Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
22-Mar-2025

राजपुर रोड स्थित सालों पुरानी प्रतिष्ठित एलोरा बेकरी में देर रात अचानक भीषण आग लग गई।जिसकी सूचना फायर ब्रिगेड व बेकरी मालिक को दी गई। मौके पर पहुंची फायर टीम ने जब बेकरी का दरवाजा खोला तो एकदम से धुंए का गुबार बाहर निकला। करीब दो बजे तक फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में जुटी रही इसके बाद फिर सुबह सूचना मिली कि बेकरी से धुंआ निकल रहा है इसके बाद फायर बिग्रेड की टीम दोबारा मौके पर पहुंची । भीषण आग की घटना से बेकरी में रखा लगभग सारा सामान जलकर ख़ाक हो गया । फिलहाल बेकरी में आग के लगने का स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है ।पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। उत्तराखंड में चार धाम यात्रा शुरू होने से पहले चार धाम होटल एसोसिएशन ने यात्रा के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पर सवाल खड़े करते हुए बीते दिन को पर्यटन सचिव से उत्तराखंड सचिवालय में मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने चार धाम यात्रा के दौरान सीमित संख्या की बाध्यता को समाप्त करने की मांग की। अपनी ज्ञापन में चार धाम होटल एसोसिएशन ने लिखा कि चार धाम यात्रा में हर दिन यात्रियों की संख्या सीमित करने से श्रद्धालुओं को असुविधा होती है और इससे स्थानीय होटल धर्मशालाओं और अन्य व्यवसाययों पर भी नकारात्मक असर पड़ता है उन्होंने कहा कि चार धाम यात्रा के दौरान अर्थव्यवस्था को प्रतिकूल प्रभाव न पड़े इसके लिए इस पर विचार किया जाना चाहिए। प्रदेश में एक ओर धामी सरकार के तीन साल के कार्यकाल पूरे होने पर भाजपा अपनी उपलब्धियां गिना रही हैं वही कांग्रेस द्वारा लगातार भाजपा के मंत्रियों को घेरने को लेकर भी पलटवार करती दिख रही है। इस संबंध में भाजपा के राजपुर से विधायक खजान दास ने प्रेस वार्ता करी। उन्होंने कहा कि राज्य में धामी सरकार के तीन वर्ष उपलब्धि भरे रहे वही अनुशासन की दृष्टि से भी मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने इस्तीफा दिया। लेकिन कांग्रेस इस मुद्दे को उठाकर पहाड़-मैदान करना चाहती है जबकि उनके विधायकों के द्वारा भी अपशब्द कहे जाने पर कांग्रेस द्वारा कोई अनुशासनात्मक कार्रवाई नहीं की गई। लिव इन रिलेशनशिप पर उत्तराखण्ड में पहली फिल्म बनने जा रही है आज मसूरी में ‘लिव इन यूके’ नाम की फिल्म का मुहूर्त शार्ट फिल्माया गया l आज यहाॅ झड़ीपानी टोल में फिल्म के मूहूर्त के साथ ही फिल्म के नायक नायिका पर सीन फिल्माया गया फिल्म में उत्तराखण्ड फिल्म इंडस्ट्री के वरिष्ठ कलाकार राजेश नौगांई बिनीता नेगी वसंन्त घिल्डियाल आदिति चैहान राम रवि समेत अनेक प्रतिष्ठित कलाकार काम कर रहे हैं फिल्म सिनेमैटाग्राफी वरिष्ठ कैमरामैन नागेन्द्र प्रसाद कर रहे हैं और एसोसिएट्स डायरेक्टर दीपक रावत हैं फिल्म की शूटिंग देहरादून मसूरी टिहरी आदि क्षेत्रों में होगी l मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दूसरे कार्यकाल के 3 वर्ष पूरे होने जा रहे हैं ऐसे में मुख्यमंत्री ने मुख्य सेवक सदन में मीडिया को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने 3 वर्षों के दौरान उत्तराखंड की विकास यात्रा व सरकार के निर्णय को सामने रखा। इस दौरान मुख्यमंत्री ने जहां बीते तीन वर्षों में चुनौतियों की बात कही वहीं उन चुनौतियों के दौरान सरकार के कड़े फैसले का भी जिक्र किया। मुख्यमंत्री ने यूसीसी भू कानून सख्त नकल रोधी कानून व दंगा विरोधी कानून को राज्य की समस्याओं के समाधान के रुप में बताया साथ ही आने वाले वर्षों में केंद्र की सहायता से राज्य के विकास यात्रा की बात भी कही। 1 अप्रैल से शुरू हो रहे फायर सीजन को लेकर वन विभाग द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर दी गई है साथ ही ग्रामीणों के साथ मिलकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है और वन संपदा को कम से कम नुकसान हो इसके लिए हर संभव प्रयास किया जा रहे हैं मसूरी वन प्रभाग द्वारा वन अग्नि को रोकने के लिए 43 क्रू स्टेशन बनाए गए हैं जहां पर 200 से अधिक फायर वॉचेस जंगलों में लगने वाली आज की घटनाओं पर नजर बनाए रखेंगे l मसूरी वन विभाग के प्रभागीय वनाधिकारी अमित कंवर ने बताया कि 1 अप्रैल से 15 जून तक फायर सीजन रहता है और वन विभाग द्वारा हर वर्ष आज की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए ग्रामीणों के साथ ही वन पंचायत महिला मंगल दल युवक मंगल दल के साथ जागरूकता अभियान चलाया जाता है उन्होंने बताया कि यदि कोई जंगलों में आग लगाते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ संगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा