सुप्रीम कोर्ट के रवैये पर उपराष्ट्रपति नाराज बोले- अदालतें राष्ट्रपति को आदेश नहीं दे सकतीं उपराष्ट्रपति बोले जज सुपर संसद की तरह काम कर रहे उपराष्ट्रपति बोले- अदालतें राष्ट्रपति को आदेश नहीं दे सकतीं उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट की उस सलाह पर आपत्ति जताई जिसमें उसने राष्ट्रपति और राज्यपालों को बिलों को मंजूरी देने की समय सीमा तय की थी। धनखड़ ने कहा कि अदालतें राष्ट्रपति को आदेश नहीं दे सकतीं। उन्होंने कहा कि संविधान का अनुच्छेद 142 के तहत कोर्ट को मिला विशेष अधिकार लोकतांत्रिक शक्तियों के खिलाफ 24x7 उपलब्ध न्यूक्लियर मिसाइल बन गया है। जज सुपर पार्लियामेंट की तरह काम कर रहे हैं। दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने 8 अप्रैल को तमिलनाडु गवर्नर Vs राज्य सरकार के केस में गवर्नर के अधिकार की ‘सीमा’ तय कर दी थी। वक्फ कानून ओवैसी सहित 5 की याचिका पर सुनवाई होगी सुप्रीम कोर्ट ने वक्फ (संशोधन) अधिनियम 2025 के खिलाफ दायर याचिकाओं को लेकर एक अहम निर्देश जारी किया। कोर्ट ने कहा है कि अब इस मामले में सिर्फ 5 याचिकाओं पर ही सुनवाई की जाएगी जबकि बाकी करीब 65 याचिकाओं को हस्तक्षेप या पक्षकार याचिकाओं के रूप में जोड़ा जाएगा। इन 5 याचिकाओं में हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी की याचिका भी शामिल है। वहीं कोर्ट ने केंद्र सरकार को जवाब दाखिल करने के लिए 7 दिन का वक्त दिया है। सरकार के जवाब के बाद याचिकाकर्ताओं को 5 दिन में जवाब देना होगा। अगली सुनवाई 5 मई को दोपहर 2 बजे होगी। नायडू को मिला वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम का ग्लोबल ऑनर मोदी कैबिनेट के सबसे युवा मंत्री राम मोहन नायडू को वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) की ओर से यंग ग्लोबल लीडर 2025 चुना गया है। यह सम्मान दुनिया भर के 40 वर्ष से कम उम्र के प्रभावशाली बदलाव लाने वालों को दिया जाता है। नायडू इस साल चुने गए 50 देशों के 116 वैश्विक नेताओं में शामिल हैं। खास बात यह है कि वह भारत के 7 प्रतिनिधियों में से एक हैं जिनमें टेक उद्यमी से लेकर मानवाधिकार कार्यकर्ता तक शामिल हैं। महाराष्ट्र CM को नोटिस भेजा 8 मई तक जवाब मांगा बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर बेंच ने गुरुवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को समन जारी किया है। कोर्ट ने 8 मई तक जवाब देने के लिए कहा है। कांग्रेस के प्रफुल्ल विनोद राव की याचिका पर यह समन जारी किया है। प्रफुल्ल 2024 का विधानसभा चुनाव नागपुर साउथ वेस्ट सीट से फडणवीस से 39710 वोटों से हार गए थे। जनवरी में दायर याचिका में प्रफुल्ल ने चुनाव प्रक्रिया में गड़बड़ी का आरोप लगाकर फडणवीस की जीत को अवैध घोषित करने की मांग की है। आंध्र प्रदेश SC आरक्षण में आरक्षण देगा अध्यादेश जारी आंध्र प्रदेश ने गुरुवार को अनुसूचित जातियों (SC) आरक्षण के भीतर आरक्षण देने के लिए अध्यादेश