Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
10-Apr-2025

फर्जी आईएएस बनकर युवक से ठगे 3 लाख रुपए नौकरी का लालच देकर पुणे की महिला ने देवास के युवक से तीन लाख रुपए ठग लिए। युवक की शिकायत के बाद पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है। उसने अपने-आप को ट्रेनी आईएएस अधिकारी बताया था। विक्रम मार्ग देवास निवासी पीड़ित राहुल सिसोदिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि स्नेहा नाम की एक महिला ने सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा देकर तीन लाख रुपए कैनरा बैंक जिमखाना शाखा पुणे के खाते में ट्रांसफर करवा लिए। काफी दिन तक युवक की नौकरी नहीं लगी तो उसने रुपए वापस मांगे। महिला ने न तो नौकरी लगवाई और न ही रुपए दिए। औद्योगिक थाना के टीआई शशिकांत चौरसिया ने बताया कि स्नेहा सरताजे उम्र 36 को गिरफ्तार किया है। वह देवास की सनसिटी कॉलोनी में रहती थी। जबलपुर में 6 छात्राओं से प्रोफेसर ने की ‘गंदी बात जबलपुर के एक काॅलेज प्रोफेसर पर छात्रा से अश्लील बात करने के आरोप लगे हैं। बीए सेकेंड ईयर की छात्रा का कहना है कि प्रोफेसर अब्दुल करीम खान ने एक प्रोजेक्ट के नाम पर मोबाइल नंबर लिया था। ​​​​फिर उन्होंने ​​​व्हाट्सएप मैसेज भेजना शुरू कर दिया। कुछ दिन तो मैसेज सामान्य थे लेकिन बाद में प्रोफेसर ने अश्लील मैसेज भेजना शुरू कर दिया। पीड़ित छात्रा के साथ खमरिया थाने पहुंचे और प्रोफेसर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई। जहां देर रात पुलिस ने प्रोफेसर को गिरफ्तार कर उसे छोड़ दिया है। इधर बुधवार को प्रोफेसर अब्दुल करीम खान काॅलेज नहीं आए। लुटेरों के मोबाइल में मिले 20 वकीलों के नंबर-फोटो ग्वालियर में सीएसपी के वाहन चालक नरेंद्र कुमार पालिया से लूट करने के बाद उसे कार के बोनट पर एक किलोमीटर तक लटकाकर गाड़ी दौड़ाने वाले बदमाश प्रोफेशनल क्रिमिनल हैं। पकड़े गए दोनों बदमाशों को बुधवार को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया है जहां से 3 दिन की पुलिस रिमांड पर ले लिया है। दोनों आरोपी बेहद शातिर हैं। वह बार-बार पुलिस को अपनी कहानी में उलझा रहे हैं। कभी अपने दोनों फरार साथियों के नाम हिंदू बताते हैं तो कभी मुस्लिम। इतना ही नहीं जब उनके मोबाइल को पुलिस ने खंगाला तो उनके डेटा में प्रयागराज से लेकर दिल्ली तक के 20 शहरों के वकीलों के नंबर और फोटो मिले हैं। उज्जैन-ग्वालियर संभाग में आज हीट वेव चलेगी प्रदेश में हीट वेव यानी लू और तेज गर्मी के बीच ओले गिर रहे हैं जबकि बारिश-आंधी भी चल रही है। बुधवार को छिंदवाड़ा-पांढुर्णा में तेज बारिश हुई और ओले गिरे। हवा इतनी तेज चली कि कुछ पेड़ गिर गए। ऐसा ही मौसम गुरुवार को भी बना रहेगा। मौसम विभाग ने आज उज्जैन-ग्वालियर संभाग में लू चलने का अलर्ट जारी किया है जबकि 17 जिलों में बारिश होने की संभावना है। इंदौर में 108 युवाओं ने खींचा भगवान महावीर का रथ मध्यप्रदेश में गुरुवार को महावीर जयंती का पर्व धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। इंदौर सहित प्रदेश के तमाम बड़े शहरों और जैन तीर्थ स्थलों पर शोभायात्राएं निकाली जा रही हैं। प्रदेश के पांच बड़े जैन तीर्थ स्थलों पर धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए जा रहे हैं। सभी शहरों में दिगंबर और श्वेतांबर समाज ने अलग-अलग रथयात्रा निकाली हैं। एक महिला ने एक साथ 4 बच्चों को जन्म दिया राजधानी भोपाल से एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने एक साथ 4 बच्चों को जन्म दिया है. इन नवजात शिशुओं में दो बेटे और दो बेटियां शामिल हैं और सभी बच्चे और उनकी मां स्वस्थ हैं.