहीं हो पाया है कि एसआई की मौत कैसे हुई। ठेकेदारों के बीच बवाल JCB से तोड़ी थार कार सागर जिले की एमआईजी कॉलोनी में दो ठेकेदारों महेश सिंह और राजेंद्र लोधी के समर्थकों के बीच जमकर विवाद हुआ। झगड़ा इतना बढ़ा कि एक पक्ष ने थार और दूसरी गाड़ियों में JCB से तोड़फोड़ की। इलाके में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात संभाले और क्षतिग्रस्त वाहनों को थाने ले जाया गया। बच्ची से रेप मामले में रेडक्लिफ स्कूल की मान्यता रद्द भोपाल में तीन साल की बच्ची से रेप के मामले में प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है. रेडक्लिफ स्कूल की मान्यता सत्र 2025-26 से रद्द कर दी गई है. अब स्कूल के छात्र अपने खर्चे पर सरकारी या प्राइवेट स्कूलों में दाखिला ले सकेंगे. यह फैसला कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह द्वारा आदेश जारी कर लिया गया है एमपी में तपिश तेज...20 शहरों में पारा 40° पार मध्यप्रदेश में सूरज की तपिश तेज हो गई है। इससे गर्मी का असर भी बढ़ा है। गुरुवार को शाजापुर-सीहोर जिले में जहां बारिश हुई। वहीं भोपाल इंदौर ग्वालियर उज्जैन समेत प्रदेश के 20 शहरों में दिन का तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया। इस गर्मी के सीजन में पहली बार इतने शहर तपे हैं। कई शहरों में तो पारा 3 डिग्री या इससे ज्यादा बढ़ गया।