जारी किया। राज्य में कुल 59 SC जातियों को 15% आरक्षण मिलता है। पिछले साल सुप्रीम कोर्ट ने राज्यों को SC और अनुसूचित जनजातियों (ST) कोटे में कोटा देने की अनुमति दी थी। चाय पीते हुए वीडियो बनाना महंगा पड़ गया बेंगलुरु के मगड़ी रोड पर एक युवक को बीच सड़क पर कुर्सी लगाकर चाय पीते हुए वीडियो बनाना महंगा पड़ गया। पुलिस ने सार्वजनिक सुरक्षा को खतरे में डालने के आरोप में युवक को गिरफ्तार कर लिया। बेंगलुरु पुलिस ने सोशल मीडिया पर सख्त संदेश देते हुए लिखा- टी टाइम को ट्रैफिक लाइन पर ले जाना जुर्म है शोहरत नहीं! चुनाव आयोग AI के इस्तेमाल पर गाइडलाइन बना रहा चुनाव प्रचार के लिए कंटेंट तैयार करने में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की भूमिका तेजी से बढ़ रही है। इसे देखते हुए चुनाव आयोग इसके दुरुपयोग पर रोक लगाने और बेहतर इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए गाइडलाइंस बना रहा है। इसकी झलक बिहार विधानसभा चुनाव में दिख सकती है। सूत्रों ने बताया कि राजनीतिक दलों मीडिया और सोशल मीडिया के लिए जनरेटिव AI संबंधी कंटेंट के बारे में बताना होगा। UP में बिजली-बारिश से 13 की मौत भीषण गर्मी के बाद यूपी-बिहार समेत उत्तर भारत के राज्यों में गुरुवार को भारी बारिश और बिजली-आंधी का कहर देखने को मिला। यूपी में बीते 24 घंटे में 13 लोगों की मौत हो गई है। बिजली-आंधी से अयोध्या में 6 बाराबंकी में 5 अमेठी और बस्ती में 1-1 व्यक्ति की मौत हुई है। आज यूपी के 37 जिलों में बारिश का अलर्ट है। गुरुवार को 15 साल बाद विदेश सचिव स्तर की बातचीत बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच गुरुवार को 15 साल बाद विदेश सचिव स्तर की बातचीत हुई। इस दौरान बांग्लादेश ने कई अनसुलझे मुद्दे उठाए। बांग्लादेशी विदेश सचिव मोहम्मद जशीम उद्दीन ने पाकिस्तान से 1971 के अत्याचारों के लिए औपचारिक माफी की मांग की। बांग्लादेश ने कहा कि 1971 में जब दोनों देश एक ही थे पाकिस्तान तब की संयुक्त संपत्ति से बांग्लादेश के हिस्से के 4.3 अरब डॉलर (36 हजार करोड़ रु. या 52 हजार करोड़ टका) का भुगतान करे। इसके साथ 1970 में आए चक्रवात के वक्त बांग्लादेश (तत्कालीन पूर्वी पाकिस्तान) की मदद के लिए मिले 200 मिलियन डॉलर (करीब 2400 करोड़ टका) का भी भुगतान करे। अमेरिकी नागरिक ने चाकू दिखाकर प्लेन हाईजैक किया बेलीज में गुरुवार को एक अमेरिकी नागरिक अकिनिएला सावा टेलर ने ट्रोपिक एयर बेलीज के एक छोटे प्लेन को चाकू की नोक पर हाईजैक कर लिया। प्लेन में कुल 14 यात्री सवार थे जिनमें दो अमेरिकी नागरिक भी शामिल थे। टेलर ने विमान को देश से बाहर ले जाने और अतिरिक्त ईंधन की मांग की। हाईजैक के दौरान एक लाइसेंसी हथियारधारी यात्री ने टेलर को गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। प्लेन हवा में ईंधन खत्म होने के कगार पर था लेकिन पायलट की बहादुरी से सुरक्षित लैंडिंग हुई। तीन बेलीजी यात्री चाकू के हमले में घायल हो गए।