रुड़की में बहुप्रतीक्षित सोलानी पुल के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। केंद्र सरकार ने सीआरएफ के तहत लगभग 38 करोड़ रुपए का बजट पुल के निर्माण के लिए स्वीकृत कर दिया है। रूड़की नगरवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। बहुप्रतीक्षित सोलानी नदी पर अब नए पुल का निर्माण शुरू हो जायेगा। केंद्र सरकार से पुल के लिए अड़तीस करोड़ रुपए का बजट पास हुआ है। आज विधायक प्रदीप बत्रा और लोक निर्माण विभाग अधिकारियों ने पुल का निरीक्षण किया। आपको बता दें कि दिल्ली हरिद्वार हाईवे पर बने सोलानी नदी के पुल को करीब दो वर्ष पूर्व भारी वाहनों के लिए प्रतिबंधित किया था। वहीं इसके कारण स्कूल एवं रोडवेज की बसों को काफी घूमकर सफर तय करना पड़ता था। वहीं इस पुल के निर्माण की मांग लोगों द्वारा उठाई जा रही थी। अब इस पुल निर्माण को केंद्र से हरी झंडी मिल गई है। उत्तराखंड में महिला अत्याचार और दुष्कर्म को लेकर महिला कांग्रेस कल मुख्यमंत्री आवास कूच करेगी महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला के नेतृत्व में यह प्रदर्शन होगा और लगभग 400 महिलाएं इसमें शामिल होंगी सरकार की नाकामी की वजह से प्रदेश में महिला दुष्कर्म अत्याचार और बलात्कार की घटनाएं बढ़ रही है महिलाओं को आरक्षण भी राज्य में कम दिया गया है अपराधियों में पुलिस का खौफ बिल्कुल नहीं है आज प्रदेश भर में महिलाएं बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है महिलाओं के साथ उत्पीड़न के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं लेकिन सरकार इन घटनाओं को रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। धामी सरकार के 3 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में भाजपा जन जन तक उपलब्धियों को पहुंचा रही है। जिला मुख्यालय और विधानसभा कार्यक्रमों के बाद अब विकासखंड स्तर के कार्यक्रम होने जा रहे हैं। जिसको लेकर भाजपा में एक बैठक आयोजित की गई। जिसको लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता ज्योति प्रसाद गैरोला ने कहा कि ये तीन साल सेवा सुशासन और विकास के तीन साल रहे हैं। जिसमें प्रथम चरण के कार्यक्रमों की सफलता के बाद अब विकासखंड स्तर पर कार्यक्रम किए जाएंगे जिसको लेकर आज बैठक आयोजित की गई। उन्होंने बताया कि कार्यक्रमों में विकासखंडवार स्वास्थ्य और बहुउद्देशीय शिविरों का आयोजन किया जाएगा जिसको सफल बनाने को लेकर अधिक से जनसहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। राजधानी देहरादून का महत्वपूर्ण क्षेत्र कारगी इस क्षेत्र के लोग लंबे समय से कूड़े की दुर्गंध से जूझ रहे हैं और इसकी वजह है यहां कूड़ा डंपिंग जोन बनाया जाना यहां हर रोज कई टन कूड़ा डाला जाता है और फिर यहां से प्लांट में भेजा जाता है यही वजह है कि यहां के लोग सालों से कूड़े की दुर्गंध में जीने को मजबूर हैं। कूड़े की दुर्गंध से जहां लोगों का जीना मुश्किल बना हुआ है वहीं अब देवभूमि जनविकास समिति ने कूड़े को हटाने की मांग को व्यापक स्तर पर उठाने की तैयारी शुरू कर ली है। समिति का कहना है कि यदि यहां पर कूड़ा डालना बंद नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। उत्तराखंड सरकार द्वारा पूरे प्रदेश भर में अवैध मदरसों पर की जा रही कार्यवाही पर संतो ने धामी सरकार का समर्थन करते हुए कहा है कि प्रदेश सरकार को यह मुहिम ओर सख्ताई के साथ कि जानी चाहिए साथ ही चेताया कि इसका हाल पहले शुरू हुई वैरिफिकेशन ड्राइव की मुहिम की तरह नही होना चाहिए जिसको बीच मे ही छोड़ दिया गया शाम्भवी आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी आनंद स्वरूप ने कहा कि उत्तराखंड सरकार द्वारा शुरू की गई यह मुहिम बहूत ही सराहनीय है क्योंकि ये अवैध मदरसे ही आतंकवाद की जननी है रही बात विपक्ष ओर खास तौर पर कांग्रेस की तो वे आज इस्लामिक पार्टी बन गई है ओर उनके वरिष्ठ ने हरीश रावत की तो उनका खुद का पैर तो कब्र में है और वे मुस्लिम तुष्टिकरण के कारण प्रदेश के भविष्य की भयावय स्तिथि को नही समझ रहे है प्रदेश सरकार की यह अवैध मदरसों पर की जा रही कार्यवाही काबिलेतारीफ है।