सांसदों की सैलरी 24% बढ़ी हर सांसद को अब ₹1.24 लाख मिलेंगे सरकार ने सांसदों की सैलरी में 24% का इजाफा कर दिया है। सोमवार को संसदीय कार्य मंत्रालय ने इसकी अधिसूचना जारी की। इसके मुताबिक मौजूदा सांसदों को अब 1.24 लाख रुपए प्रति माह मिलेगा। पहले उन्हें 1 लाख रुपए प्रति माह मिलते थे। यह बढ़ोतरी कॉस्ट इन्फ्लेशन इंडेक्स (लागत मुद्रास्फीति सूचकांक) के आधार पर की गई है। बढ़ी हुई सैलरी 1 अप्रैल 2023 से लागू होगी। इससे पहले मोदी सरकार ने 2018 में सांसदों के वेतन और भत्तों की हर पांच साल में समीक्षा का नियम बनाया था। यह समीक्षा महंगाई दर पर आधारित होती है। कॉमेडियन कुणाल बोले- माफी नहीं मांगूंगा महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर बनाए पैरोडी सॉन्ग विवाद पर कॉमेडियन कुणाल कामरा का पहला रिएक्शन आया। कुणाल ने सोमवार देर रात सोशल मीडिया पर स्टेटमेंट जारी किया। कुणाल ने कहा कि वह माफी नहीं मांगेंगे। मैंने जो कहा वह बिल्कुल वही है। यह कुछ ऐसा है जो अजित पवार (फर्स्ट डिप्टी सीएम) ने एकनाथ शिंदे (सेकेंड डिप्टी सीएम) के बारे में कहा था। कामरा ने आगे कहा- मैं इस भीड़ से नहीं डरता और मैं अपने बिस्तर के नीचे छिपकर इस घटना के शांत होने का इंतजार नहीं करूंगा। दरअसल 23 मार्च को कामरा का एक वीडियो सामने आया था जिसमें वे एक पैरोडी सॉन्ग गा रहे हैं। इसकी पहली लाइन ठाणे की रिक्शा चेहरे पर दाढ़ी आंखों पर चश्मा हाय... है। जिस पर विवाद हुआ। राइफल मैगजीन-बुलेटप्रूफ जैकेट बरामद जम्मू के कठुआ में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास हीरानगर सेक्टर में छिपे आतंकी भाग निकले। सर्चिंग के दौरान सुरक्षाबलों को उनका ठिकाना मिला। वहां से चार एम-4 राइफल मैगजीन 4 आईडी पैक बुलेटप्रूफ जैकेट कई जोड़ी जूते स्लीपिंग बैग और ट्रैक सूट बरामद हुए थे। अधिकारियों के मुताबिक आतंकियों की तलाश में सेना पुलिस और अन्य सुरक्षाबलों के साथ NSG भी शामिल है। आतंकियों ने ठिकाना बदला है तलाश जारी है। पूरा इलाका घेरा हुआ है। डिप्टी CM के बयान पर संसद में हंगामे के आसार संसद में बजट सत्र के दूसरे फेज का आज 10वां दिन है। लोकसभा और राज्यसभा में आज मुस्लिम आरक्षण को लेकर कर्नाटक के डिप्टी CM डीके शिवकुमार के बयान पर फिर से हंगामा हो सकता है। सोमवार को राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने यह मुद्दा उठाया था। उन्होंने कहा- कांग्रेस ने बाबासाहेब अंबेडकर के संविधान का अपमान किया है। शिमला में लैंडिंग के दौरान इमरजेंसी ब्रेक से रुका प्लेन हिमाचल प्रदेश के शिमला में जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट पर सोमवार सुबह एलायंस एयर की फ्लाइट 9I821 (ATR प्लेन) की इमरजेंसी लैंडिंग हुई। घटना के दौरान प्लेन में 42 पैसेंजर और 2 क्रू समेत 44 लोग सवार थे। प्लेन में हिमाचल के डिप्टी CM मुकेश अग्निहोत्री और DGP डॉ. अतुल वर्मा भी सवार थे। दोनों दिल्ली से शिमला लौट रहे थे। अधिकारियों ने बताया- दिल्ली से शिमला के बीच चलने वाली डोमेस्टिक फ्लाइट की लैंडिंग के दौरान टेक्निकल प्रॉब्लम हुई। इसके कारण रनवे पर प्लेन की स्पीड नहीं हुई पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर प्लेन रोका। विनय गौड़ा और रजत किशन आर्म्स एक्ट केस में अरेस्ट कन्नड़ एक्टर विनय गौड़ा और रजत किशन को पुलिस ने आर्म्स एक्ट केस में सोमवार को अरेस्ट किया। विनय गौड़ा और रजत किशन दोनों के खिलाफ एक शिकायत दर्ज की गई थी जिसमें उन्हें एक वीडियो में कथित तौर पर एक कुल्हाड़ी दिखाते हुए देखा जा सकता था। जिसके बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ कार्रवाई की। तापमान 41 डिग्री पारा 2 दिन बाद बारिश की संभावना राजस्थान के बाड़मेर में सोमवार को तापमान 41 डिग्री के पार पहुंच गया। मार्च महीने में ही राज्य के कई जिलों में लू के थपेड़े चल रहे हैं। जोधपुर जैसलमेर बाड़मेर सहित तमाम जिलों में जून जैसी गर्मी महसूस हो रही है। हालांकि दो दिन बाद मौसम में बदलाव होने का अनुमान है। 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी और आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है। अमेरिका ने एक दिन में बेचे 1000 गोल्ड कार्ड राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का गोल्ड कार्ड वीजा प्रोग्राम आधिकारिक तौर पर लॉन्च होने से पहले ही सुपर हिट हो चुका है। अमेरिका के कॉमर्शियल सेक्रेटरी हॉर्वड लुटनिक ने सोमवार को दावा किया कि उन्होंने एक दिन में ही 1000 गोल्ड कार्ड बेच दिए हैं। एक गोल्ड कार्ड की कीमत 5 मिलियन डॉलर (44 करोड़ भारतीय रुपए) है। यानी कि एक दिन में ही 44 हजार करोड़ रुपए के गोल्ड कार्ड बेच दिए गए हैं।हॉवर्ड ने कहा कि लोग गोल्ड कार्ड लेने के लिए लाइन में लगे हुए हैं। हालांकि यह प्रोग्राम आधिकारिक तौर पर करीब दो हफ्ते बाद शुरू होगा। इलॉन मस्क अभी इसके लिए सॉफ्टवेयर बना रहे हैं। साउथ अफ्रीका में एयर शो के दौरान प्लेन क्रैश साउथ अफ्रीका के सलदान्हा शहर में वेस्ट कोस्ट एयर शो के दौरान प्लेन क्रैश होने से पायलट की मौत हो गई। शनिवार को हुए इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो फुटेज में एयर शो के दौरान क्रैश होने से पहले प्लेन आसमान में गोता खाते नजर आता है। शो के आयोजकों ने पायलट का नाम जेम्स ओकॉनेल बताया।