Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
14-Apr-2025

बालाघाट. जिला मुख्यालय सहित तहसील व ग्रामीण अंचलों में भारत रत्न डॉ. बाबा साहब आम्बेडकर की १३४ वीं जयंती धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ उत्साहपूर्वक मनाई गई। शहर मुख्यालय स्थित आम्बेडकर चौक में सुबह बाबा साहेब के अनुयायियों ने एकत्रित होकर बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पूजा वंदना की गई। तत्पश्चात शहर में भव्य रैली निकाली गई। जो डीजे व बैण्ड की धुनों के साथ जय भीम के जयघोष करते हुये गोंदिया रोड से हनुमान चौक महावीर चौक राजघाट चौक होते हुये कालीपुतली चौक से आम्बेडकर चौक पहुंच संपन्न हुई। रैली में बाबा साहेब के अनुयायी भीम गीतों पर जमकर थिरकते हुये जय भीम के जयघोष करते हुये काफी उत्साह व प्रसन्न दिखाई दे रहे थे। रैली का जगह-जगह विभिन्न संगठनों द्वारा स्वागत किया गया। इस दौरान शीतल पेय शरबत व फल भी वितरण किया गया। रैली में बड़ी संख्या में महिला पुरूष व युवा वर्ग शामिल रहे। रैली के बाद मंचीय कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। बालाघाट. जिले के बहेला थाना पुलिस ने मवेशियों की तस्करी के मामले में दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में शैलेष उईके निवासी चिचटोला जिला गोंदिया महाराष्ट्र राज्य और नरेश मरकाम निवासी वसनपुर जिला खैरागढ़ छत्तीगढ़ शामिल है। आरोपियों के कब्जे से 1 लाख रुपए से अधिक मूल्य के 19 मवेशियों को बरामद किया है। बहेला थाना पुलिस ने बताया कि 13 अप्रैल की शाम को टिमकीटोला जंगल के रास्ते महाराष्ट्र राज्य की ओर मवेशियों की तस्करी किए जाने की सूचना मुखबिर से मिली थी। सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए 2 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया है। उत्तर सामान्य वन मंडल बालाघाट के उत्तर सामान्य वन परिक्षेत्र लामता में आये दिन एक ना एक भ्रष्टाचार के मामले उजागर होते जा रहें हैं या कहें कि इस रेंज में पदस्थ अधिकारी अपने पद का दुरूपयोग करते हुए कागजों में कार्य करने का महारत हासिल किये हुए हैं। अब इन अधिकारियों ने तो कागज में ही प्लांटेशन करने की सोच ली यहीं नहीं इन अधिकारियों ने प्रशिक्षु वन परिक्षेत्र अधिकारी को तक नहीं छोड़ा अब वह भी इस भ्रष्टाचार की लपेट में आ गये हैं। फिलहाल तो डीएफओं ने डिप्टी रेंजर व सहायक डिप्टी रेंजर को तत्काल निलंबित करते हुए जांच शुरू कर दी गई हैं।जानकारी अनुसार उत्तर सामान्य वन परिक्षेत्र लामता के वृत्त लामता भाग एक के घुनाड़ी बीट क्रक्ष क्रमांक 1277 में वित्तीय वर्ष 2024-25 में कैम्पा मद से स्वीकृत वन विहीन पहाडी में वृक्षारोपण हेतु चयनित रकबा 30 हेक्टीयर प्रचलित क्षेत्र तैयार किया जाना था कौमी एकता की मिसाल मनकाटेकरी दरगाह में प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी 16 अप्रैल को मनाया जाने वाला एक दिवसीय सालाना उर्स कल बुधवार 16 अप्रैल को पारंपरिक रीति-रिवाजों और धार्मिक मान्यताओं के साथ मनाया जाएगा। मनका टेकरी उर्स मुबारक के मौके पर प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी सिविल लाइन स्थित हजरत सैयद् शाह बाबा की मजार और बसस्टैंड से श्रद्धालुओं द्वारा एक शाही संदल निकाला जाएगा।जो मुख्य मार्ग का ग्रस्त करता हुआ मनका टेकरी दरगाह शरीफ पहुंचेगा जहां अकीदतमंदो द्वारा मजार शरीफ में फूल व चादर पेश कर फातेहा पढ़ी जाएगी।साथ ही दरगाह शरीफ में देश की सुख समृद्धि आपसी भाईचारे और अमनो अमान की दुआएं मांगी जाएगी।वही दिन रात लंगर कव्ववली सहित अन्य कार्यक्रमों के आयोजन कर उर्स मुबारक का समापन किया जाएगा